Thursday, 13 June 2013

भारत का भूगोल – भारत के पठार (Plateaus of India)


deccan_plateau
1) पठार (Plateau) का अर्थ क्या होता है? – पठार वे ऊँची स्थलाकृतियाँ होती हैं, जो पर्वतों की तरह से ऊँची तो होती हैं पर जिन का शीर्ष समतल होता है। पठारों के शीर्ष पर्वतों की तरह चोंचदार न होकर समतल या ऊबड़-खाबड़ होते हैं
2) भारत के तीन सर्वप्रमुख पठार कौन से है? –
  • A) मालवा का पठार (पश्चिम भारत में स्थित)  
  • B) दक्कन का पठार (भारत के अधिकांश दक्षिणी प्रायद्वीप में स्थित)  
  • C) छोटा नागपुर का पठार
3) मालवा के पठार की अवस्थिति क्या है? – यह पठार मुख्यत: भारत के तीन राज्यों – राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में फैला है
4) भारत की कौन सी प्रमुख नदी मालवा के पठार और दक्कन के पठार के बीच में बहती है? – नर्मदा
5) कौन सी प्रमुख पर्वत श्रॄंखला मालवा के पठार के लगभग उत्तर-पश्चिम में स्थित है? – अरावली पर्वतमाला
6) कौन सा पठार मालवा के पठार के पूर्व में स्थित है? – छोटा नागपुर का पठार (छोटा नागपुर का पठार भारत के चार राज्यों में फैला हुआ है, जो हैं – झारखण्ड, छत्तीसगढ़, ओडीशा (उड़ीसा) और पश्चिम बंगाल)
7) भारत का कौन सा पठार खनिज पदार्थों और अयस्कों के लिए प्रसिद्ध है? – छोटा नागपुर का पठार
8) भारत का सबसे विस्तृत (बड़ा) पठार कौन सा है? – दक्कन का पठार – Deccan Plateau (जो भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप के अधिकांश हिस्से में फैला हुआ है)
9) दक्कन के पठार का विशेषीकृत आकार कैसा है? – त्रिकोणाकार
10) भारत की सबसी पुराने आग्नेय (Igneous) श्रेणी की शिलाएं और पत्थर कहाँ पाईं जाती हैं? – दक्कन के पठार में स्थित आग्नेय शैलों से बने पठारी क्षेत्र में जिसे दक्कन ट्रेप (Deccan Trap) कहा जाता है

No comments:

Post a Comment