1 फरवरी
1) केन्द्रीय कैबिनेट ने 31 जनवरी 2013 को लोकपाल विधेयक को अपनी मंजूरी प्रदान की है लेकिन इसमें अपनी तरफ से काफी संशोधन भी किए हैं। इस संशोधित प्रस्ताव में लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति बनाए जाने की बात भी कही गई है। इस लोकपाल चयन समिति को कितने सदस्यीय रखने की बात कही गई है? – नौ सदस्यीय (इस समिति में अन्य सदस्यों के अलावा प्रधानमंत्री, लोक सभा में विपक्ष के नेता, लोकसभा अध्यक्ष, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और इन सबके द्वारा सुझाया गया और फिर राष्ट्रपति द्वारा नामित एक विधि मामलों के जानकार को सदस्य के रूप में शामिल करने की बात कही गई है)
2) भारत के किस राज्य में हाल ही में अभी तक की अपने प्रकार की पहली स्वास्थ्य जनगणना आयोजित कर राज्य में कैंसर से ग्रसित लोगों की संख्या का आकलन किया गया? – पंजाब (भारत में कैंसर के मरीजों के मामले पंजाब कुख्यात रहा है और यहाँ प्रतिशत के तौर पर कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसको ध्यान में रखकर पंजाब सरकार ने अपने राज्य में अपनी तरह का बहुत व्यापक अभियान चला कर कैंसर के प्रसार का पता लगाने का प्रयास किया। इस गणना में राज्य की लगभग 98 प्रतिशत जनसंख्या से जानकारी एकत्र की गई। कुल 50,53,447 परिवारों के 2,64,84,434 लोगों से जानकारी एकत्र की गई और इसके तहत राज्य के 12,603 गाँव व 217 शहर व कस्बे शामिल किए गए)
3) वर्ष 2012 के अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच देश का राजकोषीय घाटा कितना था, जिसके सम्बन्ध में लेखा महानियंत्रक (CGA) ने हाल ही में आँकड़े जारी किए हैं? – इस दौरान कुल राजकोषीय घाटा 4.04 लाख करोड़ रुपए था जोकि इस अवधि के दौरान लगाए गए कुल बजटीय अनुमान (5.14 लाख करोड़ रुपए) का 78.8 प्रतिशत था
4) अमेरिकी नौसेना के उस माइनस्वीपर पोत का क्या नाम है जो फिलीपीन्स के एक विश्व विरासत स्थल स्थित रीफ क्षेत्र में गत 17 जनवरी से अटका हुआ है और अब अमेरिकी नौसेना ने इस पोत को टुकड़ों में काट कर यहाँ से हटाने की घोषणा कर दी है? – यू.एस.एस. गार्जियन (यह पोत फिलीपीन्स के टुब्बातहा स्थित संरक्षित क्षेत्र में अटका हुआ है और काटकर समाप्त किए जाने वाले इस पोत की कीमत लगभग 27.7 करोड़ डालर है)
5) 31 जनवरी 2013 को किसे सड़क यातायात और राजमार्ग सचिव नियुक्त किया गया? – वी. छिब्बर (उन्होंने 1 फरवरी 2013 को सेवानिवृत हुए ए.के. उपाध्याय का स्थान लिया)
6) ब्लैकबेरी (Blackberry) ब्राण्ड के फोन बनाने वाली कम्पनी का नाम अभी तक क्या था, जिसने हाल ही कम्पनी का नाम भी ब्लैकबेरी करने का फैसला लिया है? – रिसर्च इन मोशन – Research in Motion (ब्लैकबेरी फोन बनाने वाली इस कम्पनी का मुख्यालय कनाडा में है)
7) केन्द्रीय कैबिनेट ने 31 जनवरी 2013 को आर्थिक संकटों से ग्रस्त सरकारी क्षेत्र के प्रतिष्ठान स्कूटर्स इण्डिया लिमिटेड के लिए एक पुनरोद्धार पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत कम्पनी को कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी? – रु. 200 करोड़
8) 1 फरवरी 2013 को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच डेविस कप का एशिया-ओशेनिया क्षेत्र (ग्रुप-1) का मुकाबला कहाँ शुरू हुआ? –दिल्ली (यहाँ स्थित आर.के. खन्ना डीएलटीए स्टेडियम में)
2 फरवरी
3&4 फरवरी
5 फरवरी
6 फरवरी
7 फरवरी
8 फरवरी
9 फरवरी
10 फरवरी
11 फरवरी
12 फरवरी
13 फरवरी
14 फरवरी
15 फरवरी
16 फरवरी
17 फरवरी
18 फरवरी
19 फरवरी
20 फरवरी
21 फरवरी
22 फरवरी
23 फरवरी
24 फरवरी
25 फरवरी
26 फरवरी
27 फरवरी
28 फरवरी
2 फरवरी
1) 1 फरवरी 2013 को कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहला ऐसा टेस्ट कप्तान बन गया जिसने 100 टेस्ट मैचों में अपनी टीम की अगुवाई की है? – ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका के कप्तान स्मिथ ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के साथ जोहानसबर्ग में टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में प्राप्त की)
2) केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के किन दो प्रतिष्ठानों को 1 फरवरी 2013 को महारत्न कम्पनी का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की? – भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) और गैस अथारिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (GAIL)
3) 1 फरवरी 2013 को केन्द्रीय कैबिनेट की एक विशेष बैठक में महिलाओं के खिलाफ शारीरिक एवं अन्य अपराध रोकने के उद्देश्य से जे.एस. वर्मा पैनल की अधिकतर सिफारिशों को मंजूर कर एक अध्यादेश को जारी करने के लिए तैयार किया गया। इस अध्यादेश के स्वीकृत होने के बाद इसके लोकसभा में पेश किए गए किस विधेयक के महत्व को कम करने की आशा व्यक्त की जा रही है? –आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक, 2012 जो 4 दिसम्बर 2012 को लोक सभा में केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे द्वारा रखा गया था
4) 1 फरवरी 2013 को किस देश में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास हुए बम विस्फोट में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए? – तुर्की (यह विस्फोट तुर्की की राजधानी अंकारा में स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रवेश द्वार के पास हुआ)
5) भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को हाल ही में किस कम्पनी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – इण्डिया सीमेण्ट्स लिमिटेड (इस कम्पनी के अध्यक्ष BCCI के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन हैं, जोकि धौनी की कप्तानी वाली IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक भी हैं)
6) नासा के किस शटल यान की दुर्घटना की 10वीं सालगिरह 1 फरवरी 2013 को मनाई गई, जिसमें भारतीय मूल की महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला समेत 7 लोग मारे गए थे? –कोलम्बिया (Columbia)
3&4 फरवरी
1) परीकथाओ में अक्सर उल्लिखित टिम्बक्टू नाम का प्रसिद्ध शहर किस देश में स्थित है, जिसपर हाल ही में फ्रांसीसी सेना ने अपने पैराट्रूपर्स को उतार कर अल-कायदा से जुड़े आतंकियों से अपने कब्जे में ले लिया है? – माली
2) भारत के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारत की सीमा में एक पर्वतीय स्ट्राइक कोर स्थापित करने की पुरानी मांग को अपनी स्वीकृति प्रदान करने का फैसला किया है। इस कोर को मुख्यत: किस देश से देश के बचाव के लिय तैयार किया जायेगा, जिसके लिए लगभग 89,000 जवानों और 400 अधिकारियों की आवश्यकता होगी? – चीन (इस स्ट्राइक कोर को प. बंगाल के पानागढ़ में स्थापित की जाने की संभावना है)
3) हाल ही राष्ट्रीय स्कूल खेल 2013 कहाँ आयोजित किए गए? –सैफई, इटावा (उत्तर प्रदेश)
4) हिलेरी क्लिंटन के स्थान पर किसे अमेरिका का नया सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (विदेश मंत्री) नियुक्त किया गया? – जान कैरी (उन्हें 2 फरवरी 2013 को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश एलेना कागन ने शपथ दिलाई)
5) भारत को दक्षिण कोरिया ने डेविस कप के एशिया ओशेनिया (ग्रुप-1) के लिए दिल्ली में हुए मुकाबले में कितने अंतर से पराजित किया? – 4-1
6) भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने किसे हाल ही में गठित उन पैनल का अध्यक्ष बनाया है, जो NMDC के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बारे में अपनी सिफारिश प्रस्तुत करेगा? – अरुण मैरा, सदस्य, योजना आयोग (उल्लेखनीय है कि NMDC का पिछले लगभग डेढ़ साल से अध्यक्ष पद खाली है)
7) 3 फरवरी 2013 को मुम्बई में IPL के खिलाड़ियों के लिए लगी बोलियों में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन रहा? – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया के इस ऑल राउण्डर को मुम्बई इण्डियन्स ने 1 मिलियन डालर यानि लगभग 5.3 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं अभिषेक नैयर सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें पुणे वारियर्स ने लगभग 3.5 करोड़ डालर में खरीदा)
5 फरवरी
1) 4 फरवरी 2013 को अपने पद से इस्तीफा देने वाले भारत के सालिसिटर जनरल का क्या नाम है? – रोहिंटन एफ. नरीमन (उल्लेखनीय है कि यूपीए-2 शासनकाल के दौरान अपने कार्यकाल के पूर्ण होने से पहले ही इस्तीफा देने वाले नरीमन दूसरे सालिसिटर जनरल हैं)
2) हाल ही में कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम को लेकर उठे विवाद के परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार ने मौजूदा सिनेमेटोग्राफी एक्ट पर पुन: प्रकाश डालकर सिफारिशें देने के लिए जिस 8-सदस्यीय पैनल का गठन किया है, उसका अध्यक्ष कौन है? – न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल(पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश) – यह पैनल फिल्मों के प्रदर्शन के सम्बन्ध में केन्द्र और राज्य की शक्तियों का विश्लेषण करेगा, जिनके टकराव के चलते ही विश्वरूपम जैसे विवाद उठते रहे हैं)
3) भारत की साफ्टवेयर कम्पनियों के लोकप्रिय संघ नैस्काम (NASSCOM) से इतर एक नया संघ देश की 30 साफ्टवेयर कम्पनियों ने खड़ा किया है। इस नए संघ का क्या नाम है? –इण्डियन साफ्टवेयर प्रोडक्ट इण्डस्ट्री राउण्ड टेबल (Indian Software Product Industry Round Table or iSpirt) या आई-स्पिर्ट iSpirt (नया संघ बनाने वाली इन साफ्टवेयर कम्पनियों का मानना है कि नैस्काम उनको बढ़ने के वैसे अवसर संभवत: नहीं दे पायेगा, जैसी उन्हें अपेक्षा है। लेकिन वे नैस्काम से किसी विवाद की बात स्वीकार नहीं करते हैं)
4) 4 फरवरी 2013 को बीमा कम्पनी मेटलाइफ इण्डिया लिमिटेड की तीस प्रतिशत हिस्सेदारी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा खरीदने के बाद इस कम्पनी का नया नाम क्या रखा गया है? – पीएनबी मेटलाइफ इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (इस नई कम्पनी को वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने विधिवत लांच किया)
5) हाल की में पश्चिम बंगाल के किस स्थान में देश का पहला पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय (JMC) शुरू किया गया? – माल्दा (यह न्यायालय जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ और इसकी स्थापना सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद किए गए आग्रह के बाद हुई है)
6) विश्व में प्रेस की स्वतंत्रता और रिपोर्टरों के सम्मान की स्थिति का आकलन करने वाला वार्षिक विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक (World Press Freedom Index) कौन सा संगठन प्रकाशित करता है? –रिपोर्ट्स बिदाउट बार्डर्स – Reporters without Borders(2013 की ऐसी ही रिपोर्ट में फिनलैण्ड को लगातार तीसरी पर पहला स्थान दिया गया है)
7) शीघ्र ही स्थापित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय का कुलपति कौन है, जिसने हाल ही में इस विश्वविद्यालय ले लिए संसाधनों की कमी को लेकर अपनी नाराजगी केन्द्र सरकार को प्रगट की है? – प्रो. अमर्त्य सेन (नोबेल पुरस्कार विजेता)
8) टीबी के इलाज के लिए विकसित किए जा रहे MVA85A नामक एक टीके के फील्ड टेस्टों में अपेक्षित परिणाम न मिलने से टीबी के इलाज के एक कारगर उपाय की आशा धूमिल हो गई, जिसके सम्बन्ध में एक विस्तृत रिपोर्ट 4 फरवरी 2013 को जारी हुई। इस टीके का विकास कौन सा विश्वविद्यालय कर रहा था? – ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (उल्लेखनीय है कि इस टीके के फील्ड परीक्षण दक्षिण अफ्रीका के लगभग 2800 बच्चों पर किए गए थे)
9) अभी कुछ समय पूर्व भारतीय रेल द्वारा शुरू की गए अधिक माल क्षमता वाली नई मालगाड़ियों में कितने डब्बे लगाए जा रहे हैं? –118 (आम भारतीय मालगाड़ियों में 58 डब्बे लगते हैं)
10) फरवरी 2013 के दौरान दिवंगत होने वाली शानू लाहिरी का सम्बन्ध किस क्षेत्र से था? – पेंटिंग (वे पेंटिंग के बंगाल स्कूल की एक सशक्त हस्ताक्षर थीं)
6 फरवरी
1) 6 फरवरी 2013 को यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी ने बच्चों में जन्म से ही व्याप्त शारीरिक समस्याओं और कमियों का पता लगाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के तहत शुरू किए इस कार्यक्रम का उद्घाटन कहाँ किया गया? – पालघर (महाराष्ट्र के थाणे जिले में स्थित)
2) बैंगलौर में 6 फरवरी 2013 को शुरू हुई उस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वायु उड्डयन सेवा सम्बन्धी प्रदर्शनी का क्या नाम है जो पिछले कई सालों से यहाँ नियमित आयोजित हो रही है? – एयरो इण्डिया – Aero India (1996 से शुरू हुई इस प्रदर्शनी का यह आठवाँ संस्करण है और इसे भारतीय वायु सेना के बैंगलौर स्थित येलाहंका स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है)
3) 5 फरवरी 2013 को दिल्ली गैंग रेप मामले की सुनवाई दिल्ली के किस न्यायालय में शुरू हुई? – अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना के विशेष फास्ट-ट्रैक कोर्ट में
4) अमेरिकी न्याय विभाग किस दिग्गज क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, जिसने कथित तौर पर गलत क्रेडिट रेटिंग्स के द्वारा जहाँ अपने वारे-न्यारे किए वहीं इस गलत रेटिंग्स का खामियाजा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भुगतना पड़ा? – स्टैण्डर्ड एण्ड पुअर (S&P)
5) केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन नई जल-विद्युत परियोजनाओं की घोषणाओं के बात स्पष्ट रूप से सकते में आकर अरुणाचल प्रदेश की किस नदी पर प्रस्तावित 800 मेगावाट जलविद्युत परियोजना को आनन-फानन में वन-सम्बन्धी स्वीकृतियाँ प्रदान कर दी हैं? – तवांग चून नदी
6) 5 फरवरी 2013 को महमूद एहमदीनेजाद किस अरब देश की भूमि पर पिछले 34 सालों में कदम रखने वाले पहले ईरानी राष्ट्रपति बने? – मिस्र (मिस्र के भूतपूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की इजरायल और पश्चिमी देशों से मित्रवत सम्बन्ध की नीति के चलते ईरानी राष्ट्रध्यक्ष की मिस्र की यात्रा अकल्पनीय थी)
7) कौन सा मोबाइल सेवा ऑपरेटर हाल ही में ICICI बैंक की मोबाइल मनी सेवा (Mobile Bank service) में इस बैंक का नवीनतम सहयोगी बना है? – एयरसेल – Aircel (इससे पहले बैंक टाटा डोकोमो और वोडाफोन के साथ इस सेवा को लांच कर चुका है। एयरसेल फिलहाल यह सेवा तमिलनाडु में ही प्रदान करेगा)
8) भारत के किस मोबाइल ऑपरेटर ने हाल ही में ‘अपना चौपाल’ नाम से ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक नई सेवा शुरू की है? – एयरटेल – Airtel (इस सेवा के तहत एक टोल फ्री नम्बर – 58080 के द्वारा ग्राहकों को मुख्यत: कृषि से सम्बन्धित जानकारियाँ प्रदान की जायेंगी)
7 फरवरी
1) केन्द्र सरकार ने 7 फरवरी 2013 को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय तापीय ऊर्जा निगम (NTPC) में अपनी कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑफर फार सेल (OFS) माध्यम से बोली के द्वारा विनिवेश प्रक्रिया को शुरू किया? – 9.5 प्रतिशत (केन्द्र सरकार NTPC में अपनी 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच कर रु. 145 प्रति शेयर के भाव पर 78.32 करोड़ शेयर बेच कर लगभग 11,300 करोड़ रुपए अर्जित करना चाहती है। रु. 145 प्रति शेयर का मूल्य 6 फरवरी को बेस मूल्य के रूप में घोषित किया गया)
2) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के एक पैनल ने सोने की बड़ी मात्रा की खरीद के लिए पैन नम्बर अनिवार्य करने, स्वर्ण-ऋण (gold loan) लेने की प्रवृति को कम करने और स्वर्ण-ऋण में लिप्त गैर बैंकिंग फाइनेंस कम्पनियों (NBFCs) पर प्रतिबन्ध लगाने जैसे कई उपायों की सिफारिश 6 फरवरी 2013 को पेश अपनी रिपोर्ट में की है। इन तमाम उपायों की घोषणा सोने के बढ़ते आयात के चलते देश के चालू खाते के घाटे (current account deficit) के और विस्तृत होने के संदर्भ में की गई है। आरबीआई के इस पैनल का अध्यक्ष कौन है? –के.यू.बी. राव (आरबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी)
3) सर्वोच्च न्यायालय ने 6 फरवरी 2013 को 24,000 करोड़ रुपए जमाकर्ताओं को लौटाने के अपने पूर्व आदेश की सहारा समूह की दो कम्पनियों द्वारा अवहेलना किए जाने के बाद बाजार नियामक सेबी को इन कम्पनियों के खाते फ्रीज करने का आदेश दिया है। इस मामले में सहारा समूह की कौन सी दो कम्पनियों विवादों के घेरे में हैं? – सहारा इण्डिया रियल एस्टेट कार्पोरेशन और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेण्ट कार्पोरेशन
4) किस यूरोपीय देश की संसद में समलैंगिक विवाह की अनुमति देने के लिए प्रस्तुत एक बिल को संसद की स्वीकृति 6 फरवरी 2013 को प्रदान की गई, जिससे इस देश में समलैंगिक विवाह को विधिक मान्यता मिलना अब लगभग तय माना जा रहा है? – ब्रिटेन (ब्रिटिश संसद के निम्न सदन हाउस ऑफ कामन्स ने समलैंगिक विवाह सम्बन्धी प्रस्ताव को भारी बहुमत से मंजूरी प्रदान कर दी। हालांकि सत्ताहारी कंज़रवेटिव पार्टी के तमाम सदस्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया)
5) फरवरी 2013 के दौरान 27वें सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन दिल्ली से सटे हरियाणा के सूरजकुण्ड में किया गया। इस वर्ष के मेले में किस राज्य को थीम राज्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है? – कर्नाटक
6) फरवरी 2013 के दौरान किस राज्य का विद्युत बोर्ड ‘गो एलाइव’ (Go Alive) प्रणाली को स्थापित करने और अपनाने वाला देश का पहला बोर्ड हो गया है? – पश्चिम बंगाल (पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड (WBSEDC) ने राज्य के 23 शहरों की विद्युत वितरण व्यवस्था को एक लाइव मानीटरिंग व नियंत्रण प्रणाली पर एकीकृत कर इन सभी शहरों पर एक साथ नज़र बनाए रखने की प्रणाली विकसित की है)
7) केन्द्र सरकार ने देश के विद्युत क्षेत्र के समक्ष प्रस्तुत तमाम समस्याओं का हल खोजने के लिए 6 फरवरी 2013 को एक सलाहकार पैनल स्थापित करने की घोषणा की। इस पैनल का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री
8) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपनी योजना में शामिल होने नए सदस्यों के लिए आधार नम्बर होने की बाध्यता सम्बन्धी एक पूर्व घोषणा को वापस ले लिया है क्योंकि ऐसा करने में उसे तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। EPFO ने किस तारीख से आधार संख्या की बाध्यता को लागू करने की घोषणा की थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है? – 1 मार्च 2013
8 फरवरी
1) 8 फरवरी 2013 को हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (HEPC) द्वारा आयोजित भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार विषय पर केन्द्रित मेले के 35वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। इस मेले का शीर्षक क्या है? – स्प्रिंग 2013 – Spring 2013 (यह मेला ग्रेटर नोएडा स्थित इण्डिया एक्स्पो सेंटर एण्ड मार्ट में शुरू हुआ)
2) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) ने वर्ष 2012-13 के दौरान देश की आर्थिक प्रगति की रफ्तार कितने प्रतिशत रहने की भविष्यवाणी 7 फरवरी 2013 को जारी की? – 5 प्रतिशत (यह भविष्यवाणी वर्ष २०11-12 की आर्थिक प्रगति दर (6.2 प्रतिशत) से भी कम है और 2002-03 के बाद से अब तक की सबसे कम वृद्धि दर है)
3) दक्षिण-प्रशांत महासागर स्थित किस द्वीप राष्ट्र को 6 फरवरी 2013 को आए भूकंप से उठी सुनामी से भारी नुकसान झेलना पड़ा? – सोलोमन आइलैण्ड (Solomon Islands)
4) केन्द्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड- NABARD) की अधिकृत पूँजी को रु. 5,000 करोड़ से बढ़ाकर कितना करने की घोषणा 7 फरवरी 2013 को की? – रु. 20,000 करोड़ रुपए
5) 7 फरवरी 2013 को किसे मद्रास उच्च न्यायालय का नया न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जहाँ सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश होने के चलते वे इस उच्च न्यायालय के अस्थाई मुख्य न्यायाधीश का कार्य देखेंगे? – न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल (उन्हें तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया ने शपथ दिलाई)
6) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 7 फरवरी 2013 को कर्नाटक को तमिलानाडु के लिए 2.44 टीएमसी फिट कावेरी नदी का जल छोड़ने का आदेश दिया। यह आदेश किस आयोग की इस मुद्दे पर प्रस्तुत नवीनतम रिपोर्ट की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए दिया गया? –केन्द्रीय जल आयोग – Central Water Commission (इस आयोग ने 5 फरवरी 2013 को तमिलानाडु के थंजावुर, नागपट्टिनम और थिरुवरूर का दौरा कर यह रिपोर्ट तैयार की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने इसी के साथ तमिलनाडु की 9 टीएमसी फिट पानी छोड़ने की मांग को भी अस्वीकार कर दिया)
7) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर उनकी पुत्री अनीता फाफ (Anita Pfaff) द्वारा लिखी गई उस पुस्तक का क्या नाम है जिसे उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 6 फरवरी 2013 को भेंट किया? –“Netaji Subhash Chandra Bose and Germany”
8) अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 6 फरवरी 2013 को किसे देश की नई गृह मंत्री (इंटीरियर सेक्रेटरी) के रूप में नामांकित किया? –सैली जेवेल – Sally Jewell (उन्हें केन सालाज़ार के स्थान पर नामांकित किया गया और वे ओबामा के दूसरे कार्यकाल के दौरान नियुक्त की जाने वाली देश की पहली मंत्री हैं)
9 फरवरी
1) 2001 के संसद भवन हमले के अभियुक्त अफज़ल गुरू को 9 फरवरी 2013 को 8 बजे दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई। 2002 में एक विशेष न्यायालय द्वारा प्रदान की गई उनकी मौत की सज़ा को सर्वोच्च न्यायालय ने किस वर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की थी? – 2004 में (उसकी दया याचिका को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कुछ ही दिन पूर्व अस्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि 2012 में अपना दायित्व ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति अब तक फांसी की सजा पाए तीन अभियुक्तों की दया याचिका खारिज कर चुके हैं जिनमें अफज़ल गुरू, अजमल कसाब और निंगप्पा नाटिकर शामिल हैं)
2) भारत का नवीनतम स्टाक एक्सचेंज (Stock Exchange) कौन सा है, जिसका उद्घाटन वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने 9 फरवरी 2013 को किया? – एमसीएक्स-एसएक्स – MCX-SX (9 व 30 फरवरी को ट्रेडिंग अवकाश होने के कारण यह एक्सचेंज 11 फरवरी को विधिवत स्टाक ट्रेडिंग शुरू करेगा। MCX-SX को NSE और BSE से मुकाबला करना पड़ेगा)
3) किस दक्षिण-अमेरिकी देश ने 8 फरवरी 2013 को अपनी मुद्रा के मूल्य को अवमूल्यित (Depreciation या Devaluation) कर आधा करने की घोषणा की? – वेनेज़ुएला (वेनेजुएला की मुद्रा बोलिवर्स का अवमूल्यन 13 फरवरी 2013 से प्रभावी होगा)
4) किस प्राधिकरण / आयोग ने भारत के क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) पर रु. 52.24 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है, क्योंकि उसपर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर प्रतिस्पर्धात्मक माहौल अपने पक्ष में करने के आरोप सही पाए गए? – भारत का प्रतिस्पर्धा आयोग – Competition Commission of India – CCI (दिल्ली के एक निवासी सुरिन्दर सिंह बर्मी ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया था कि उसने IPL और एक अन्य लीग टूर्नामेण्ट का आयोजन करते समय प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को नुकसान पहुँचाया)
5) 9 फरवरी 2013 को वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने किस सरकारी क्षेत्र के बैंक की 101 शाखाओं का एक साथ उद्घाटन किया? –भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
6) भारत की दिग्गज दूरसंचार कम्पनी भारती एयरटेल ने अपने प्रशासकीय ढांचे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए समूह को कितने भागों में बाँटने की घोषणा 8 फरवरी 2013 को की? – आठ (यह ढांचागत बदलाव 1 मार्च 2013 से प्रभावी होंगे)
7) भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 फरवरी 2013 को किन दो बैंकिंग श्रेणी के बैंकों को स्वर्ण खरीदने के लिए ऋण देने पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए? – केन्द्रीय कोऑपरेटिव बैंक और राज्य कोऑपरेटिव बैंक
8) जीआईसी – GIC, जोकि सिंगापुर की एक वेल्थ फण्ड कम्पनी है, सरकारी क्षेत्र की ऊर्जा कम्पनी NTPC की तीसरी सबसे बड़ी हिस्सेदार होने की राह पर अग्रसर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि GIC ने NTPC के विनिवेश के लिए हुए ऑफर फार सेल (OFS) में 6.2 करोड़ शेयर या 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई है। NTPC के दो सबसे बड़े हिस्सेदार कौन हैं? – भारत सरकार (75 प्रतिशत हिस्सेदारी) और भारतीय जीवन बीमा निगम (6.2 प्रतिशत हिस्सेदारी)
9) किस प्रमुख काफी उत्पादक देश ने अपने देश में काफी की फसल में महामारी लगने के चलते देश में राष्ट्रीय आपदा की घोषणा 8 फरवरी 2013 को कर दी? – ग्वाटेमाला (ग्वाटेमाला की लगभग 70 प्रतिशत काफी फसल रोग की चपेट में है। इसके अलावा दक्षिण और मध्य अमेरिका के कई काफी उत्पादक देशों में भी फसल चौपट होने की संभावना है)
10 फरवरी
1) 8 फरवरी 2013 को एयर इण्डिया द्वारा अपने वायुयानों में विविध प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेश की गई नई उस नई इन-फ्लाइट मैगज़ीन का क्या नाम है जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध कराई गई है? – शुभ यात्रा
2) भारत के पहले इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फण्ड (IDF) का शुभारंभ वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने 9 फरवरी 2013 को किया। इस फण्ड की स्थापना किन दो वित्तीय संस्थाओं ने संयुक्त रूप से की है? – भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और आईएल एण्ड एफएस (IL&FS)
3) क्रिकेट की 51वीं ईरानी ट्राफी का खिताब किस टीम ने जीता? –शेष भारत (Rest of India), जिसने मुम्बई में हुए फाइनल में 2013 के रणजी विजेता मुम्बई 9 फरवरी 2013 को पहली पारी में रन बढ़त के आधार पर पराजित किया (उल्लेखनीय है कि ईरानी ट्राफी हर वर्ष के रणजी विजेता और शेष भारत के बीच खेली जाती है। शेष भारत अब तक 26 बार ईरानी ट्राफी का खिताब जीत चुका है)
4) इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) का 12वां शिखर सम्मेलन 6 और 7 फरवरी को कहाँ आयोजित किया गया था? – काहिरा (मिस्र)
5) अभी कुछ समय पूर्व उन परियोजनाओं का आकलन करने के लिए एक समिति का गठन पर्यावरण मंत्रालय द्वारा किया गया जिन्हें पर्यावरणीय स्वीकृतियाँ केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जानी हैं। इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – के. कस्तूरीरंगन (योजना आयोग के सदस्य)
6) 2013 के जनवरी माह के दौरान दिवंगत होने वाले उस वैज्ञानिक का क्या नाम है जिसने अमेरिका की मशहूर बेल लेब्स में पुश बटन वाले फोन और पूर्णतया डिज़िटल डायलिंग वाली तकनीक विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी? – जान ई. कर्लिन – John E. Karlin (उल्लेखनीय है कि पुश बटन डायलिंग तकनीक आज न सिर्फ फोन बल्कि एटीएम, पेट्रोल पम्प, तालों, वेंडिंग मशीन्स, मेडिकल उपकरणों समेत अनगितन स्थानों पर प्रयुक्त की जा रही है)
7) ईरानी ट्राफी के मैच में शेष भारत के खिलाफ खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 140 रन बनाते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतक बनाने के सुनील गावस्कर के रिकार्ड की बराबरी की। गावस्कर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल कितने शतक लगाए थे? – 81
8) केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया का प्रयोग कर देशवासियों को नए कार्यक्रमों और विकास सम्बन्धी प्रयासों की जानकारी देने के उद्देश्य से जिस नए प्रयास को शुरू किया है उसका नाम क्या है? – माईइण्डिया (MyIndia)
11 फरवरी
1) 10 फरवरी 2013 को महाकुंभ 2013 के मुख्य शाही स्नान मौनी अमावस्या के दिन इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन में मची भगदड़ से 36 लोगों के मारे जाने और तमाम अन्य के घायल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की। इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया? – जगन मैथ्यूज़ (अध्यक्ष, राजस्व परिषद)
2) भारत की नवगठित हाकी लीग – हाकी इण्डिया लीग (HockeyIndia League – HIL) के पहले सत्र की विजेता टीम कौन सी रही? –रांची राइनोज़ (Ranchi Rhinos), जिन्होंने रांची में हुए फाइनल में दिल्ली वेवेराइडर्स (Delhi Wave Riders) को 2-1 से पराजित किया
3) हाकी लीग इण्डिया (HIL) में रांची राइनोज़ और दिल्ली वेवेराइडर्स के बाद तीसरा स्थान किस टीम को मिला? – यूपी विज़ार्ड्स (UP Wizards), जिन्होंने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में पंजाब वारियर्स (Punjab Warriors) को 4-3 से हराया
4) अभी कुछ समय पहले दिवंगत हुए महान सितार वादक पं. रवि शंकर को उनकी किस एलबम के लिए मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है? – “द लिविंग रूम सेशंस पार्ट 1″ (9 फरवरी 2013 को उनका यह पुरस्कार उनकी पुत्री अनुष्का शंकर ने प्राप्त किया)
5) भारतीय क्रिकेट टीम से फिलहाल बाहर चल रहे किस क्रिकेटर को विजय हजारे ट्राफी में एक मैच में अपनी विरोधी इन्कम टैक्स की टीम के एक खिलाड़ी के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग करने के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने इस ट्राफी में खेलने से निलंबित करने की घोषणा की है? – प्रवीण कुमार (मध्यम तेज गेंदबाज)
6) अफ्रीकी फुटबाल के सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल खिताब – अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स (Africa Cup of Nations) का वर्ष 2013 का खिताब किस टीम ने जीता? – नाइजीरिया (जिसने 10 फरवरी 2013 को जोहानसबर्ग के साकर सिटी में हुए फाइनल में बुर्कीना फासो की टीम को 1-0 से पराजित किया। यह 1994 के बाद नाइजीरिया का पहला नेशन्स कप खिताब था)
7) 10 फरवरी 2013 को चीन में शुरू हुए चीनी नववर्ष को किस रूप में मनाया जा रहा है? – सर्प वर्ष (Year of the Snake)
8) 10 फरवरी 2013 को लंदन में हुए एक भव्य कार्यक्रम में किस फिल्म को ब्रिटिश फिल्म अकादमी (BAFTA) का वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब प्रदान किया गया? – “आर्गो” (1979 के CIA राजनयिक संकट पर बनी फिल्म)
12 फरवरी
13 फरवरी
1) जानवरों के साथ सही बर्ताव करने की बात बुलंद करने वाले संगठन पेटा (PETA) ने 12 फरवरी 2013 को जल्लीकट्टू के दौरान जानवरों के साथ किए जा रहे व्यवहार से सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देश की अवमानना होने की बात कही है। जल्लीकट्टू बहुत समय से विवादों के केन्द्र में रहा है क्योंकि इसमें साँड़ों के साथ क्रूरता बरती जाती है और हर साल इस खेल में सैकड़ों लोग घायल हो जाते हैं। जल्लीकट्टू नामक यह हिंसक खेल किस राज्य में आयोजित किया जाता है? – तमिलनाडु में (राज्य के मदुरै में हर साल तमिल नववर्ष पोंगल के उपलक्ष्य में इसका आयोजन होता है)
2) रक्षा मंत्रालय ने 12 फरवरी 2013 को वायुसेना के लिए रु. 3,546 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित तौर पर घूस देने के आरोप में एक इटालवी कम्पनी के सीईओ गीस्पे ओर्सी की गिरफ्तारी के बाद एक सीबीआई जाँच के आदेश दे दिए। इन हेलीकाप्टरों की आपूर्ति के लिए किस कम्पनी से सौदा किया गया था? – फिनमैकेनिका – Finmeccanica (इस कम्पनी को अगस्टा वेस्टलैण्ड हेलीकाप्टर्स की आपूर्ति का ठेका दिया गया था)
3) तमाम राजनीतिक दबाव को धता बताते हुए उत्तर कोरिया ने अपने तीसरे परमाणु परीक्षण कर इसकी जानकारी 12 फरवरी 2013 को सार्वजनिक की। उत्तर कोरिया ने अपने पहले दो परमाणु परीक्षण कब किए थे? – 2006 व 2009
4) अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक समिति (International Olympics Committee – IOC) ने एक अप्रत्याशित निर्णय में कुश्ती को ऑलम्पिक की कोर खेलों की सूची से बाहर करने की घोषणा 12 फरवरी 2013 को की। इस निर्णय से ऐसी संभावना बन गई है कि भविष्य में कुश्ती स्पर्धा को इन खेलों से बाहर कर दिया जाय। यदि ऐसा होता है तो किन खेलों से कुश्ती मुख्य खेल स्पर्धा से बाहर हो सकती है? – 2020 के ऑलम्पिक (हालांकि कुश्ती को बाहर करने के बारे में अंतिम निर्णय सितम्बर माह में आईओसी की बैठक में लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कुश्ती 1896 में शुरू हुए ऑलम्पिक के सफर से सिर्फ एक बार स्पर्धाओं की सूची से बाहर रही है)
5) दिसम्बर 2012 के दौरान भारतीय उद्योगों के औद्योगिक उत्पाद सूचकांक (Index of Industrial Production – IIP) की वृद्धि दर कितनी रही, जिसकी घोषणा 12 फरवरी 2013 को की गई? (-0.6) (ऋणात्मक 0.6)
6) कश्मीर घाटी का कौन सा गेंदबाज मुम्बई में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के पहले मैच में बोर्ड एकादश (Board XI) की तरफ से खेलते हुए चर्चा में आ गया, जब उसने पहली पारी में मात्र 45 रनों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 विकेट ले लिए? – परवेज रसूल (ऑफ स्पिनर रसूल का रणजी ट्राफी में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है)
7) पाकिस्तान की सिंध प्रांत की एसेम्बली ने सिंध प्रांत (Sindh) का नाम बदल कर क्या करने का एक प्रस्ताव 12 फरवरी 2012 को पारित कर दिया?- सिंद (Sind)
8) वर्ष 2013-14 के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेण्ट्स ऑफ इण्डिया (ICAI) का अध्यक्ष किसे चुना गया है? – सुबोध कुमार अग्रवाल (संस्थान का उपाध्यक्ष के. रघु को चुना गया)
9) भारत के किस राज्य को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस स्वर्ण पुरस्कार 2013 हाल ही में प्रदान किया गया है? – मध्य प्रदेश (राज्य को यह पुरस्कार उसके “स्पर्श अभियान” के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है, जिसमें मुख्यत: वृद्धों और विकलांगों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास के लिए अभियान चलाया गया था)
14 फरवरी
1) मालदीव के उस पूर्व राष्ट्रपति का क्या नाम है जिसने 13 फरवरी 2013 को मालदीव की राजधानी माले स्थित भारतीय उच्चायोग में राजनीतिक शरण मांगी? – मोहम्मद नशीद (नशीद ने एक मामले में माले की अदालत द्वारा उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी आदेश से बचने के लिए भारतीय उच्चायोग में शरण मांगी। हालांकि भारत द्वारा उनकी राजनीतिक शरण की मांग को स्वीकार करने के बाद भारत और मालदीव के बीच राजनीतिक तनातनी शुरु हो गई)
2) 13 फरवरी 2013 को किसे भारत के नए सालिसिटर जनरल (Solicitor General of India) के तौर पर नियुक्त किया गया? –मोहन परासरन (कुछ दिन पूर्व रोहिंटन नरीमन के इस पद से इस्तीफा देने के चलते इस नियुक्ति की आवश्यकता पड़ी। परासरन का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा)
3) किस उत्तर-पूर्वी राज्य में 14 फरवरी 2013 को विधानसभा चुनावों का आयोजन हुआ? – त्रिपुरा (त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए यह चुनाव हुआ। सीपीएम के मानिक सरकार पिछले तीन कार्यकाल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं)
4) 13 फरवरी 2013 को भारतीय कार्पोरेट इतिहास के अभी तक के संभवत: सबसे कड़े कदम में सेबी ने किस समूह की दो कम्पनियों के बैंक खातों को सील करने का आदेश दे दिया? – सहारा समूह (इस समूह की दो कम्पनियों सहारा इण्डिया रियल एस्टेट कार्पोरेशन और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेण्ट कार्पोरेशन के खातों को इसलिए सील किया गया क्योंकि इन कम्पनियों ने अपने जमाकर्ताओं को 24,000 करोड़ रुपए की वापसी के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया)
5) तमिलनाडु स्थित एक मानवाधिकार संगठन ने 13 फरवरी 2013 को जानकारी दी कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चंदन तस्कर वीरप्पन के चार सहयोगियों की दया याचिका को अस्वीकृत करते हुए उनकी फांसी की सजा को बरकरार रखा है। इन चार लोगों को किस मामले में वर्ष 2004 में सर्वोच्च न्यायालय ने मौत की सजा सुनाई थी? – 9 अप्रैल 1993 में कर्नाटक के पलार में 22 पुलिसवालों की बारूदी सुरंग से उड़ा कर हत्या करना
6) गुजरात को कौन सा कस्बा उस समय चर्चा में आ गया, जब यहाँ हुए नगरपालिका चुनावों में सारी 27 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत गए, जिसमें 24 मुस्लिम प्रत्याशी भी थे (बावजूद इसके की यहाँ की लगभग 90 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम है)? – सलाया (सौराष्ट्र क्षेत्र के जामनगर जिले में स्थित)
7) आगामी 24 मार्च को कैथोलिक मत के सर्वोच्च केन्द्र वैटिकन में एक पवित्र सप्ताह (“Holy Week”) का आयोजन कर नए पोप का चुनाव किया जायेगा, जिसमें पूरी दुनिया से आए यूनीवर्सल कैथोलिक चर्च से सम्बन्धित 117 कार्डिनल भाग लेंगे। भारत के कितने कार्डिनल इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने जायेंगे? – पांच (5)
8) अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान में तैनात 34,000 अमेरिकी सैनिकों को अगले साल वापस बुलाने की घोषणा 12 फरवरी 2013 को अपने स्टेट ऑफ द यूनियन सम्बोधन में की। अमेरिका, नाटो और अफगानिस्तान ने अफगानिस्तान में तैनात पश्चिमी देशों के सैनिकों की वापसी के लिए किस वर्ष समझौता किया था, जिस पर अमल करने की अमेरिका ने घोषणा की है? – 2010 में(यह समझौता पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में किया गया था)
9) दिसम्बर 2012 के दौरान भारत का कुल व्यापार घाटा कितना रहा? – 20 अरब डालर (दिसम्बर माह के दौरान भारत का कुल आयात 25.5 अरब डालर रहा जबकि आयात उससे कहीं अधिक 45.58 अरब डालर रहा)
10) कौन सा उपभोक्ता उत्पाद (FMCG) 2012 के दौरान भारत का पहला ऐसा उपभोक्ता उत्पाद बना जिसकी खुदरा बिक्री रु. 5,000 करोड़ रुपए को पार कर गई? – पार्ले जी –Parle G (पार्ले प्रोडक्ट्स का प्रसिद्ध बिस्कुट उत्पाद)
11) प्रसिद्ध माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने 11 फरवरी 2013 को एक अनोखी पे-बाई-ट्वीट (Pay-by-Tweet) सेवा शुरू की जिसके अंतर्गत एक विशेष बैंक के कार्डधारक ट्वीट मैसेज कर उत्पाद और सेवा खरीद सकेंगे और भुगतान उनके कार्ड से किया जायेगा। इस सेवा के लिए ट्विटर के किस बैंक के साथ समझौता किया है? – अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express – AmEx)
15 फरवरी
1) 14 फरवरी 2013 को 60-सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में त्रिपुरा के मतदाताओं ने भरपूर मात्रा में निकल कर सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। त्रिपुरा में कितने प्रतिशत मतदान हुआ? – 93 प्रतिशत
2) भारत और फ्रांस ने 14 फरवरी 2013 को 6 अरब डालर (लगभग 30,000 करोड़ रुपए) के एक रक्षा सौदे को मंजूरी प्रदान की, जिसके अंतर्गत कम दूरी की जमीन से आकाश में हमला करने वाली मिसाइलों (SR-SAM) का विकास दोनों देश मिलकर करेंगे। यह सौदा फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैकोइस हालैंड और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच हुई वार्ता के दौरान किया गया। इस सौदे के तहत दोनों देशों की कौन सी कम्पनियाँ/संस्थाएं इस संयुक्त प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम में मिलकर काम करेंगे? – भारत का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (DRDO) और फ्रांस की एमबीडीए (MBDA) कम्पनी
3) वित्तीय दुश्वारियां झेल रही किंगफिशर एयरलाइंस से लगभग 8,000 करोड़ रुपए ऋण की वापसी के लिए 17 बैंकों ने चार बैंकों का एक उप-समूह बनाया है जो धन वापसी की दिशा में ठोस कार्यवाई करेगा। इस उप-समूह में शामिल चार बैंक कौन से हैं? – भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), पंजाब नैशनल बैंक (PNB) और इण्डियन बैंक (Indian Bank)
4) देश में अनुपयोगी पड़े सोने को बाहर निकलवाने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 14 फरवरी 2013 को स्वर्ण जमा योजना (GDS) के सम्बन्ध में कौन सी दो घोषणाएं कीं? – 1) GDS के तहत निवेश समय अवधि को कम किया जायेगा और 2) देश के म्यूचुअल फण्डों को इस योजना में शामिल होने की अनुमति मिलेगी
5) भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआई (SBI) का चालू वित्त वर्ष (2012-13) की तीसरी तिमाही (Oct-Dec 2012) का शुद्ध मुनाफा कितना रहा, जिसकी घोषणा 14 फरवरी 2012 को की गई? – रु. 3,263 करोड़ (शुद्ध लाभ में 4.08 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह एसबीआई की पिछली 6 तिमाहियों की न्यूनतम शुद्ध लाभ वृद्धि दर है)
6) अमेरिका की दो बड़ी एयरलाइनों का विलय कर विश्व की सबसे बड़ी एयरलाइन की स्थापना करने की घोषणा 14 फरवरी 2013 को हुई, जिसमें यूएस एयरवेज (US Airways) और अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) का विलय कर दिया गया है। 11 अरब डालर के इस भारी-भरकम विलय के परिणामस्वरूप बनी नई एयरलाइन को क्या नाम दिया गया? – अमेरिकन एयरलाइंस (हालांकि इस नई कम्पनी का कामकाज यूएस एयरवेज के सीईओ डूग पार्कर देखेंगे। इस विलय के बाद अमेरिका में चार एयरलाइंस रह गईं है – नई गठित अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाइटेड, डेल्टा और साउथ वेस्ट)
7) पैरालम्पिक चैम्पियन ऑस्कर पिस्टोरियस, जो लंदन ऑलम्पिक खेलों (2012) में दोनों पैरों से विकलांग होने के बाद मुख्य स्पर्धा में भाग लेकर इतिहास बनाने में सफल हुए थे, 14 फरवरी 2013 को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीन्काम्प की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार कर लिए गए। पिस्टोरियस किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं? – दक्षिण अफ्रीका
8) वारेन बफेट की कम्पनी बैकशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) और थ्री जी कैपिटल (3G Capital) ने हाल ही में अमेरिका की किस प्रसिद्ध केचप और बेबी फूड निर्माता कम्पनी को 23.2 अरब डालर में खरीदने की घोषणा की है? – एज.जे. हाइन्ज़ कम्पनी (HJ Heinz Co.)
9) 12 फरवरी 2013 को चीन के प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी जुआंग ज़ेडोंग की मृत्यु हो गई। उन्हें टेबिल टेनिस का शानदार खिलाड़ी होने के साथ ही “पिंग-पांग नीति” के लिए भी जाना जाता था, जिसके चलते चीन ने कई पश्चिमी देशों के साथ सम्बन्धों में सुधार लाने में सफलता प्राप्त की थी। इस नीति का लाभ विशेष रूप से किस देश के साथ बेहतर सम्बन्ध कायम करने में मिला था? – अमेरिका
10) विवादों में चल रही इटालवी एविएशन कम्पनी फिनमैकेनिका का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – (भारत के साथ हेलीकाप्टर समझौते में घूस देने के आरोप में पूर्व अध्यक्ष गिस्पे ओर्सी को गिरफ्तार करने के बाद यह नियुक्ति करनी पड़ी)
16 फरवरी
1) भारत का कौन सा राज्य देश का अभी तक का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने बीटी कपास (काटन) – Bt Cotton के बीज विकसित करने में सफलता प्राप्त की है और जो शीघ्र ही इसका विपणन शुरू करेगा? – गुजरात (गुजराज राज्य के प्रतिष्ठान गुजरात सीड सप्लाई कार्पोरेशन (GSSC) ने नवसारी विश्वविद्यालय और अमेरिकी बीज कम्पनी माहिको-मोन्सेण्टो के तकनीकी सहयोग से बीटी कपास के बीज विकसित करने में सफलता प्राप्त की है। अब यह प्रतिष्ठान इसी वर्ष से 450 ग्राम के 1 लाख बीज पैकेट की आपूर्ति करने का लक्ष्य बना कर चल रहा है)
2) रूस के साइबेरिया स्थित उस शहर का क्या नाम है, जो 15 फरवरी 2013 को एक उल्का विस्फोट की चपेट में आ गया, जिसके चलते लगभग 750 लोग घायल हो गए? – चेल्याबिंस्क (पृथ्वी की सतह से लगभग 30-50 किमी ऊँचाई पर हुए एक उल्का विस्फोट के चलते इस शहर के मकानों के कांच टूट गए और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं)
3) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने अति-विशिष्ट लोगों की परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से 12 ऑगस्टा वेस्टलैण्ड 101 (AW 101) हेलीकाप्टर की आपूर्ति के सौदे में इतालवी जांच एजेंसियों द्वारा पाई गईं अनियमितताओं के चलते इस सौदे को रद्द करने की प्रक्रिया 15 फरवरी 2013 से शुरू कर दी। AW 101 हेलीकाप्टर किस देश में बनाए जाते हैं? – ब्रिटेन
4) 15 फरवरी 2013 की मध्य रात्रि से डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में कितनी वृद्धि प्रभावी हो गई? – पेट्रोल पर रु. 1.50 प्रति लीटर और डीज़ल पर रु. 0.45 प्रति लीटर (पेट्रोल के मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के चलते बढ़ाए गए जबकि डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि इस सम्बन्ध में हाल ही में तैयार नीति के चलते की गई, जिसके तहत हर महीने डीज़ल के मूल्य बढ़ाए जायेंगे)
5) 15 फरवरी 2013 को पृथ्वी से मात्र 28,000 किमी की दूरी से गुजरने वाले उस क्षुद्रग्रह का क्या नाम है, जो ज्ञात वैज्ञानिक जानकारी में पृथ्वी के सबसे पास से गुजरने वाला क्षुद्रग्रह है? –2012 डीए14 (2012 DA14)
6) इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ का अंतिम महा-स्नान 15 फरवरी 2013 को सम्पन्न हुआ। अंतिम महास्नान किस पर्व पर आयोजित किया गया? – बसंत पंचमी
7) भोजशाला नामक विवादित स्थल किस राज्य में स्थित है, जहाँ 15 फरवरी 2013 को दो समुदायों में पूजा करने को लेकर विवाद हुआ और जो ऐसे कई विवादों का केन्द्र पहले भी रहा है? – मध्य प्रदेश (धार जिले में स्थित)
8) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित गांधी मैदान में 15 फरवरी 2013 को महात्मा गांधी की एक 70 फुट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया। गांधीजी की विश्व की इस सबसे ऊँची प्रतिमा को किस प्रसिद्ध मूर्तिकार ने तैयार किया? – दिल्ली के रामसुतर और उनकी फर्म रामसुतर एण्ड संस के कारीगरों ने (25 टन वजनी इस प्रतिमा पर 10 करोड़ रुपए खर्च आया है)
9) हाल की में महिलाओं और बच्चियों पर किए जा रहे शोषण पर लगाम लगाने की मांग को लेकर शुरू किए गए उस विश्वव्यापी अभियान का नाम क्या है, जिसमें विश्व के लगभग 200 देश भागीदारी कर रहे हैं और जिसे संयुक्त राष्ट्र का समर्थन प्राप्त है? – “वन बिलियन राइज़िंग” अभियान (“One Billion Rising” campaign)
10) जनवरी 2013 के दौरान मुद्रास्फीति दर की प्रमुख विशेषता क्या रही, जो 6.22 प्रतिशत रही और जिसकी घोषणा 14 फरवरी 2013 को केन्द्र सरकार द्वारा की गई? – यह पिछले तीन वर्षों की न्यूनतम मुद्रास्फीति दर है
17 फरवरी
1) 16 फरवरी 2013 को भारत और बांग्लादेश ने एक संधि पर हस्ताक्षर कर एक भारतीय राज्य से सीधे बांग्लादेश के लिए रेल सूत्र स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाए। यह भारतीय राज्य कौन सा है? – त्रिपुरा (भारत और बांग्लादेश ने अगरतला-अखोरा के बीच रेल मार्ग स्थापित करने के लिए एक संधि की। उल्लेखनीय है कि 1947 तक भारत और बांग्लादेश के बीच सीधा रेल संपर्क था। इससे पहले बांग्लादेश से सीधे रेल सूत्र वाला एकमात्र भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल था)
2) बार काउंसिल ऑफ इण्डिया (BCI) ने हाल ही में अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे किए हैं? – 50 वर्ष (इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ इण्डिया का स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया)
3) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में लघु वित्त संस्थाओं (MFIs) द्वारा प्रदत्त ऋणों के लिए वसूली जाने वाली ब्याज दर की ऊपरी सीमा को तय करने की घोषणा की गई है। इस सम्बन्ध में RBI के उप-गवर्नर के.सी. चक्रवर्ती ने एक घोषणा 16 फरवरी 2013 को एक बैठक में मास्को में की गई। RBI द्वारा तय यह ऊपरी ब्याज दर कितनी है? – 26 प्रतिशत प्रति वर्ष (अब भारत में लघु वित्त संस्थाएं इससे अधिक ब्याज दर नहीं वसूल सकेंगी)
4) 16 फरवरी 2013 को कुश्ती की अंतर्राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष राफेल मार्टिनेटी को उस समय अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा जब उनके खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव संस्था की एक बैठक में थाईलैण्ड में लाया गया। कुश्ती की इस सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय संस्था का क्या नाम है? – एफ.आई.एल.ए. – FILA (मार्टिनेटी के खिलाफ यह कड़ा कदम इसलिए लिया गया क्योंकि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक संघ (IOC) ने कुश्ती को 2020 के ऑलम्पिक खेलों से हटाने की सिफारिश कर दी है)
5) बेसिक समूह (BASIC Group) की 14वीं मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन हाल ही में चेन्नई में किया गया। इसमें बड़े औद्यौगिक देशों द्वारा “ग्रीन क्लाइमेट फण्ड” के कार्यान्वयन को प्राथमिकता के रूप में स्वीकार किया गया। बेसिक समूह में शामिल 4 देश कौन से हैं? –ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन
6) हाल ही संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का नया स्थाई प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है? – अशोक कुमार मुखर्जी (उन्होंने पिछले दो साल से इस संस्था में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी का स्थान लिया)
7) 16 फरवरी 2013 को नेपाल की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने देश में चुनाव करवाने के लिए एक सरकार गठित करने पर सहमति जताई, जो देश में संविधान सभा की स्थापना के लिए चुनाव का आयोजन करेगी। इस सरकार का नेतृत्व कौन करेगा? – नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश खिल राज रेगमी
18 फरवरी
1) भारतीय श्रमिक आंदोलन के इतिहास में पहली बार देश के लगभग सभी बड़े श्रमिक संघ आपस में हाथ मिलाकर एक वृहद आम हड़ताल का आह्वान कर रहे हैं, जिसमें भामस (BMS), सीटू (CITU) और इंटक (INTUC) भी शामिल हैं। यह प्रस्तावित आम हड़ताल किस दिन होनी है? – 20 व 21 फरवरी 2013 (इस आम हड़ताल के आह्वान को देखते हुए स्वयं प्रधानमंत्री इस हड़ताल को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस हड़ताल में 11 राष्ट्रीय स्तर के श्रमिक संगठनों ने भाग लेने की घोषणा की है)
2) महिला विश्व कप 2013 की विजेता टीम कौन सी रही? –ऑस्ट्रेलिया (जिसने 17 फरवरी 2013 को मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए फाइनल में वेस्ट इंडीज़ को 114 रन से करारी शिकस्त दी। यह ऑस्टेलिया का छठवाँ महिला विश्व कप खिताब था। इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997 और 2005 में भी यह खिताब जीता है)
3) किस खिलाड़ी को महिला विश्व कप 2013 का प्लेयर ऑफ टूर्नामेण्ट चुना गया? – सुज़ी (न्यूजीलैण्ड की कप्तान)
4) 17 फरवरी 2013 को किस अस्पताल ने यह दावा किया वह भारत का पहला ऐसा अस्पताल हो गया है जहाँ लिवर प्रत्यारोपण की सुविधाएं उपलब्ध हैं? – कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हास्पिटल, मुम्बई
5) आईआईटी कोचिंग सुपर-30 (Super-30) की तर्ज पर हाल ही में सुपर-12 नामक एक प्रयास शुरू किया गया है, जिसमें 12 चुनिंदा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु नि:शुल्क तैयारी और आवास, आदि सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। सुपर-12 किस प्रतियोगी परीक्षा के लिए शुरू किया गया प्रयास है? – आई.ए.एस. – IAS (बिहार के बांका के डीएम दीपक आनंद ने यह प्रयास शुरू किया है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के काबिल युवाओं को भारत की इस सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके)
6) नि:शस्त्रीकरण पर नज़र रखने वाले एक संगठन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड इंटरनेशनल सिक्योरिटी (ISIS) ने हाल ही में जारी की गई अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत की एक फर्म “फैरिटो प्लास्ट्रानिक्स” चीन के रास्ते ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए चुम्बक आपूर्ति करने में लिप्त हो सकती है। यह साधारण सी फर्म भारत के किस शहर में स्थित है? – चेन्नई (हालांकि इस फर्म के मालिक बाला सुब्रह्मण्यम ने दावा किया है कि उन्होंने कभी भी चीन या ईरान को चुम्बकों की आपूर्ति नहीं की है)
7) पंजाब सरकार द्वारा एच.आर. धांदा को पंजाब लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले को हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने यह दलील देकर पलट दिया है कि ऐसे पद के लिए किसी प्रशासनिक अनुभव वाले और अकादमिक दक्षता वाले व्यक्ति को ही बैठाना चाहिए। हालांकि भारतीय संविधान की इस विषय से सम्बंधित धारा इस पद के लिए किसी निश्चित योग्यता का उल्लेख नहीं करती है। यह धारा कौन सी है? – धारा 316
8) बांग्लादेश एक उस इस्लाम-विरोधी ब्लागर का क्या नाम था जिसकी 16 फरवरी 2013 को हत्या किए जाने के परिणामस्वरूप राजधानी ढाका में लाखों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए 1971 के स्वतंत्रता संघर्ष में युद्ध सम्बन्धी अपराधों के दोषी लोगों को सजा सुनाई जाने की मांग की? – रजीब हैदर, जो थाबा बाबा के नाम से ब्लाग लिखा करते थे
9) कौन सी कम्पनी भारत की उन कम्पनियों में शीर्ष स्थान पर थी जिनके कर्मचारियों को वर्ष 2012 के दौरान अमेरिकी सरकार ने एच1-बी (H1-B) वीज़ा प्रदान किया? – काग्नीजेंट – Cognizant (इस कम्पनी के 9,281 कर्मचारियों को यह वीज़ा मिला जो कि भारत की किसी कम्पनी में सर्वाधिक था)
19 फरवरी
1) शतरंज के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने 18 फरवरी 2013 को ग्रेन्के क्लासिक शतरंज प्रतियोगिता जीत ली, जिसके अंतिम मैच में उन्होंने रूसी खिलाड़ी अर्काइज़ नैदिर्च को पराजित किया। यह प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई थी? – जर्मनी के बेडन-बेडन में (Baden Baden)
2) साहित्य अकादमी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – हिंदी के वरिष्ठ कवि, आलोचक और लेखक विश्वनाथ प्रसाद तिवारी (वे इस सम्मानित पद को ग्रहण करने वाले पहले हिंदी लेखक हैं तथा भारत की भाषाओं के साहित्य को बढ़ावा देने में लिप्त इस अकादमी के वे 12वें अध्यक्ष हैं। पूर्व अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय का अक्टूबर 2012 में निधन होने के बाद से यह पद खाली था और विश्वनाथ तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे)
3) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 18 फरवरी 2013 को मृत चंदन तस्कर वीरप्पन के 4 सहयोगियों को दी जाने वाली फाँसी की सजा पर रोक लगा दी है, क्योंकि न्यायालय इस मामले से सम्बंधित कुछ अन्य पक्षों पर नज़र डालना चाहता है। 1993 में 22 पुलिसवालों को मौत के घाट उतारने वाले यह 4 आरोपी वर्तमान मे किस जेल में बंदी हैं? – बेलगाम (कर्नाटक)
4) नागालैण्ड के गृह मंत्री को 18 फरवरी 2013 को कथित तौर पर रु. 1.1 करोड़ नकद, हथियार और शराब को स्थानांतरित करते समय गिरफ्तार कर लिया गया। उनका नाम क्या है? – इम्कोंग एल. इम्चेन (उन्हें मोकोकचुंग जिले में स्थित उनकी विधानसभा सीट कोरिदांग से असम राइफल्स बल ने गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि राज्य में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं)
5) 18 फरवरी 2013 को किसे वर्ष 2011 का इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया गया? – इला भट्ट, सेवा (SEWA – Self Employed Women’s Association) नामक संस्था की संस्थापक (उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदान किया)
6) 18 फरवरी 2013 को भारत भर के हजारों स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन किया गया। किस उपलक्ष्य पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ? – स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती
7) भारत के एक राज्य को अपने राज्य में स्थित मैनम वन्यजीव अभ्यारण्य में अमेरिका के ग्राण्ड केनयन नेशनल पार्क की तर्ज पर कांच के विशाल स्काईवाक के निर्माण के लिए अंतत: अभी कुछ समय पूर्व मंजूरी मिली है। यह अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है? – सिक्किम (उल्लेखनीय है कि अपनी तरह के भारत के इस पहले कांच के स्काईवाक और एक रोपवे को रु. 750 करोड़ के निवेश से स्थापित करने की सिक्किम सरकार की योजना है। यह मंजूरी राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की एक समिति ने प्रदान की है, जिसकी अध्यक्षा केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती नटराजन हैं)
8) 18 फरवरी 2013 को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक समय की मशहूर टायर कम्पनी डनलप इण्डिया को बंद करने के खिलाफ लगे स्टे को हटाते हुए इस कम्पनी को बंद करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। यह कम्पनी फिलहाल किस समूह का हिस्सा है? – पवन कुमार रुइया के नेतृत्व वाले रुइया समूह (उल्लेखनीय है कि इस कम्पनी की टायर फैक्ट्री 1936 में कोलकाता के पास सहागंज में लगाई गई थी। कम्पनी आगे चलकर भारत की प्रसिद्ध और अग्रणी टायर कम्पनी बनी। लेकिन बाद में कम्पनी की हालत खराब होने लगी और आज यह कम्पनी खस्ताहाली से गुजर रही है)
9) एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि केन्द्र सरकार ने 4G वायरलेस ब्राडबैण्ड के लाइसेंस-धारकों को व्याइस सेवा (Voice Service) भी प्रदान करने की मंजूरी दी है, बशर्ते ये लाइसेंस-धारक 306 मिलियन डालर का अतिरिक्त भुगतान करें। ऐसा होने पर किस कम्पनी को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा? –मुकेश अम्बानी की रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (रिलायंस ने वर्ष 2010 में पूरे भारत के लिए 4G ब्राडबैण्ड लाइसेंस बोली लगाकर प्राप्त किए थे)
10) 18 फरवरी 2013 को हेग (नीदरलैण्ड) स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने एक जल-विद्युत परियोजना में पाकिस्तान की दलीलों को गलत बताते हुए भारत के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे भारत इस जल-विद्युत परियोजना का काम आगे बढ़ा सकेगा। यह जल-विद्युत परियोजना कौन सी है? – किशनगंगा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना – KHEP (पाकिस्तान इस परियोजना को पाकिस्तान के लिए नुकसानदेह बताते हुए इसका विरोध कर रहा था)
20 फरवरी
1) भारत की किस एयरलाइन कम्पनी ने 19 फरवरी 2013 को अपनी घरेलू फ्लाइट्स की टिकट कीमतें घटाने की घोषणा करते हुए इस क्षेत्र में एक प्राइस-वार शुरू कर दिया? – जेट एयरवेज (इस कम्पनी ने घोषणा की कि वह 2013 के दौरान 20 लाख सस्ती मूल्य की टिकटें उपलब्ध करायेगा, जिनकी कीमत रु. 2,250 से 3,800 के बीच होगी। जेट की इस घोषणा के बाद इंडिगो और गो-एयर ने भी कुछ सेक्टर्स पर कीमतें गिराने की घोषणा कर दी)
2) भारत के दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड केमरान ने 20 फरवरी 2013 को पंजाब एक ऐतिहासिक स्थल का दौरा किया और वे इस स्थल का दौरा करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बन गए। यह स्थल कौन सा है? – जलियांवाला बाग, अमृतसर
3) 330 मेगावाट का निर्माणाधीन किशनगंगा जल-विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है, जो अभी हाल ही में चर्चा में आई? – जम्मू-कश्मीर (उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी 2013 को हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय पंचाट ने भारत की इस परियोजना पर पाकिस्तान द्वारा दर्ज कराई जा रही आपत्तियों को अनुचित बताते हुए भारत के पक्ष में फैसला दिया। पाकिस्तान इस परियोजना में भारत द्वारा किशनगंगा नदी के अतिरिक्त जल के उपभोग को गलत बता रहा था)
4) चीन ने 18 फरवरी 2013 को पाकिस्तान के किस बंदरगाह का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया, जिसकी भारत ने 19 फरवरी 2013 को सामरिक व सुरक्षा परिप्रेक्ष्य से तीव्र आलोचना की? – ग्वादर बंदरगाह (उल्लेखनीय है कि चीन में लगभग 60 प्रतिशत तेल की आपूर्ति खाड़ी के देशों से होती है। इस बंदरगाह पर नियंत्रण मिलने के बाद चीन का इन देशों से सीधा सम्बन्ध को जायेगा। ग्वादर बंदरगाह फारस की खाड़ी के एकदम मुहाने पर हार्मुज जलसंधि के पास स्थित है)
5) भारत में बीमा उद्योग के नियामक आईआरडीए (IRDA) ने 19 फरवरी 2013 को बीमा उत्पादों के लिए ऑटोमैटिक क्लियरेंस की सुविधा पुन: शुरु करने की घोषणा कर दी। आईआरडीए ने इस व्यवस्था इस पर रोक किस वर्ष लगाई थी? – 2007 में (उल्लेखनीय है कि बीमा उत्पादों की इस सुविधा को शुरू करने का आग्रह कई बीमा कम्पनियां आईआरडीए से करती रहीं हैं)
6) अमेरिका की किस प्रतिष्ठित इंटरनेट कम्पनी का शेयर भाव 19 फरवरी 2013 को 800 डालर के आँकड़े को पार कर गया? – गूगल – Google (इस कम्पनी का शेयर भाव वर्ष 2007 में 700 डालर पर पहुँचा था)
7) भारत के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने हाल ही में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगी अपने प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों (PoS) को हटाना शुरू कर दिया है। ऐसा किया जाने का क्या मुख्य कारण है? – ऐसा देखा गया है कि कई प्रतिष्ठानों में लगी इन मशीनों से सौदे के दौरान कार्ड की जानकारी को चुरा लिया जाता है, जिसे स्किमिंग के नाम से जाना जाता है। बाद में इस चुराई हुई जानकारी का उपयोग अवैध सौदों में किया जाता है (एचडीएफसी बैंक की इस तरह की लगभग 2.5 लाख मशीनें लगी हैं और उसके लगभग 64 लाख कार्ड धारक हैं)
8) एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्रिड संचालन कम्पनी पावर सिस्टम ऑपरेशन लिमिटेड (POSOCO) को सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत वितरण इकाई पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (PGCIL) से अलग करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसा किए जाने का मुख्य कारण क्या है? – वर्ष 2012 में भारत को दो बार लगातार ग्रिड फेल होने की समस्या झेलनी पड़ी थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रणाली को ठीक करने के लिए यह आवश्यक है कि POSOCO को संचालन स्वायतता, कर्मचारी स्वयं चुनने की स्वतंत्रता और कर्मचारियों का वेतनमान बेहतर करने की क्षमता प्रदान की जाए। POSOCO विश्व की सबसे जटिल विद्युत वितरण प्रणाली के नियंत्रण की अहम जिम्मेदारी निभा रहा है पर उसे PGCIL पर निर्भर एक इकाई के रूप में कार्य करना पड़ रहा है
9) इंटरनेट पर वीडियो शेयर करने के सबसे लोकप्रिय माध्यम यूट्यूब (YouTube) ने फरवरी 2013 के दौरान अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे किए? – 8 (2005 में स्थापना)
10) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने हाल ही में देश के छोटे-बड़े 25 हवाईअड्डों में कामन यूज पैसेंजर प्रोसेसिंग सिस्टम (कप्स- CUPPS) लगाने के लिए किए अंतर्राष्ट्रीय प्राधिकरण के साथ समझौता किया है? – सोसाइटी इंटरनेशनल डि टेलीकम्यूनिकेशन्स एयरोनाटिक्स (SITA – सीता) के साथ (उल्लेखनीय है सीता की कप्स प्रणाली के द्वारा आटोमैटिक चेक-इन व्यवस्था का संचालन किया जाता है जिससे एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को चेक-इन में काफी कम समय लगता है। सीता विश्व के 13 हवाई अड्डों में इस प्रणाली को स्थापित कर चुकी है)
21 फरवरी
1) केन्द्र सरकार ने 20 फरवरी 2013 को कावेरी जल विवाद ट्राइब्यूनल (CWDT) द्वारा घोषित जल बँटवारे के फार्मूले को अंतत: लागू करने की घोषणा कर दी, जिसके तहत तमिलनाडु को 419 Tmc कावेरी जल और कर्नाटक को 270 Tmc जल प्रदान किया जायेगा। इस ट्राइब्यूनल ने अपने जल बँटवारा फार्मूले की घोषणा किस वर्ष की थी? – 2007 में (उल्लेखनीय है कि इस ट्राइब्यूनल का गठन जून 1990 में किया गया था, जिसमें न्यायमूर्ति एन.पी. सिंह, एन.एस. राव और सुधीर नारायण शामिल थे। इस ट्राइब्यूनल ने फरवरी लगभग 17 साल लगाते हुए 2007 के दौरान यह निर्णय दिया था कि कावेरी बेसिन में 740 Tmc जल उपलब्ध है)
2) 20 फरवरी 2013 से शुरू हुई उस दो दिवसीय आम हड़ताल का आह्वान कितने मजदूर संगठनों ने मिलकर किया था, जिसके चलते भारी उपद्रव और आगजनी हुई? – 11 (औद्यौगिक संगठन ASSOCHAM ने अपने आकलन में बताया कि इस दो दिवसीय हड़ताल से देश को लगभग 26 हजार करोड़ का नुक्सान हो सकता है)
3) 20 फरवरी 2013 को टाटा समूह ने घोषणा की कि उसने मलेशिया की एक एयरलाइन कम्पनी के साथ मिलकर एक त्रिपक्षीय संयुक्त उपक्रम स्थापित कर एक नई एयरलाइन शुरू करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) को किया है। टाटा समूह मलेशिया की किस एयरलाइन के साथ मिलकर 15 वर्षों में तीसरी बार भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में प्रवेश करने के मंसूबे बना रहा है? – एयरएशिया – AirAsia (यह मलेशिया की सबसे लोकप्रिय बजट एयरलाइन है, जो एशिया की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन मानी जाती है। उल्लेखनीय है कि इस नए उपक्रम के लिए पहल एयरएशिया ने ही की है और उसकी उपक्रम में सर्वाधिक 49 प्रतिशत की भागीदारी होगी। टाटा समूह की भागीदारी 30 प्रतिशत होगी और तीसरा भागीदार अरुण भाटिया के नेतृत्व वाला टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस (Telestra Tradeplace) होगा)
4) सर्वोच्च न्यायालय ने 20 फरवरी 2013 को चंदन तस्कर वीरप्पन के चार साथियों की मौत की सजा को कितने माह के लिए टालने का आदेश दिया? – 6 माह (उल्लेखनीय है कि इन चार व्यक्तियों को वर्ष 1993 में 22 पुलिसवालों को बारूदी सुरंग उड़ा कर मारने के आरोप में सर्वोच्च न्यायालय ने ही मौत की सजा सुनाई थी)
5) भारत के बीमा नियामक IRDA ने किस लघु-वित्त संस्था पर अनियमितताएं बरतने के आरोप में 50 लाख रुपए का जुर्माना 20 फरवरी 2013 को लगा दिया? – एस.के.एस. माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance)
6) अप्रैल 2013 से शुरू होने वाले IPL के छठे सत्र के लिए रायल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का कप्तान किसे घोषित किया गया? – विराट कोहली, जो न्यूजीलैण्ड के डेनियल विटोरी का स्थान लेंगे
7) भारत के किस प्रबंधन संस्थान में विश्वप्रसिद्ध मार्केटिंग गुरु फिलिप कोटलर (Philip Kotler) द्वारा संचालित कोटलर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (KCoE) खोला जा रहा है? – जेआरई स्कूल ऑफ मैनेजमेण्ट, ग्रेटर नोएडा
8) 20 फरवरी 2013 को केन्द्र सरकार ने घोषणा की कि वह NTPC के प्रस्तावित 1,980 मेगावाट के कर्णपुरा तापीय ऊर्जा संयंत्र को कहीं और स्थानांतरित नहीं करेगा। यह संयंत्र किस राज्य में लगाया जा रहा है? – झारखण्ड में (उल्लेखनीय है कि इस भारी-भरकम ऊर्जा संयंत्र के लिए कोयले की कमी को देखते हुए इसके स्थानांतरण की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं, लेकिन अब कोयला मंत्रालय ने कोयला आपूर्ति के बारे में ऊर्जा मंत्रालय को आश्वस्त किया है)
9) विश्व की पहली पारा संधि (Mercury Agreement0 अक्टूबर 2013 में 140 देशों द्वारा हस्ताक्षरित होनी है, जिसके बारे में जनवरी 2013 में इन देशों ने अपनी सहमति प्रदान की थी। अपनी तरह की इस पहली संधि पर हस्ताक्षर कहाँ किए जायेंगे? – जापान के मिनामाटा में (उल्लेखनीय है कि इस संधि के द्वारा पारे के उपयोग को रोकने के लिए देशों को बाध्य किया जा सकेगा। पारा औद्यौगिक उपयोग किये जाने वाले सबसे खतरनाक रसायनों में से एक है। मानामाटा में संधि पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने का अपना सांकेतिक महत्व है क्योंकि इस जापानी कस्बे के लोग कई दशकों से पारे के दुष्प्रभाव की समस्या झेल रहे हैं)
10) 20 फरवरी 2013 को अपने पद से इस्तीफा देने वाले बुल्गारिया के प्रधानमंत्री का नाम क्या है? – बोइको बोरिसोव (देश में बढ़ती बिजली कीमतों के विरोध में जनता के उग्र प्रदर्शन के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया)
22 फरवरी
1) संसद के बजट सत्र करते हुए 21 फरवरी 2013 को अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस ग्रह के लिए अक्टूबर 2013 के दौरान भारत द्बारा एक मिशन भेजने की घोषणा की? – मंगल – Mars (उल्लेखनीय है कि मंगल ग्रह में जीवन के लक्षणों की खोज और वहाँ के वातावरण के समाप्त होने के कारणों की जानकारी के लिए भारत यह मिशन भेजेगा। इसके तहत भारत अपने PSLV राकेट की मदद से एक मार्स ऑबिटर को भेजेगा जिसके लगभग 300 दिन की यात्रा पूरी कर सितम्बर 2014 में मंगल पहुँचने की संभावना है)
2) 21 फरवरी 2013 को आन्ध्र प्रदेश के हैदराबाद शहर का कौन सा क्षेत्र दो भीषण बम विस्फोटों का गवाह बना, जिसमें 12 लोगों की जान गई और तमाम अन्य लोग घायल हो गए? – दिलसुखनगर (तकनीकी रूप से दिलसुखनगर हैदाराबाद जिले में नहीं बल्कि रंगारेड्डी जिले में आता है, पर हैदराबाद के लोग प्राय: इसे हैदराबाद का ही एक क्षेत्र मानते हैं)
3) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने 21 फरवरी 2013 को स्पष्ट किया कि उनका राज्य जुलाई 2013 के दौरान चेन्नई में प्रस्तावित 20वीं एशियाई एथलेटिक चैम्पियनशिप का आयोजन नहीं करेगा। उन्होंने ऐसा करने के पीछे क्या कारण बताया? –उन्होंने इस चैम्पियनशिप में श्रीलंका के खिलाड़ियों के भाग लेने को आपत्तिजनक बताते हुए कहा उनके भाग लेने की स्थिति में राज्य इसका आयोजन करा पाने में सक्षम नहीं होगा, क्योंकि इससे राज्य के तमिलों की भावनाओं को ठेस पहुँचेगी
4) केरल सरकार ने केरल आबकारी अधिनियम संशोधन शासनादेश 2013 को पारित कर राज्य में शराब खरीदने के लिए न्यूनतम आयु को बढ़ाकर कितना कर दिया है? – 21 (पहले शराब खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 थी)
5) भारत के बीमा नियामक IRDA (भारत का बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण) का नया अध्यक्ष कौन है, जिसने 21 फरवरी 2013 को अपना कार्यभार संभाला? – टी.एस. विजयन, जोकि भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व अध्यक्ष हैं (विजयन ने 20 फरवरी 2013 को सेवानिवृत्त हुए हरी नारायण का स्थान लिया, जिन्होंने लगभग 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया। विजयन का कार्यकाल भी 5 वर्ष का होगा)
6) हाल ही में भारत- अमेरिकी उद्योग परिषद (USIBC) के प्रतिनिधियों ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया जाय। वर्तमान में यह सीमा कितनी है? – 26 प्रतिशत
7) भारत की किस कम्पनी ने हाल की में घोषणा की है कि वह जल्द ही इटली के मशहूर फेरारी ब्राण्ड के ट्रैक्टर भारत में लांच करेगी, जिसके लिए उसने बीसीएस एसपीए के साथ करार किया है। यह भारतीय कम्पनी कौन सी है? – एस्कार्ट्स लिमिटेड (Escorts Limited)
8) बांग्लादेश की राजधानी ढाका का वह कौन सा चौक या शहर का केन्द्र हाल ही में चर्चा में आया जहाँ पिछले कई दिनों से लोग इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं? – शाहबाग स्क्वायर (उल्लेखनीय है कि 1971 के बांग्ला स्वतंत्रता युद्ध के कथित कातिलों को मौत की सजा देने और देश का तालिबानीकरण होने की प्रवृत्ति पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर शाहबाग स्क्वायर में पिछले काफी समय से बौद्धिक झुकाव वाले लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इससे इस स्थान का महत्व भी वैसा ही हो गया है जैसा मिस्र की राजधानी काहिरा के तहरीर चौक को मिला था)
9) तमाम जीवन बीमा विशेषज्ञों ने 21 फरवरी को आने वाले समय में भारत में बीमा प्रीमियम कम होने की बात कही है। उनके ऐसा कहने के पीछे मुख्य कारण क्या है? – 21 फरवरी 2013 को बीमा नियामक IRDA ने एक नया मार्टेलिटी सूचकांक जारी किया जिसके आधार पर बीमा प्रीमियमों की कीमत तय की जाती है। इसमें बीमा कम्पनियों द्वारा सामना किए जाने वाले जोखिम में कमी आने की बात कही गयी है। Indian Assured Lives Mortality (2006-08) शीर्षक से जारी यह रिपोर्ट यह स्पष्ट करती है कि अब जीवन बीमा कम्पनियों का जोखिम घटा है। इसी के चलते संभावना है कि आने वाले समय में नई जारी की जाने वाली जीवन बीमा पालिसियों का मूल्य कुछ घट जाए
10) देश का उस पहले सामाजिक क्षेत्र से सम्बन्धित प्राइवेट इक्विटी फण्ड का क्या नाम है जिसे हाल ही में बाजार विनियामक SEBI ने अपनी अनुमति प्रदान की है? – इन्क्यूब कनेक्ट फण्ड – Incube Connect Fund (200 करोड़ रुपए का यह फण्ड 9 वर्ष अवधि का होगा और इससे सामाजिक सरोकार वाले क्षेत्रों में निवेश किया
23 फरवरी
1) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भारत में नए बैंक खोलने के लिए लाइसेंस प्रदान करने हेतु अपने दिशानिर्देश 22 फरवरी 2013 को जारी कर दिए। ऐसा करके भारत के इस केन्द्रीय बैंक ने भारत में बैंक खोलने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कार्पोरेट कम्पनियों व उद्योग समूहों के सामने पेश आने वाली तमाम अड़चनों को समाप्त कर दिया। RBI ने अंतिम बार कब बैंक खोलने के लिए लाइसेंस जारी किए थे? – 2003-04 में (जब कोटक महिन्द्रा और यस बैंक नामक दो नए बैंक खोले गए थे)
2) 22 फरवरी 2013 को RBI द्वारा बैंक खोलने के लिए जारी दिशानिर्देशों के मुख्य बिन्दु क्या हैं? –
- निजी फर्म, सार्वजनिक प्रतिष्ठान और गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियाँ (NBFCs) बैंक खोल सकती हैं
- बैंक खोलने के लिए न्यूनतम प्रारंभिक पेड-अप इक्विटी कैपिटल रु. 500 करोड़ होगी
- बैंक खोलने की इच्छुक कम्पनियों का पिछले 10 वर्षों का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए
- बैंक खोलने के लिए एक गैर-संचालित वित्तीय होल्डिंग कम्पनी (NOFHC) की स्थापना करनी होगी
- इस NOFHC की प्रारंभिक 5 वर्षों के लिए बैंक में 40 प्रतिशत तक शेयर-धारिता होगी, जिसे 12 वर्षों में घटा कर 15 प्रतिशत तक लाया जायेगा
- नए स्थापित होने वाले बैंक को अपना बैंकिंग व्यवसाय शुरू करने के 3 वर्ष के भीतर स्टाक मार्केट में लिस्टिंग करानी होगी
- प्रारंभिक 5 वर्षों के दौरान बैंक में अधिकतम विदेशी हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी
- नए स्थापित होने वाले बैंक को कम से कम एक चौथाई (25%) शाखाएं बैंकिंग सुविधाओं से वंछित ग्रामीण क्षेत्रों में खोलनी होगी
3) नया बैंक खोलने के लिए RBI को आवेदन पहुँचाने की अंतिम तिथि क्या है, जो RBI ने 22 फरवरी 2013 को दिशानिर्देशों को जारी करते हुए घोषित किया? – 1 जुलाई 2013
4) भारतीय वायु सेना (IAF) ने हाल ही में अपना अब तक का पहले दिन-और-रात्रि का युद्ध अभ्यास किया, जिसका समापन 22 फरवरी 2013 को हुआ। इस युद्ध अभ्यास को क्या नाम दिया गया था? – “आइरन फिस्ट” – “Iron Fist 2013” (यह अभ्यास राजस्थान के जैसलमेर और पोखरण में किया गया)
5) भारत के किस क्रिकेटर ने 22 फरवरी 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भाग लेने के दौरान 100 टेस्ट मैच खेलने का व्यक्तिगत रिकार्ड बनाया? – हरभजन सिंह (इसी के साथ वे अनिल कुम्बले के बाद दूसरे स्पिनर बन गए जिसने टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेले हैं)
6) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भारत में बन्द इटली के दो नौसैनिकों – मैसिमिलियानो लाटोर और साल्वाटोर जिरोन, को चार सप्ताह के लिए अपने देश जाने की मंजूरी प्रदान कर दी, जिनपर केरल के दो मछुआरों को मारने का आरोप है। उन्हें यह मंजूरी क्यों प्रदान की गई? – ताकि वे अपने देश में जाकर देश के आम चुनावों में भाग ले सकें, जिसके लिए 24 व 25 फरवरी 2013 को मतदान होना है
7) हाल ही में भारत ने किस देश से होने वाले स्वर्ण आयात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है, क्योंकि इस देश से कई देशों द्वारा भारत स्वर्ण भेजने की आशंकाएं व्यक्त की गई हैं? – थाईलैण्ड (भारत और थाईलैण्ड के बीच हुए व्यापार समझौते के चलते थाईलैण्ड से भारत स्वर्ण भेजना लाभप्रद रहता है इसलिए अन्य देश भारत स्वर्ण भेजने के लिए इस देश का सहारा लेते रहे हैं)
8) किसे ट्यूनीशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में 21 फरवरी 2013 को चुना गया? – अली लारायेध – Ali Larayedh (उन्होंने अभी हाल ही में पद छोड़ने वाले हमादी जेबाली (Hamadi Jebali) के स्थान पर नियुक्त किया गया है)
9) चीन ने हाल ही में पाकिस्तान में स्थापित किए जा रहे दो परमाणु ऊर्जा केन्द्रों के लिए 136 अरब रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। वर्ष 2016 तक चालू होने वाले इन परमाणु ऊर्जा केन्द्रों को कहाँ स्थापित किया जा रहा है? – चश्मा परमाणु संकुल (जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है)
10) 22 फरवरी 2013 को विप्रो (Wipro) के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने 12,500 करोड़ रुपए मूल्य के अपनी कम्पनी के शेयर अपने ट्रस्ट को हस्तांतरित करने की घोषणा की, जिसके द्वारा गैर-लाभकारी सामाजिक कार्यों को संचालित किया जायेगा। इस ट्रस्ट का क्या नाम है? – अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन (Azim Premji Foundation)
24 फरवरी
1) के.के. बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा प्रदान किया जाने वाला व्यास सम्मान वर्ष 2012 के लिए किसे प्रदान करने की घोषणा हाल ही में की गई है? - डा. नरेन्द्र कोहली को उनके उपन्यास “न भूतो न भविष्यति” के लिए (यह 1991 में स्थापित पुरस्कार का 22वाँ संस्करण है। वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्कार प्रो. रामदरश सिंह को उनकी काव्य-कृति “आम के पत्ते” को प्रदान किया जायेगा)
2) 23 फरवरी 2013 को मेघालय और नागालैण्ड में विधानसभा के लिए हुए चुनावों में मतदान प्रतिशत कितना रहा? – मेघालय 88% और नागालैण्ड 83.27% (मेघालय की 60 और नागालैण्ड की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए)
3) इसरो के प्रक्षेपण यान पीएसएलवी – सी 20 (PSLV-C 20) के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती 23 फरवरी 2013 को आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में शुरू हो गई। यह प्रक्षेपण कब किया जायेगा? – 25 फरवरी 2013 को
4) 22 फरवरी 2013 को दिवंगत हुए उद्योगपति हरि शंकर सिंहानिया का सम्बन्ध किस उद्योग समूह से सम्बन्धित था? – जेके समूह (वे समूह के अध्यक्ष थे और उनको उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था)
5) दिसम्बर 2012 के दौरान दिल्ली में 23-वर्षीया लड़की के साथ हुए गैंगरेप पर एक समिति की रिपोर्ट हाल ही में केन्द्र सरकार को सौंपी गई है। इस रिपोर्ट में यातायात और पुलिस विभाग के बीच तालमेल की कमी और पुलिस के पास संसाधनों की कमी को ऐसी घटनाओं के लिए दोषी बताया गया है। इस समिति का अध्यक्ष कौन था? –न्यायमूर्ति उषा मेहरा, दिल्ली उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश (यह समिति 26 दिसम्बर 2012 को गठित की गई थी)
6) अर्नेस्ट एण्ड यंग का वर्ष 2012 का लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड किस प्रसिद्ध उद्योगपति को हाल ही में प्रदान किया गया है? – रतन टाटा, टाटा समूह के मानद अध्यक्ष
7) भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 22 फरवरी 2013 को नए बैंकिंग लाइसेंस के लिए घोषित दिशानिर्देशों में वर्णित शब्दावली NOFHC का क्या अर्थ है? – Non-Operating Financial Holding Company (गैर-संचालित वित्तीय होल्डिंग कम्पनी)
8) सार्वजनिक क्षेत्र के ऊर्जा उत्पादक प्रतिष्ठान एनटीपीसी (NTPC) ने हाल ही में 2.5 करोड़ डालर की ऋण प्राप्ति के लिए दो बैंकों के साथ करार किया है। ये दो बैंक हैं मिज़ुहो कार्पोरेट बैंक लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक (SBI)। भारतीय स्टेट बैंक की किस शाखा से यह ऋण करार हुआ है? – न्यूयार्क शाखा (अमेरिका) – उल्लेखनीय है कि NTPC इस प्राप्त ऋण का इस्तेमाल अपनी वर्तमान परियोजनाओं के किए सेवाएं और उत्पाद प्राप्त करने के लिए करेगा
9) उस हेलीकाप्टर का क्या नाम है, जिसकी आपूर्ति के लिए 21 फरवरी 2013 को भारतीय सेना और हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच रु. 300 करोड़ का करार हुआ है? – चीतल – Cheetal (HAL 20 चीतल हेलीकाप्टरों की आपूर्ति भारतीय सेना को करेगा। चीतल पुराने चीता हेलीकाप्टर का परिष्कृत स्वरूप है)
10) अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेण्टागन (Pentagon) ने 22 फरवरी 2013 को किस लड़ाकू विमान की ऊड़ानों पर उस समय रोक लगा दी जब एक विमान के इंजन में एक क्रेक पाया गया? – F-35 (लाकहीड मार्टिन द्वारा बनाए जाने वाले इस लड़ाकू विमान का प्रयोग अमेरिकी सेना के तीनों अंग करते हैं)
25 फरवरी
1) इलाहाबाद के महाकुंभ का अंतिम स्नान 25 फरवरी 2013 को आयोजित किया गया, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह अंतिम स्नान किस पर्व पर आयोजित हुआ? – माघी पूर्णिमा (नगा साधुओं का अंतिम शाही स्नान बसंत पंचमी को 15 फरवरी को आयोजित हुआ था)
2) भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने 24 फरवरी 2013 को अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बनने का गौरव प्राप्त किया। 224 रनों की पारी खेलने वाले धौनी से पहले किसी भारतीय विकेटकीपर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी कौन सी थी? –बुधी कुंदरन द्वारा बनाए गए 192 रन (इंग्लैण्ड के खिलाफ 1964 में मद्रास कार्पोरेशन स्टेडियम में)
3) भारत के तीन सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों ने 25 फरवरी 2013 को टैक्स-फ्री बाण्डों की बिक्री कर संयुक्त रूप से बाजार से 12,344 करोड़ रुपए एकत्र करने के लिए पूँजी बाजार का दरवाजा खटखटाया। यह तीन प्रतिष्ठान कौन हैं? – इण्डियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन (IRFC), रूरल इलेक्ट्रिक कार्पोरेशन (REC) और इण्डियन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कार्पोरेशन (IIFC)
4) भारत की अग्रणी साइबर सुरक्षा एजेंसी कम्प्यूटर इमरजेंसी रिसपांस टीम (CERT-In) ने 24 फरवरी 2013 को जारी अपनी सलाह में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं को हिदायत दी कि वे एक नए ट्रोजन वाइरस (Trojan Virus) से सावधान रहें , जो सर्व इंजन रिक्वेस्ट्स को अपने नियंत्रण में लेकर इंटरनेट ब्राउज़िंग को धीमा कर सकता है। इस ट्रोजन वाइरस का नाम क्या है? – बैमिटल – Bamital(यह सर्व इंजन के परिणामों को नियंत्रण में ले लेता है और किसी सर्च परिणाम को क्लिक करने पर कम्प्यूटर को नियंत्रित करने लगता है)
5) भारत का वह राज्य कौन सा है जिसने लगातार दो वर्ष 50 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन करने वाले पहले राज्य बनने का गौरव प्राप्त किया है? – असम (राज्य ने वर्ष 2012 के दौरान भारत की आधी से अधिक चाय का उत्पादन किया)
6) 2013 के फरवरी माह के दौरान किस ब्रिटिश बैंक ने भारत में अपना रिटेल व व्यावसायिक बैंकिंग कारोबार समेटना शुरू कर दिया है? – RBS – रायल बैंक ऑफ स्काटलैण्ड (इस बैंक ने अभी कुछ समय पूर्व अपना एशियाई बैंकिंग कारोबार ऑस्ट्रेलिया एण्ड न्यूज़ीलैण्ड बैंकिंग कार्पोरेशन (ANBC) को बेच दिया है)
7) विश्व के सबसे बुज़ुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह ने 24 फरवरी 2013 को अपनी अंतिम मैराथन दौड़ में भाग लिया। भारतीय मूल के इस 101 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक की आखिरी मैराथन दौड़ किस स्थान पर रही? – हांग कांग में – हांग कांग मैराथन (इस 10 किमी लम्बी दौड़ को उन्होंने 1 घण्टा 32 मिनट और 28 सेकेण्ड में पूरा किया। इससे पहले वे पूरी लम्बाई (यानी 26 मील) वाली कई मैराथन सफलता पूर्वक दौड़ चुके हैं)
8) भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संसद के मौजूदा सत्र के दौरान नागरिक उड्डयन क्षेत्र के राष्ट्रीय विनियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के स्थान पर एक नये विनियामक के गठन किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं। गठित किस जाने वाले इस संभावित नए विनियामक का क्या नाम सुझाया गया है? –नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Civil Aviation Authority)
9) हाल ही में किस रेटिंग एजेंसी ने ब्रिटेन की डेट रेटिंग को AAA के श्रेष्ठतम स्तर से घटाकर कर Aa1 दिया है, क्योंकि उसके अनुसार देश का ऋण बोझ बढ़ रहा है और विकास की रफ्तार गिरती जा रही है? – मूडीज़ (Moody’s)
10) भारत के तटरक्षक बल द्वारा 22 फरवरी 2013 को सेवा में उतारी गई उस नई इंटरसेप्टर नौका का क्या नाम है जो आर्नेसन सरफेस डिवाइस (ASD) क्षमता से लैस है और तेज गति में भी दूसरी दिशा में घूम सकती है? –C-154
26 फरवरी
1) कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन (EPFO) के केन्द्रीय ट्रस्टी बोर्ड (CBT) ने 25 फरवरी 2013 को अपने खातेदारों को वर्ष 2012-13 के लिए कितनी ब्याज दर प्रदान करने की सिफारिश की है?- 8.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष (केन्द्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुई ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। वर्ष 2011-12 के दौरान संगठन के खातेदारों को 8.25 प्रतिवर्ष का ब्याज दिया गया था)
2) सीबीआई (CBI) ने आगस्टा वेस्टलैण्ड हैलीकाप्टर डील में कथित तौर पर दलाली दिए जाने के मामले में अपनी 25 फरवरी 2013 को दायर प्राथमिक जांच में इस मामले में कितने लोगों और कम्पनियों को नामित किया गया है? – 10 व्यक्तियों और 4 कम्पनियाँ (10 व्यक्तियों में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एस.पी. त्यागी, उनके तीन रिश्तेदार, वकील गौतम खेतान और तीन दलालों के नाम वर्णित हैं)
3) विश्व के उस पहले स्मार्टफोन से संचालित हो सकने वाले नैनो उपग्रह का क्या नाम है, जिसे इसरो के पीएसएलवी – सी20 (PSLV-C20) प्रक्षेपण यान द्वारा 6 अन्य उपग्रहों के साथ 25 फरवरी 2013 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया? – सरल – SARAL (सरल को भारत और फ्रांस की एक संयुक्त भागेदारी में तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का 101वाँ सफल प्रक्षेपण था। इस सफल प्रक्षेपण के साथ भारत अब तक 35 विदेशी उपग्रहों के सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर चुका है, जिसका सिलसिला वर्ष 1999 में शुरू हुआ था)
4) 24 फरवरी 2013 को लास एंजेल्स के डाल्बी थियेटर में आयोजित हुए 85वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह (ऑस्कर्स – Oscars) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर किस फिल्म को मिला? – आर्गो (Argo), 1979 के ईरानी बंधक ड्रामे पर स्टीवन स्पिलबर्ग द्वारा निर्देशित फिल्म
5) 85वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह (ऑस्कर्स) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत कर कौन इस श्रेणी में तीन पुरस्कार जीतने वाला पहला अभिनेता बना? – डैनियल डे-लुइस – Daniel Day-Lewis(जिन्हें फिल्म “लिंकन” (Lincoln) में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की भूमिका के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया)
6) 85वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह (ऑस्कर्स) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर किसे मिला? – जेनिफर लारेंस – Jennifer Lawrence (फिल्म “सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक” – Silver Linings Playbook के लिए)
7) 85वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह (ऑस्कर्स) में “लाइफ ऑफ पी” (Life of Pi) को कुल कितने ऑस्कर पुरस्कार मिले, जिसमें दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कालेज के छात्र सूरज शर्मा, इरफान खान और तब्बू समेत कई भारतीय अभिनेताओं ने अभिनय किया है? – चार (4)इसके निर्देशक आंग ली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। इसके अलावा इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्मांकन, सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत और सर्वश्रेष्ठ वीजुअल एफेक्ट्स के लिए पुरस्कार मिला)
8) ताइवान के निर्माता-निर्देशक आंग ली की धूम मचाने वाली फिल्म “लाइफ ऑफ पी” किस लेखक के उपन्यास पर आधारित है? – यान मार्टेल (Yann Martel)
9) 85वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह (ऑस्कर्स) में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को मिला? – “आमुर” – Amour, जोकि ऑस्ट्रियाई फिल्म है
10) 24 फरवरी 2013 को साइप्रस में हुए राष्ट्रपति चुनावों में किसकी जीत हुई? – निकोस अनेस्तासियाडेस (Nicos Anastasiades)की (उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी को चुनावों में 57.5 प्रतिशत मत मिले। अनेस्तासियाडेस 28 फरवरी 2013 को अपना पद छोड़ रहे राष्ट्रपति दिमित्रिस क्रिस्टोफियास (Dimitris Christofias) का स्थान लेंगे)
27 फरवरी
1) 26 फरवरी 2013 को वर्ष 2013-14 का रेल बजट प्रस्तुत करने वाले केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल लगभग 17 वर्षों में रेल बजट पेश करने वाले पहले कांग्रेसी नेता बन गए। उसने पहले अंतिम रेल बजट पेश करने वाला कांग्रेसी नेता कौन था? – सुरेश कलमाडी
2) रेल मंत्री ने अपना बजट पेश करते हुए घोषणा की कि भारतीय रेलवे एक अरब टन की क्षमता वाली विश्व की चौथी रेलवे प्रणाली हो गई है। कौन से तीन अन्य देश इस क्षमता से लैस हैं? – रूस, अमेरिका और चीन
3) देश के तमाम स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित स्थलों को जोड़ने वाली किस नई रेलगाड़ी को चलाने की घोषणा रेल बजट 2013-14 में की गई? – आज़ादी एक्सप्रेस
4) 2013-14 के रेल बजट में कुल कितनी नई एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की गई? – 67 (इसके अलावा 26 नई पैसेंजर रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा भी की गई)
5) इस रेल बजट में किस नाम से एक नई और अत्यंत सुविधाजनक यात्री श्रेणी शुरू करने की घोषणा रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने की? – अनुभूति श्रेणी – Anubhuti Class (इस श्रेणी में LCD वीडियो, अत्याधुनिक टायलेट, शानदार लाइटिंग, चौड़ी गैलरी, स्वचालित दरवाजे, जैसी तमाम खूबियों को जोड़ा जायेगा। इस श्रेणी का एक डिब्बा पहले शताब्दी और चुनिंदा कम दूरी की राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियों में जोड़ा जायेगा और लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे बढ़ाया जायेगा)
6) 25 फरवरी 2013 को किसने दक्षिण कोरिया की नई और पहली महिला राष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण किया? – पार्क गुएन-हे – Park Guen-Hye (वे देश की 18वीं राष्ट्रपति बनी और उन्होंने ली-म्युंग बक का स्थान लिया)
7) 26 फरवरी 2013 को माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) द्वारा जारी किए जाने वाले नए इंटरनेट ब्राउज़र का क्या नाम है? – इंटरनेट एक्सप्लोरर 10 (Internet Explorer – 10)
8) सुप्रसिद्ध टेवल पोर्टल ट्रिप-एडवाइज़र (TripAdvisor) ने अपने हाल ही में कराए गए सर्वेक्षण में यात्रा करने के लिहाज से दिल्ली को महिलाओं के लिए सबसे जोखिम भरा मेट्रो शहर बताया है। इस सर्वेक्षण में किस शहर को इस हिसाब से देश का सबसे सुरक्षित मेट्रो शहर बताया गया है? – मुम्बई
9) 26 फरवरी 2013 को चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने अपने नेतृत्व में 21वीं टेस्ट जीत दर्ज कर ली। ऐसा करके उन्होंने किस पूर्व भारतीय कप्तान के टेस्ट जीत के रिकार्ड की बराबरी कर ली? – सौरव गांगुली (वे अभी तक के सफलतम भारतीय कप्तान थे, जिन्होंने 49 में से 21 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। धौनी ने यह कारनामा मात्र 44 टेस्ट मैचों में प्राप्त कर लिया है)
10) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के उप-गवर्नर आनंद सिन्हा को 26 फरवरी 2013 को केन्द्र सरकार ने कितने माह का सेवा विस्तार प्रदान किया? – 11 माह (28 फरवरी 2013 को सेवानिवृत्त होने वाले सिन्हा अब 18 जनवरी 2014 को सेवानिवृत्त होंगे)
11) भारत की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोल कम्पनी कम्पनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) का अगला अध्यक्ष किसे चुना गया है, जो सितम्बर 2013 में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे? –एस. वरदराजन (वे 30 सितम्बर 2013 को सेवानिवृत्त हो रहे आर.के. सिंह का स्थान लेंगे)
12) 26 फरवरी 2013 को मिस्र में एक गर्म हवा वाले गुब्बारे में आग लगने से 19 विदेशी पर्यटकों की मृत्यु हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना देश के किस प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल में हुई? –लक्सर (Luxor)
13) 26 फरवरी 2013 को वेटिकन (Vatican) के हवाले से यह घोषणा की गई कि 28 फरवरी 2013 को अपना पोप का कामकाज छोड़ने वाले पोप बेनेडिक्ट सोलहवें (Pope Benedict XVI) को एक सम्माननीय पद से पुकारा जायेगा। यह पद क्या है? – मानद पोप (Emeritus Pope)
14) एक 29-वर्षीया नेपाली महिला उस समय चर्चा में आ गई जब गीनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड में उसका नाम दर्ज किया गया और उसे एक सप्ताह में दो बार माउण्ट एवरेस्ट को फतेह करने वाली दुनिया की पहली महिला के रूप में स्वीकार किया गया। इस नेपाली महिला का क्या नाम है? – छुरिम शेरपा (उसने पिछले वर्ष यानि 2012 में 12 व 19 मई को एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने का कारनामा किया था)
15) भारत के किस राज्य ने हाल ही में दावा किया है कि उसने सिर्फ एक हेक्टेयर भूमि से 22.4 टन चावल का उत्पादन बिना किसी प्रकार के उन्नत बीज (GM) और रासायनिक खाद के उपयोग द्वारा करने में सफलता प्राप्त की है? – बिहार
28 फरवरी
1) 27 फरवरी 2013 को जारी किए गए वर्ष 2012-13 के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) को किसकी अध्यक्षता में तैयार किया गया है? – रघुराम राजन, मुख्य आर्थिक सलाहकार (आर्थिक सर्वेक्षण देश के आर्थिक क्रियाकलाप की वार्षिक समीक्षा होती है जिसे वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाता है। इसमें लघु-कालिक आर्थिक पूर्वानुमान भी प्रस्तुत किए जाते हैं)
2) वर्ष 2012-13 के आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2013-14 के दौरान आर्थिक प्रगति की रफ्तार कितनी रहने का अनुमान लगाया है? –6.1 प्रतिशत से 6.7 प्रतिशत के बीच
3) वर्ष 2012-13 के आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2013-14 के दौरान मुद्रास्फीति की दर कितनी रहने का अनुमान लगाया गया है? – 6.2 प्रतिशत से 6.6 प्रतिशत के बीच
4) वर्ष 2012-13 के आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2012-13 के दौरान राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) के कितने रहने का अनुमान लगाया गया है? – सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 4.8 प्रतिशत
5) वर्ष 2012-13 के आर्थिक सर्वेक्षण में जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2011-12 के दौरान भारत की बचत दर (Savings Rate) कितनी रही? – 30.8 प्रतिशत (यह पिछले 8 वर्षों की सबसे कम बचत दर रही। वर्ष 2010-11 की तुलना में ही इसमें लगभग 90 हजार करोड़ रुपए की कमी आई)
6) 27 फरवरी 2013 को किसे अमेरिका का नए रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया? – चक हेगल (Chuch Hagel)
7) भारत का वह पहला राज्य कौन सा हो गया है जिसने शौचालयों और सीवर हाथ से तथा अन्य पारंपरिक तरीकों से साफ करने पर रोक लगा दी है? – दिल्ली (दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 26 फरवरी 2013 को यह घोषणा की। उल्लेखनीय है कि भारत का सर्वोच्च न्यायालय केन्द्र सरकार को इस सम्बन्ध में 2012 में प्रस्तुत एक संसदीय प्रस्ताव को जल्द पारित करने को लेकर लताड़ लगा चुका है)
8) केन्द्र सरकार ने 27 फरवरी 2013 को राज्य सभा में आग्स्टा हेलीकाप्टर खरीद मामले में दलाली की जाँच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बनाने का प्रस्ताव पारित करा लिया। इस JPC में कितने सदस्य होंगे? – 30
9) 27 फरवरी 2013 को कोलकाता के किस स्थान पर एक भीषण आग लग जाने के परिणामस्वरूप 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए? – सूर्यसेन स्ट्रीट (सियाल्दाह स्टेशन के पास स्थित)
10) भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा (IAS) आयोजित करवाने वाले संगठन – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा इस परीक्षा के स्वरूप में परिवर्तन किए जाने को अपनी स्वीकृति दिए जाने की बात हाल ही में सामने आई है। उस समिति का सदस्य कौन था, जिसके सुझाव पर ऐसा किया जा रहा है? – प्रो. एस. निगावेकर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष (माना जा रहा है अब सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा भाग में सामान्य अध्ययन (General Studies) का अंश बढ़ जायेगा)