Thursday 13 June 2013

बैंकिंग एवं वित्तीय सचेतना – भाग 1


Sam Pitroda

1) भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) के वर्ष 2009-10 के वाणिज्यिक क्रियाकलापों का विश्लेषण कर संगठन को सुदृढ़ करने के लिए सिफारिश देने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था, जिसने BSNL में निजी क्षेत्र के प्रोफेश्नल्स को कार्य पर रखने और अध्यक्ष के रूप में भी निजी क्षेत्र के उच्च स्तर के कार्यकुशल व्यक्ति को रखने की सिफारिश की है? – सैम पित्रौदा
2) भारत का कौन सा स्टाक एक्सचेंज अभी कुछ समय पहले Deutsche Borse AG, London Stock Exchange (LSE), NYSE Euronext  और Singapore Exchange जैसे स्टाक एक्सचेंजों की कतार में आकर खड़ा हुआ है, जिनके शेयर स्टाक मार्केट में सूचीबद्ध हैं और जिनमें व्यवसाय किया जाता है? – BSE
3) भारत के योजना आयोग द्वारा उत्पादक मूल्य सूचकांक (Producers Price Index) और थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index) के पुनर्निर्धारण से सम्बन्धित मुद्दों पर अपनी सिफारिशें देने के लिए गठित समिति का अध्यक्ष कौन है? – सौमित्र चौधुरी
4) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार भारत के किस राज्य में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) की नीति के तहत वर्ष 2011-12 के दौरान सर्वाधिक बैंक खाते खोले गए थे? – उत्तर प्रदेश
5) 8 दिसम्बर 2012 को सेबी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कम्पनियों के प्रमोटर्स के लिए अपने बीच में शेयर्स के हस्तांतरण किये जाने के कितने पहले (बिना आम निवेशकों के लिए ओपन ऑफर प्रस्तुत किए) अपनी शेयर-धारिता पैटर्न के बारे में घोषणाएं करना आवश्यक है? – 3 वर्ष
6) भारत के रिटेल क्षेत्र में 51% तक FDI देने के लिए रखा गया प्रस्ताव राज्य सभा में कितने वोटों से पारित हुआ? – 123 पक्ष में और 109 विरोध में
7) भारतीय कम्पनी इंफोसिस के अमेरिका के नास्डैक (NASDAQ) स्टाक एक्सचेंज से स्थानांतरित होकर अपनी लिस्टिंग न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज (NYSE) में कराने के बाद किस कम्पनी ने नास्डैक में उसके द्वारा रिक्त हुआ स्थान लिया? –फेसबुक (Facebook)
8) अभी हाल ही में समाचार-पत्रों में यह छपा था कि केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए एक निर्णय से एविएशन टर्बाइन फ्यूअल (ATF – विमानों में भरे जाने वाले ईंधन) की कीमतें कम हो जायेंगी। सरकार ने इस सम्बन्ध में कौन सा निर्णय लिया था? – पेट्रोलियम मंत्रालय ATF की कीमतों को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के अधीन लाने के लिए राजी हो गया
9) दिसम्बर 2012 के दौरान किसे वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम के सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया और राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया? – पार्थसारथी शोम (जो गार – General Anti-Avoidance Rules (GAAR)पर बनी समिति के अध्यक्ष भी हैं)
10) भारत के किस निजी बैंक ने 5 दिसम्बर 2012 को I-Wish नामक एक नई ऑनलाइन आवर्ती (Recurring) जमा योजना शुरू की, जिसे मुख्यत: युवाओं को ध्यान में रखकर लाँच किया? – ICICI Bank
Non-CTS Cheque
11) दिसम्बर 2012 के दौरान भारतीय रिज़र्व ने गैर-सीटीएस (non-CTS) चैकों के प्रयोग की समय सीमा को बढ़ाकर कितना कर दिया? – 31 मार्च 2013 (अब 31 दिसम्बर 2012 के बजाय इस प्रकार के चेक 31 मार्च 2013 तक ग्राहकों द्वारा प्रयोग किए जा सकेंगे)
12) वाणिज्य एवं औद्यौगिक संगठन फिक्की (FICCI) के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव किसने प्राप्त किया, जिन्हें 15 दिसम्बर 2012 को संगठन का अध्यक्ष चुना गया? – नयना लाल किदवई (HSBC की कन्ट्री हेड किदवई ने आर.वी. कनोड़िया का स्थान लिया)
13) 14 दिसम्बर 2012 को BSE द्वारा छोटी एवं मझौली सूचीबद्ध कम्पनियों (SMEs) के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए मंच का क्या नाम है? – एसएमई आईपीओ इंडेक्स (SME IPO Index)
14) केन्द्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2012 के दौरान जारी आँकड़ों के अनुसार कौन सा बैंक मोबाइल बैंकिंग वर्ग में सर्वाधिक ग्राहकों के साथ इस वर्ग के ग्राहकों की सर्वाधिक संख्या वाला भारतीय बैंक है? – HDFC बैंक (इस बैंक के पास मोबाइल बैंक सुविधा का प्रयोग करने वाले लगभग 1.72 करोड़ उपभोक्ता थे)
15) केन्द्र सरकार ने रु. 1,000 करोड़ से अधिक वाली परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय निवेश बोर्ड (National Investment Board – NIB) का नाम बदलकर क्या करने को अपनी मंजूरी प्रदान की है? – निवेश पर मंत्रिमण्डलीय समिति
16) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कम्पनी BSNL की ग्रामीण लैण्डलाइन सेवा को चलाए रखने के लिए टेलीकाम पर गठित अंतर-मंत्रिमण्डलीय समूह ने 12 दिसम्बर 2012 को BSNL को कितनी सब्सिडी प्रदान करने को अपनी मंजूरी प्रदान की है? – रु. 1,500 करोड़
17) भारत के बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा दिसम्बर 2012 के दौरान घोषित नए दिशानिर्देशों के मुताबिक स्टाक एक्सचेंज अब स्टाक, इक्विटी डिराइवेटिव्स और ETF में निवेश के लिए अधिकतम कितने मूल्य के एकल सौदे नहीं स्वीकार कर सकेंगे? – रु. 10 करोड़
18) देश के वे कौन से दो प्रमुख बैंकिंग संघ थे जिन्होंने 13 दिसम्बर 2012 को प्रस्तावित बैंकिंग विधि (संशोधन) कानून 2012 के खिलाफ हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी? – बैंक इम्प्लाईज़ फेडरेशन ऑफ इण्डिया और ऑल इण्डिया बैंक इम्प्लाईज़ एसोसिएशन
19) भारत के किस वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को वर्ष 2013 के लिए संयुक्त राष्ट्र के ब्राह्य लेखाकारों के पैनल के अध्यक्ष पद पर पुन: निर्वाचित किया गया? - विनोद राय (भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार – CAG)
20) ब्रिटेन के किस बहुराष्ट्रीय बैंक ने अमेरिकी प्रशासन को 1.92 अरब डालर का रिकार्ड हर्जाना देना स्वीकार किया है, क्योंकि उस पर ईरान और मैक्सिको के आतंकी तथा माफियाओं की अरबों डालर की मुद्रा को अपनी अमेरिकी सहयोगियों की मदद से गलत तरीके से हस्तांतरित करने के आरोप सही पाए गए थे? – HSBC Bank
21) “हनी बनी” शीर्षक वाली आइडिया सेलुलर की उस रिंग टोन को किस एड एजेंसी ने तैयार किया है, जो अपनी रिलीज़ के कुछ ही दिन में लोकप्रियता के शिखर पर पहुँच गई है? – लोव लिंटास (Lowe Lintas)
22) भारतीय रिज़र्व बैंक ने 17 दिसम्बर 2012 को किस प्रकार की गृह निर्माण परियोजनाओं के लिए प्रापर्टी डेवलपर्स को ब्राह्य वाणिज्यिक उधार (External Commercial Borrowings – ECB) माध्यम का प्रयोग कर विदेशों से ऋण प्राप्त करने की अनुमति प्रदान कर दी है? –कम लागत वाले मकान
23) वर्तमान वित्त वर्ष (2012-13) के लिए वित्त मंत्रालय ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के अनुमानों को अपने पिछले अनुमानों 7.6 प्रतिशत से घटाकर कितना कर दिया है, जोकि पिछले एक दशक की न्यूनतम अनुमानित वृद्धि दर है? – 5.7 प्रतिशत से 5.9 प्रतिशत के बीच
24) भारत के तमाम समाचरपत्रों ने हाल की में ऐसा समाचार छापा था कि भारत सरकार सोने की मांग में कमी लाने के उद्देश्य से गोल्ड-लिंक्ड निवेश और सोने को आधार में लेकर चलने वाले वित्तीय प्रपत्रों को जारी करने पर विचार कर रही है। सरकार को मुख्यत: किस कारण सोने की मांग में कमी लाने के उपायों पर विचार करने की आवश्यकता महसूस हुई है? – भारत के चालू खाते (Current Account) की स्थिति में लगातार गिरावट आने के चलते, जिसके तमाम कारणों में से सोने का बढ़ता आयात एक बड़ा कारण है
25) भारत के किस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फार्मा व्यापार केन्द्र और अनुसंधान व नवाचार परिषद स्थापित करने की घोषणा केन्द्र सरकार ने की है? – आन्ध्र प्रदेश (यह परिषद प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में स्थापित की जायेगी)
26) फार्च्यून 500 कम्पनियों की दिसम्बर 2012 में जारी सूची में भारत की कौन सी तीन कम्पनियाँ सर्वोच्च स्थानों में शामिल थी? –इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी), रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड और भारत पेट्रोलोयम कार्पोरेशन लिमिटेड (यह सूची में शामिल तमाम देशों की कम्पनियों में से भारत की तरफ से तीन सर्वोच्च स्थानों पर काबिज कम्पनियाँ हैं)
27) गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (NBFCs) की पूँजी पर्याप्तता, जोखिम गुणक, प्रावधान सम्बन्धी मानक और सम्पत्ति वर्गीकरण जैसे मुद्दों पर ऐसी कम्पनियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक ने 17 दिसम्बर 2013 को कुछ कड़े प्रावधानों की घोषणा की है। नए प्रावधानो के तहत NBFCs को अब अपनी कितनी हिस्सेदारी के हस्तांतरण के लिए आरबीआई की पूर्व अनुमति प्राप्त करनी होगी? – 25 प्रतिशत से अधिक
28) दिसम्बर 2012 के दौरान केन्द्र सरकार ने महत्वपूर्ण सूचना तंत्र सम्बन्धी मूलभूत संरचना के बारे में देश के राज्यों के साथ अपनी तरह की पहली बैठक की, जिसमें मुख्यत: इंटरनेट के पांचवें युद्ध हथियार के रूप में उदित होने के बाद की स्थितियों को ध्यान में रखकर चर्चा की गई। यह बैठक किस नए केन्द्र की स्थापना की पूर्व कड़ी के रूप में आयोजित हुई? – National Critical Information Infrastructure Protection Centre (NCIIPC)
29) आधार कार्ड की मदद से राशन सब्सिडी प्राप्त करने हेतु योग्य लोगों को उनके खाते में इस लाभ के बराबर राशि हस्तांतरित करने की सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है? –दिल्ली
30) भारत के किस निजी बैंक ने ई-गिफ्ट कार्ड सुविधा देश में शुरू की है? – एक्सिस बैंक (इस कार्ड की मदद से ग्राहक अपने शुभचिंतकों और परिजनों को अपनी पसंद का कार्ड एसएमएस या ई-मेल के द्वारा भेज सकेंगे)
Companies-Act
31) लोकसभा द्वारा 18 दिसम्बर 2012 को पारित उस विधेयक (कानून) का क्या नाम है जो कम्पनी कानून, 1956 का स्थान लेगा? –कम्पनी कानून, 2011
32) बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा दिसम्बर 2012 में जारी किए गए नवीनतम आँकड़ों के अनुसार भारत की जीवन बीमा कम्पनियों में किस कम्पनी का दावा निबटान अनुपात (Claim Settlement Ratio) सर्वश्रेष्ठ है? – भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC का भुगतान अनुपात 97.42 प्रतिशत था। वहीं निजी कम्पनियों के इसी अनुपात का औसत 89.34 प्रतिशत था)
33) “भारत के वनों की स्थिति – 2011” नामक एक रपट के अनुसार भारत के सर्वाधिक वन-क्षेत्र वाले तीन राज्य कौन से हैं? – मध्य प्रदेश (77,700 वर्ग कि.मी. का वन क्षेत्र), छत्तीसगढ़ (55,674 वर्ग कि.मी. का वन क्षेत्र) और महाराष्ट्र (50,646 वर्ग कि.मी. का वन क्षेत्र)
34) 20 दिसम्बर 2012 को भारत ने किस क्षेत्रीय समूह के साथ एक मुफ्त व्यापार समझौता किया, जिसके अनुसार दोनों पक्षों के बीच का परस्पर व्यापार वर्ष 2015 तक 100 अरब डालर का आँकड़ा छू सकता है? – आसियान ASEAN (दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों का समूह)
35) 20 और 21 दिसम्बर 2012 को दिल्ली में भारत और आसियान के बीच किस घटना के उपलक्ष्य में एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया था? – भारत और आसियान के बीच सम्बन्धों के 20 साल पूरे होना
36) आइपीएल की उस हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी का नया नाम क्या है, जिसे चेन्नई के सन समूह ने हाल ही में खरीदा है और दिसम्बर 2012 के दौरान जिसकी टीम का नाम और लोगो का अनावरण किया गया? –सनराइज़र्स हैदराबाद (यह फ्रैंचाइज़ी पहले हैदराबाद स्थित डेक्कन क्रानिकल समूह के पास थी)
37) वर्ष 2011 के दौरान किस सरकारी विभाग के खिलाफ भारत के सतर्कता आयुक्त के पास भ्रष्टाचार सम्बन्धी सर्वाधिक शिकायतें आई थीं? – भारतीय रेलवे
38) 2012 के दौरान स्विट्ज़रलैण्ड के किस बैंक ने लिबोर (LIBOR) दरों में हेराफेरी में अपनी लिप्तता के चलते लगभग 1.5 अरब डालर का जुर्माना अदा करना स्वीकार किया था? – यूबीएस (UBS)
39) 18 दिसम्बर 2012 को लोक सभा द्वारा पारित उस विधेयक का क्या नाम था जिसके द्वारा भारत में बैंकिंग नियमन को मजबूती प्रदान करने की तैयारी की जा रही है? – बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2011 (इस विधेयक के कानून बनने के बाद निजी बैंकों के खुलने का रास्ता अधिक आसान हो जायेगा)
40) 17 दिसम्बर 2012 को राज्य सभा द्वारा पारित उस संविधान संशोधन की संख्या क्या है, जिसके द्वारा सरकारी क्षेत्र में अनूसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण प्रदान करने की व्यवस्था लागू किया जाना अपेक्षित है? – 117वाँ संविधान संशोधन
41) भारत के किस CEO को विश्व के सर्वश्रेष्ठ CEO वाली एक सूची में शामिल भारतीय सीईओज़ में सर्वोच्च स्थान दिया गया है, जिसे हार्वर्ड बिज़नेस रिव्यू (Harvard Business Review) ने तैयार किया है? – वाई.सी. देवेश्वर (ITC Limited) – (इस सूची में सीईओज़ द्वारा कम्पनियों की वैल्यूएशन में की गई वृद्धि की गणना की गई है तथा देवेश्वर इस मामले में इस वैश्विक सूची में सातवें स्थान पर रखे गए)
42) वर्ष 2012 के दिसम्बर माह के दौरान भारत के बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा जारी नवीनतम आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2011-12 के दौरान हुए लाभ के मामले में किस कम्पनी ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को पीछे छोड़ दिया है? – ICICI प्रूडेण्शियल
43) 27 दिसम्बर 2012 को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) की बैठक इस परिषद की कौन से संस्करण की बैठक थी? –57वीं
44) किस संगठन की शिखर बैठक के अंत में शखीर घोषणापत्र (Shakhir Declaration) जारी किया गया था? – खाड़ी सहयोग परिषद Gulf Cooperation Council – GCC (इस परिषद का 33वाँ शिखर सम्मेलन बहरीन के शखीर में आयोजित किया गया था, जिसके अंत में यह घोषणापत्र जारी किया गया था)
45) वर्ष 2010 के एक पर्यावरण सम्बन्धी कानून के अनुपालन और पर्यावरण संरक्षण व वनों एवं प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए गठित नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनेल का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? –न्यायमूर्ति स्वतंतर कुमार, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
46) भारत के योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2006 से 2010 के बीच 10.6 प्रतिशत प्रति वर्ष की विकास दर के साथ भारत का सबसे तीव्र गति से बढ़ने वाला कौन सा राज्य रहा, जिसने इस दौरान गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया? – बिहार
47) विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) ने 26 दिसम्बर 2012 को आइकिया (IKEA) नामक कम्पनी के एकल ब्राण्ड एफडीआई के 10,500 करोड़ रुपए के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान की। यह कम्पनी किस देश से सम्बद्ध है? – स्वीडन
48) 21 दिसम्बर 2012 को एक दिन में 50 हजार से अधिक यात्रियों को अपने विमानों में उड़ाकर भारत की किस एयरलाइन ने एक राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया? – एयर इण्डिया (कम्पनी ने इस दिन कुल 50,765 यात्रियों को यात्रा कराई, जिनमें से 35,246 घरेलू यात्री और 15,519 अंतर्राष्ट्रीय यात्री थे)
49) कौन सा पैनल सरकार की महात्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना (Food Security Programme) के बारे में अपना दृष्टिपत्र लेकर सामने आया था, जिसमें इसे लेकर सामने आने वाली चुनौतियों और उपायों का उल्लेख किया गया है? – अशोक गुलाटी पैनल (अशोक गुलाटी कृषि लागत आयोग के अध्यक्ष हैं)
50) 24 दिसम्बर 2012 को भारत के एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और रुस के प्रत्यक्ष निवेश कोष के बीच 2 अरब डालर का संयुक्त कोष स्थापित करने और दोनों देशों की द्विपक्षीय व्यापार की स्थिति को मजबूत करने के बारे में एक समझौता हुआ। इस समझौते में शामिल भारतीय बैंक कौन था? – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)




No comments:

Post a Comment