Thursday 13 June 2013

बैंकिंग एवं वित्तीय सचेतना – भाग 2


Urjit Patel
1) 3 जनवरी 2013 को 31 दिसम्बर 2012 को सेवानिवृत्त होने वाले सुबीर गोकर्ण के स्थान पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का नया उप-गवर्नर (Deputy Governor) किसे नियुक्त किया गया? – उर्जित पटेल को
2) भारत बैंकों के लिए बासेल-III मानक को किस दिन से लागू करने जा रहा है, जिसके अंतर्गत बैंकों के लिए नए वैश्विक पूँजी नियम लागू होने हैं? – 1 अप्रैल 2013
3) सेबी (SEBI) के तीसरे पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किए जाने वाले एस. रमण इससे पूर्व किस बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक (CMD) थे? – केनरा बैंक (Canara Bank)
4) केन्द्र सरकार ने हाल ही में एसेट पुनर्निर्माण कम्पनियों (Asset Reconstruction Companies – ARCs) में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को मौजूदा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है?- 74 प्रतिशत
5) भारतीयों को विशिष्ट पहचान प्रदान करने के उदेश्य से गठित भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का उच्च प्रौद्यौगिकी युक्त डेटा सेंटर कहाँ स्थापित किया जा रहा है? – मानेसर (हरियाणा)
6) हाल ही में एयर इण्डिया के खर्चों को कम करने तथा उसके संसाधनों के कार्यकुशल प्रयोग करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए सिफारिशें देने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है? – प्रो. रवीन्द्र एच. धोलकिया (IIM अहमदाबाद के प्रोफेसर)
7) हाल ही में जारी किए गए ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में किसे विश्व का सबसे धनी व्यक्ति बताया गया है? – कार्लोस स्लिम (मैक्सिको के टेलीकाम व्यवसायी, जिनकी व्यक्तिगत संपति लगभग 70 अरब डालर आँकी गई। इस सूचकांक में मुकेश अंबानी को 24 अरब डालर के साथ भारत का सबसे धनी व्यक्ति बताया गया है)
8) केन्द्र सरकार ने 2 जनवरी 2013 को 14वें वित्त आयोग का गठन किया, जो 31 अक्टूबर 2014 को अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगा। इस आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – वाई.वी. रेड्डी (भारतीय रिज़र्व बैंक के भूतपूर्व गवर्नर)
9) केन्द्र सरकार की सीधे लाभार्थी के खाते में नकद हस्तांतरण वाली महात्वाकांक्षी योजना 1 जनवरी 2013 को देश के कितने जिलों में शुरू की गई? – 20 जिलों में (हालांकि पहले इसे 51 जिलों में शुरू करने की घोषणा की गई थी)
10) 1 जनवरी 2013 को अमेरिकी कांग्रेस ने व्हाइट हाउस के एक बिल को पास कर अमेरिका को किस बड़ी समस्या से बचा लिया? –इस बिल के पास किए जाने के बाद अमेरिका अपने इतिहास के सबसे लम्बे राजकोषीय संकट से बच गया, जिसमें बिल के न पास होने की स्थिति में देश के हर टैक्स चुकाने वाले पर करों का भारी-भरकम बोझ लद सकता था। बिल के पास होने के बाद अमेरिका के सबसे धनी 2 प्रतिशन लोगों पर भारी -भरकम कर का बोझ लादा गया है
11) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित एक केन्द्रीय सतर्कता समिति ने हाल ही में निजी लोगों के द्वारा संचालित उचित मूल्य की दूकानों (Fair Price Shops) को बंद करने की सिफारिश की है, क्योंकि समिति के अनुसार इनके संचालन में भारी गोलमाल हो रहा है। इस सिफरिश करने वाली इस समिति का अध्यक्ष कौन है? – पूर्व न्यायमूर्ति डी.पी. वाधवा
12) केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंजीनियर्स इण्डिया लिमिटेड (Engineers India Limited- EIL) में कितने प्रतिशत विनिवेश को मंजूरी 10 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदान की? – 10 प्रतिशत (सरकार इस विनिवेश से लगभग 800 करोड़ रुपए अर्जित करना चाहती है)
13) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने देश के लगभग 10 सरकारी बैंकों की तरलता तथा पूँजी पर्याप्तता की स्थिति दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक पूँजी सहायता पैकेज की घोषणा 10 जनवरी 2013 को की। इस सहायता के तहत कितनी पूँजी जारी की गई है? – रु. 12,517 करोड़
14) योजना आयोग ने हाल ही में भारतीय रेलवे की महात्वाकांक्षी हाई-स्पीड रेल परियोजना की शुरुआत मुम्बई-अहमदाबाद कारिडोर के बजाय किस कारिडोर से करने की राय दी है? – दिल्ली-आगरा कारिडोर (योजना आयोग का कहना है कि दिल्ली-आगरा कारिडोर पर काम शुरू करने से इस परियोजना का प्रारंभिक परीक्षण कम लागत में हो जायेगा)
15) भारत के राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत देश के पहले सौर ऊर्जा केन्द्र का उद्घाटन राजस्थान के किस स्थान पर पी.आर. फोनरोशे ने 10 जनवरी 2013 को किया? – गजनेर (राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित) – पी.आर. फोनरोशे भारत की पी.आर. क्लीन इनर्जी और फ्रांस की फोनरोशे के बीच एक संयुक्त उपक्रम है
16) आई.आई.टी. परिषद (IIT Council) ने वर्ष 2013-14 सत्र से आई.आई.टी. में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की ट्यूशन फीस में कितने प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा 7 जनवरी 2013 को की है? –80 प्रतिशत (इसके बाद इन संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्रों का वार्षिक शुल्क वर्तमान 50,000 रुपए से बढ़कर 80,000 रुपए हो जायेगा)
17) सार्वनजिक क्षेत्र की नेशनल एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (NALCO) की पहली पवन-ऊर्जा परियोजना का जनवरी 2013 के दौरान कहाँ शुभारंभ किया गया? – गण्डीकोटा, आन्ध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में स्थित (इस परियोजना को 275 करोड़ रुपए के निवेश से सुज़लान के सहयोग से स्थापित किया गया है)
18) 5 जनवरी को इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) के किस स्थान में स्थित तेल टर्मिनल में भीषण आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप 3 कर्मचारियों की मृत्यु हो गई और लाखों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बर्बाद हो गया? – हजीरा, (सूरत) गुजरात
19) अमेरिका में वर्ष 2012 में पेटेंट लेने की संख्या के मामले में किस कम्पनी ने अग्रणी रहकर इस मामले में लगातार 20वें साल पहला स्थान प्राप्त किया है? – आईबीएम (IBM)
20) भारत के राज्यों की आर्थिक स्वतंत्रता के बारे में देश के अग्रणी अर्थशास्त्रियों द्वारा तैयार “इकोनामिक फ्रीडम ऑफ द स्टेट्स ऑफ इण्डिया 2012″ नामक रिपोर्ट में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? – गुजरात (इस रिपोर्ट को राज्य सभा सदस्य व भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने जारी किया)
Food Security Bill
21) जनवरी 2013 के दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता मामलो पर बनी संसद की स्थायी समिति ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश की कितनी प्रतिशत जनसंख्या को खाद्य सहायता पाने के योग्य माना तथा उसे सम्मिलित श्रेणी (Inclusive Category) में शामिल किए जाने की बात कही? – 67 प्रतिशत (देश की शेष 33 प्रतिशत जनसंख्या को खाद्य सहायता प्राप्त लोगों से बाहर रखकर असम्मिलित श्रेणी (Exclusive Category) में रखा गया है)
22) भारत के शेयर बाजार नियामक SEBI ने कम्पनियों के अधिग्रहण के समय बड़े निवेशकों के परिप्रेक्ष्य में छोटे निवेशकों के हित की रक्षा के उद्देश्य से कितने प्रतिशत से अधिक की शेयर धारिता को भेदिया कारोबारी (Insider Trading) प्रावधानों के अंतर्गत लाने की घोषणा 18 जनवरी 2013 को की? – 5 प्रतिशत
23) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जनवरी 2013 के दौरान दसवीं नालेज मिलेनियम समिट (10th Knowledge Millennium Summit) का उद्घाटन दिल्ली में किया। इस सम्मेलन का आयोजन भारत के किस प्रमुख वाणिज्य एवं औद्यौगिक संघ द्वारा किया गया? – ऐसोचैम (ASSOCHAM)
24) केन्द्रीय कैबिनेट ने CDMA प्लेटफार्म पर मोबाइल ऑपरेटर्स के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रारंभिक बोली-मूल्य कितना घटा देने की घोषणा 17 जनवरी 2013 को की? – 50 प्रतिशत (प्रारंभिक बोली मूल्य 18,200 करोड़ रुपए से घटा कर 9,100 करोड़ रुपए कर दिया गया)
25) आयकर विभाग की 17 जनवरी 2013 को की गई एक घोषणा के अनुसार अब भारतीय साफ्टवेयर कम्पनियां विदेश में अपने साफ्टवेयर इंजीनियर्स को काम पर भेजने को निर्यात लाभ के रूप में प्रदर्शित कर सकेंगी। विभाग की यह नई घोषणा किस समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखकर की गई? – एन. रंगाचारी समिति, जो आईटी कम्पनियों के कर मुद्दों पर गठित की गई थी
26) केन्द्र सरकार ने जनवरी 2013 के दौरान राष्ट्रीय निवेश कोष (National Investment Board – NIB) के माडल को पुन: निरुपित कर विनिवेश द्वारा प्राप्त धन को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के शेयर पुन: खरीदने तथा बैंकों और बीमा कम्पनियों के पुन: वित्त पोषण करने की घोषणा की है। NIB में यह बदलाव तथा सम्बन्धित घोषणाओं पर अमल कब से किया जायेगा? – 1 अप्रैल 2013 से
27) 14 जनवरी 2013 को वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा की गई घोषणा के अनुसार गार (General Anti-Avoidance Rule – GAAR) के अनुपालन को दो वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इस नियम का अनुपलान किस तिथि से किया जायेगा? – 1 अप्रैल 2016
28) देश के सार्वजनिक क्षेत्र की एक प्रसिद्ध ऊर्जा उपकरण बनाने वाली कम्पनी ने जनवरी 2013 के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को सूचित किया है कि वह बढ़ते स्टाक भण्डार, कम होते ऑर्डर और प्राप्तियों में कमी के चलते अपनी उत्पादन क्षमता का मात्र 60 से 70 प्रतिशत प्रयोग करने को विवश है। नकद का भारी संकट झेल रही यह कौन सी कम्पनी है? – भेल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड – BHEL)
29) जनवरी 2013 के दौरान भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Limited) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे घोषित किया गया? – गोपाल विट्टल को (उन्हें संजय कपूर के स्थान पर इस पद पर नियुक्त किया गया क्योंकि लगभग 15 वर्षों तक कम्पनी की सेवा करने के बाद कपूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विट्टल आगामी 1 मार्च से अपना पदभार ग्रहण करेंगे)
30) जनवरी 2013 के दौरान स्विटजरलैण्ड के दाओस में विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) की सालाना बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व किसने किया? –कमल नाथ (शहरी विकास व संसदीय कार्यमंत्री)
SS Mundra CMD BOB
31) 21 जनवरी 2013 को किसे बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का नया अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया? – एस.एस. मुन्द्रा (मुन्द्रा अभी तक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यरत थे, जहाँ उनके रिक्त होने वाले स्थान पर के. सुब्रमण्यम को नियुक्त किया गया)
32) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की महत्वाकांक्षी बैंक एकाउण्ट नम्बर की पोर्टेबिलिटी (Bank Account Portability) वाली एक प्रस्तावित योजना को एक समिति ने बहुत उपयोगी न बताते हुए इस सम्बन्ध में बैंकों के उस रुख का समर्थन किया, जिसमें बैंक इस योजना का विरोध कर रहे थे। उक्त समिति की सिफारिशें जनवरी 2013 के दौरान प्रकाश में आईं। इस समिति का अध्यक्ष कौन है? – विजय चुग (भारतीय रिज़र्व बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक) समिति ने इस योजना का समर्थन न करने के पीछे बैंकों की उस दलील को सही पाया, जिसमें इस योजना के चलते होने वाले साफ्टवेयर सम्बन्धी परिवर्तनों में भारी लागत आ सकती है
33) जनवरी 2013 के दौरान स्विट्जरलैण्ड के दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सम्मेलन में वर्तमान वैश्विक आर्थिक समस्याओं को सुलझाने के लिए विशेषज्ञों ने ‘गोल्डन ट्रायंगल’ दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। इस दृष्टिकोण का अर्थ क्या है? – तीन पक्षों सरकार, कम्पनियों और सिविल सोसाइटी के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना
34) वर्ष 2012 के अप्रैल से नवम्बर की समयावधि के दौरान भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किस देश से हुआ है, जिसके संदर्भ में भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने जनवरी 2013 के दौरान आँकड़े प्रस्तुत किए? – मारीशस (इस समयावधि के दौरान मारीशस से भारत में लगभग 7209 मिलियन डालर का FDI हुआ है)
35) भारत में पिछले कुछ समय से अति-सम्पन्न वर्ग पर आयकर की सीमा बढ़ाने की बात की जा रही है। इस अति-सम्पन्न वर्ग से वर्तमान में वित्त मंत्रालय का क्या तात्पर्य, जिसको ध्यान में रखकर भविष्य में इस सम्बन्ध में मंत्रालय द्वारा कोई संभावित कदम उठाया जा सकता है? – वित्त मंत्रालय उन लोगों को अति-सम्पन्न वर्ग का मानता है जिनकी सलाना आय एक करोड़ रुपए तथा इससे अधिक है
36) बैंक ऋणों पर भारतीय रिज़र्व बैंक की एक समिति ने जनवरी 2013 के दौरान क्या मुख्य सिफारिशें की? – लम्बी अवधि के ऋणों के लिए स्थाई ब्याज दर के बजाय बैंकों को ब्याज दर निर्धारित करने की सुविधा दी जाए और ऋणों की समयावधि बढ़ाई जाय (30 वर्ष तक) जिससे उनकों चुकाने के लिए देय मासिक किश्तों की राशि कम हो
37) वित्त मंत्रालय ने 21 जनवरी 2013 को सोने और प्लेटिनम पर आयात शुल्क को 2 प्रतिशत बढ़ा दिया, ताकि इन धातुओं के आयात के चलते देश के आयात बिल का आकार लगातार बढ़ने की प्रवृति को रोका जा सके। इस वृद्धि के बाद इन दोनों धातुओं का आयात शुल्क कितना हो गया है? – 6 प्रतिशत (सोने पर) और 4 प्रतिशत (प्लेटिनम पर)
38) केन्द्र सरकार की माडिफाइड स्पेशल इंसेंटिव पैकेज स्कीम – Modified Special Incentive Package Scheme (M-SIPS) का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाली पहली कम्पनी कौन सी थी, जिसके बारे में 2013 के जनवरी माह के दौरान वित्त मंत्रालय ने जानकारी जारी की? – बाश इलेक्ट्रानिक्स – Bosch Electronics (इस कम्पनी ने इस योजना के अंतर्गत रु. 550 करोड़ प्रदान किए जाने के लिए आवेदन किया है)
39) देश के प्रमुख आर्थिक नीतिकार और उद्योग जगत के प्रतिनिधि पिछले कुछ समय से देश के किस शहर को विश्व के पुनर्बीमा (रीइंश्योरेंस – reinsurance) उद्योग का प्रमुख हब बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं, जैसे सिंगापुर, जो इस समय इस क्षेत्र का प्रमुख एशियाई हब बन चुका है? – मुम्बई (सिंगापुर के अलावा, न्यूयार्क, लंदन, जापान, दुबई, बरमुडा और शंघाई री-इंश्योरेंस क्षेत्र के प्रमुख वैश्विक हब हैं। ऐसा हब बनने के लिए आवश्यक है कि वैश्विक वित्तीय केन्द्र की तरह अपेक्षित नियामक तथा कर सम्बन्धी ढांचा तैयार किया जाय)
40) भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण किन चार हस्तियों को प्रदान करने की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2013 को की गई? – प्रो. यशपाल (प्रसिद्ध भौतिकविद), रोडम नरसिम्हा (अंतरिक्ष वैज्ञानिक), रघुनाथ मोहापात्रा (प्रसिद्ध शिल्पकार) और एस. हैदर रजा (चित्रकार)
Hyderabad Stock Exchange
41) देश का वह पहला स्टाक एक्सचेंज कौन सा बना है जिसे सेबी के दिशानिर्देशों और कानून के अनुरूप स्टाक एक्सचेंज व्यवसाय से जनवरी 2013 के दौरान बाहर कर दिया गया? – हैदराबाद सिक्योरिटीज़ एण्ड एण्टरप्राइजेज़ लिमिटेड (भूतपूर्व हैदराबाद स्टाक एक्सचेंज) – उल्लेखनीय है कि भारत में इस समय लगभग 25 स्टाक एक्सचेंज हैं लेकिन 5 को छोड़ कर बाकी सब में कारोबार बंद है। BSE और NSE द्वारा कुछ समय पहले देश भर में अपने ट्रेडिंग टर्मिनल लगाए जाने के बाद से क्षेत्रीय स्टाक एक्सचेंजों का व्यवसाय नगण्य रह गया है
42) भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने किसे फरवरी 2013 के दौरान गठित उन पैनल का अध्यक्ष बनाया, जो NMDC के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बारे में अपनी सिफारिश प्रस्तुत करेगा? –अरुण मैरा, सदस्य, योजना आयोग (उल्लेखनीय है कि NMDC का पिछले लगभग डेढ़ साल से अध्यक्ष पद खाली है)
43) केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के किन दो प्रतिष्ठानों को 1 फरवरी 2013 को महारत्न कम्पनी का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की? – भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) और गैस अथारिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (GAIL)
44) वर्ष 2012 के अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच देश का राजकोषीय घाटा कितना था, जिसके सम्बन्ध में लेखा महानियंत्रक (CGA) ने जनवरी 2013 के दौरान आँकड़े जारी किए हैं? – इस दौरान कुल राजकोषीय घाटा 4.04 लाख करोड़ रुपए था जोकि इस अवधि के दौरान लगाए गए कुल बजटीय अनुमान (5.14 लाख करोड़ रुपए) का 78.8 प्रतिशत था
45) केन्द्रीय कैबिनेट ने 31 जनवरी 2013 को आर्थिक संकटों से ग्रस्त सरकारी क्षेत्र के प्रतिष्ठान स्कूटर्स इण्डिया लिमिटेड (SIL) के लिए एक पुनरोद्धार पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत कम्पनी को कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी? – रु. 200 करोड़
46) प्रसार भारती के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित सात-सदस्यीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया? – सैम पित्रौदा, लोक सूचना सम्बन्धी आधारभूत संरचना पर प्रधानमंत्री के सलाहकार (इस समिति का संयोजक प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सिरकार को बनाया गया)
47) निवेश सम्बन्धी महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए हाल ही में गठित किस केन्द्रीय समिति की पहली बैठक 30 जनवरी 2013 को आयोजित हुई? – निवेश पर केन्द्रीय मंत्रिमण्डलीय समिति (Cabinet Committee on Investments (CCI))
48) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 29 जनवरी 2013 को रेपो दर (Repo Rate) और CRR दरों में 25 अंकों की कमी की घोषणा कर आने वाले समय में ब्याज दरों में कमी आने का संकेत दिया। इस कमी की घोषणा के बाद नई दरें क्या हैं? – रेपो दर 7.75 प्रतिशत और CRR 4.25 प्रतिशत
49) देशभर में एक समरूप जीएसटी (GST) प्रणाली लागू करने की राह की बड़ी बाधा केन्द्रीय बिक्री कर (CST) के मुद्दे को सुलझाने के एक दिन बाद राज्य के वित्त मंत्रियों ने इस दिशा में कुछ और बड़ी बाधाओं को पार करने के उद्देश्य से 29 जनवरी 2013 को कितनी उप-समितियाँ बनाने की घोषणा की? – तीन
50) भारत के शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का पता लगाने के लिए एक पद्धति विकसित करने के लिए योजना आयोग ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की है? –एस.आर. हाशिम




No comments:

Post a Comment