1 जनवरी
1) केन्द्र सरकार की सीधे लाभार्थी के खाते में नकद हस्तांतरण वाली महात्वाकांक्षी योजना 1 जनवरी 2013 को देश के कितने जिलों में शुरू की गई? – 20 जिलों में (हालांकि पहले इसे 51 जिलों में शुरू करने की घोषणा की गई थी)
2) किस राज्य सरकार ने अपने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 13 सूत्रीय योजना की घोषणा 1 जनवरी 2013 को की, जिसमें बलात्कार जैसे मामलों में अधिकतम सजा और नपुंसक बनाने जैसे उपाय भी शामिल थे? – तमिलनाडु
3) 1 जनवरी 2013 को अमेरिका के ऐतिहासिक Emancipation Proclamation Bill को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन द्वारा हस्ताक्षरित किए जाने की कौन सी वर्षगाँठ मनाई गई, जिसके बाद ही अमेरिका में दास प्रथा के समाप्त होने का मार्ग प्रशस्त हुआ था? – 150वीं वर्षगाँठ
4) 2002 के गुजरात दंगों की जाँच कर रहे नानावती आयोग के कार्यकाल को 31 दिसम्बर 2012 को दी गई वृद्धि के बाद इस आयोग के कार्यकाल को अब तक कितनी बार बढ़ाया जा चुका है? – 19 बार
5) भारत में ऑस्ट्रेलिया के नए उच्चायुक्त कौन हैं, जिनकी नियुक्ति पीटर वर्गीज के स्थान पर 30 दिसम्बर 2012 को की गई? – पैट्रिक सकलिंग
6) भारत की पहली चौथी स्तर की बायो सेफ्टी (Bio Safety Level IV) प्रयोगशाला किस शहर में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा स्थापित की गई? – पुणे में
7) केन्द्र सरकार ने हाल ही में एसेट पुनर्निर्माण कम्पनियों (Asset Reconstruction Companies – ARCs) में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को मौजूदा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है?- 74 प्रतिशत
8) 1 जनवरी 2013 को रूस में लागू हुए किस कानून से अमेरिका और रूस के परस्पर सम्बन्धों में कडुवाहट बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है? – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 12 दिसम्बर 2012 को हस्ताक्षरित किया गया वह कानून जो अमेरिकी नागरिकों द्वारा रूसी बच्चों के गोद लेने पर प्रतिबन्ध लगाता है (यह कानून रूस द्वारा अमेरिका के एक ऐसे कानून के बदले में लाया गया कानून माना जा रहा है जिसके चलते रूसी मानवाधिकार कानूनों के विरोधियों को कड़ी सजा का प्रावधान किया गया था)
9) 31 दिसम्बर 2012 को दिल्ली में विपदा में घिरी महिलाओं के लिए शुरू की गई टोल-फ्री सेवा का क्या नम्बर है, जिसके शुरु होने के 6 घण्टे के भीतर सेवा को 4 हजार से अधिक काल प्राप्त हुए? – 181 (यह सेवा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा 20 दिसम्बर 2012 को की गई घोषणा के बाद शुरू की गई)
10) 1 जनवरी 2013 को अमेरिकी कांग्रेस ने व्हाइट हाउस के एक बिल को पास कर अमेरिका को किस बड़ी समस्या से बचा लिया? –इस बिल के पास किए जाने के बाद अमेरिका अपने इतिहास के सबसे लम्बे राजकोषीय संकट से बच गया, जिसमें बिल के न पास होने की स्थिति में देश के हर टैक्स चुकाने वाले पर करों का भारी-भरकम बोझ लद सकता था। बिल के पास होने के बाद अमेरिका के सबसे धनी 2 प्रतिशन लोगों पर भारी -भरकम कर का बोझ लादा गया है
2 जनवरी
1) दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा तथा दिल्ली पुलिस के इस दिशा में किए गए कार्यों की निरंतर समीक्षा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2013 को गठित 13-सदस्यीय कार्यबल (टास्कफोर्स) का प्रमुख किसे बनाया गया है? – केन्द्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह
2) अमेरिकी समाचार-पत्र न्यूयार्क टाइम्स के उस पत्रकार का क्या नाम है, जिसके वीजा का चीनी अधिकारियों ने नवीनीकरण करने से मना कर दिया? – क्रिस बकली (इस पत्रकार द्वारा समाचार-पत्र में चीनी राष्ट्रपति वेन जियाओ के परिवार द्वारा अवैध रूप से लगभग 2.7 अरब डालर की सम्पत्ति अर्जित किए जाने की रिपोर्ट भेजा जाना जाना वीज़ा का नवीनीकरण न किए जाने के पीछे मुख्य कारण माना जा रहा है)
3) 1 जनवरी 2013 को दिवंगत होने वाले क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस किस खेल के प्रसिद्ध कमेण्टेटर थे? – क्रिकेट (वे एक प्रसिद्ध ब्रिटिश कमेण्टेटर तथा MCC के पूर्व अध्यक्ष थे)
4) मल्टी-ड्रग रेज़िस्टेंट टी.बी. के इलाज के लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा स्वीकृत नई ड्रग का क्या नाम है, जो FDA द्वारा टी.बी. के इलाज के लिए पिछले चार दशकों में स्वीकृत की जाने वाली पहली ड्रग है? – Sirturo (bedaquiline)
5) केन्द्र सरकार ने अपनी आर्थिक लाभ को सीधे लाभकर्ताओं के खाते में भेजने वाली योजना को 1 जनवरी 2013 को कितने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शुरू किया? – 6 राज्य (कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब) तथा 3 केन्द्र शासित प्रदेश (पुड्डुचेरी, चण्डीगढ़ और दमण व दीव)
6) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र का नवनियुक्त निदेशक कौन है? –एस. रामकृष्णन (जिन्होंने पी.एस. वीरराघवन का स्थान लिया)
3 जनवरी
1) केन्द्र सरकार ने 2 जनवरी 2013 को 14वें वित्त आयोग का गठन किया, जो 31 अक्टूबर 2014 को अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगा। इस आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – वाई.वी. रेड्डी (भारतीय रिज़र्व बैंक के भूतपूर्व गवर्नर)
2) गुजरात राज्य सरकार को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 2 जनवरी 2013 को एक बड़ा झटका देते हुए वर्ष 2011 में राज्यपाल द्वारा की गई लोकायुक्त की नियुक्ति को सही बताया। उस वर्ष किसे राज्य के लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था? – जस्टिस आर.ए.मेहता
3) जनवरी 2013 के दौरान किसे इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) का नया निदेशक नियुक्त किया गया? – सैयद आसिफ इब्राहिम (नेहचल सिद्धू के स्थान पर)
4) दिसम्बर 2012 के दौरान इज़राइल की यहूदी जनसंख्या ने एक अहम आंकड़े को पार किया है। यह आंकड़ा क्या है? – इज़राइल की यहूदी जनसंख्या 60 लाख का आंकड़ा पार कर गई है, और यह संख्या यहूदी नरसंहार में मारी गए यहूदियों की संख्या के लगभग बराबर है
5) 3 जनवरी 2013 को दिवंगत हुए संगीतज्ञ पद्मभूषण एम. एस. गोपालकृष्णन का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से था? – वायलन
6) 2 जनवरी 2013 को किसे राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई? – जस्टिस अमिताव राय को (जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा के स्थान पर)
7) मशहूर आर्थिक पत्र ‘द इकोनामिस्ट’ के सहयोगी प्रकाशन ‘इकोनामिस्ट इंटेलीजेन्स’ द्वारा किए गए एक अध्ययन में किस देश को 2013 के दौरान जन्म लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ बताया गया है? –स्विट्जरलैण्ड को (इसके बाद क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, नार्वे और स्वीडन को इस अध्ययन सूची में स्थान दिया गया। वहीं भारत को 80 देशों में 66वाँ स्थान मिला)
8) 3 जनवरी 2013 को 31 दिसम्बर 2012 को सेवानिवृत्त होने वाले सुबीर गोकर्ण के स्थान पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का नया उप-गवर्नर (Deputy Governor) किसे नियुक्त किया गया? – उर्जित पटेल को
9) हाल ही में समाचारों में छाए रहने वाले कचिन नस्लवादी विद्रोही किस देश से सम्बद्ध हैं, जिससे वे अपनी स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं? – म्यांमार
10) 2 जनवरी 2013 को किस उभरते हुए शतरंज खिलाड़ी ने शतरंज में सर्वाधिक फिडे अंक (2861) प्राप्त कर गैरी कास्पारोव का 13 वर्ष पुराना रेकार्ड ध्वस्त कर दिया? – नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने
4 जनवरी
1) डीएमके प्रमुख व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने 3 जनवरी 2013 को पार्टी के एक कार्यक्रम में किसे अपने उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया? – एम.के. स्टालिन (करुणानिधि के दूसरे नम्बर के पुत्र जो पार्टी के युवा मोर्चे के संस्थापक भी हैं)
2) भारतीय विज्ञान कांग्रेस के शताब्दी अधिवेशन (100वें अधिवेशन) का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 3 जनवरी 2013 को कहाँ किया? – कोलकाता में
3) हैदराबाद पुलिस ने मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (MIM) नामक राजनीतिक दल के एक विधायक को कथित तौर पर सांप्रदायिक भाषण देने के मामले में नामित किया। इस विधायक का क्या नाम है? – अकबरुद्दीन ओवैसी
4) महिलाओं पर दुराचार करने के आरोपी को रासायनिक रूप से नपुंसक बनाने वाला एशिया का पहला देश कौन बना है? – दक्षिण कोरिया (उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया ने ऐसा दण्ड देने का प्रावधान 2011 में बनाया था, जिसके अंतर्गत ही एक अपराधी को यह दण्ड दिया गया)
5) किस नेटवर्क ने पूर्व अमेरिकी उप-राष्ट्रपति एल गोर का वामपंथी झुकाव वाला करेण्ट टीवी (Current TV) चैनल खरीद लिया है? –अल जज़ीरा (कतर का न्यूज नेटवर्क)
6) हाल ही में एयर इण्डिया के खर्चों को कम करने तथा उसके संसाधनों के कार्यकुशल प्रयोग करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए सिफारिशें देने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है? – प्रो. रवीन्द्र एच. धोलकिया (IIM अहमदाबाद के प्रोफेसर)
7) संयुक्त अरब अमीरात की किस एयरलाइन ने भारत की निजी एयरलाइन सेवा जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने की बात स्वीकार की है? – एतिहाद (Etihad)
8) पाकिस्तान ने 3 जनवरी 2013 को कोलकाता के इडेन गार्डेन में दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को पराजित कर एकदिवसीय सीरीज़ अपने नाम कर ली। इस मैच में किस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगाया? – नासिर जमशेद
9) हाल ही में जारी किए गए ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में किसे विश्व का सबसे धनी व्यक्ति बताया गया है? – कार्लोस स्लिम (मैक्सिको के टेलीकाम व्यवसायी, जिनकी व्यक्तिगत संपति लगभग 70 अरब डालर आँकी गई। इस सूचकांक में मुकेश अंबानी को 24 अरब डालर के साथ भारत का सबसे धनी व्यक्ति बताया गया है)
5 जनवरी
1) वर्ष 2012 के दौरान हुए भारत के राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ने वाले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए.संगमा ने 5 जनवरी 2013 को दिल्ली में अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की। इस नई पार्टी का क्या नाम है? – नेशनल पीपुल्स पार्टी – NPP (संगमा पहले शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP के सदस्य थे लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में लड़ने के लिए उन्होंने NCP को छोड़ दिया था।
2) 4 जनवरी 2013 को दिल्ली में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने ऐसे मामलों में लिप्त अल्प-व्यस्कों की संख्या लगातार बढ़ती जाने के परिप्रेक्ष्य में भारत में अल्प-व्यस्कों की आयु को 18 वर्ष से घटाकर कितना करने की गुहार केन्द्र सरकार से लगाई थी? – 16 वर्ष
3) किस राज्य के विधानमण्डल की स्थापना की उत्तर-शती वर्षगाँठ (125वीं वर्षगाँठ) 4 जनवरी 2013 को मनाई गई? – उत्तर प्रदेश
4) भारतीयों को विशिष्ट पहचान प्रदान करने के उदेश्य से गठित भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का उच्च प्रौद्यौगिकी युक्त डेटा सेंटर कहाँ स्थापित किया जा रहा है? – मानेसर (हरियाणा)
5) अर्ह विदेशी निवेशकों (QFIs) को भारत के इक्विटी बाजार में निवेश करने की मंजूरी प्रदान करने के बाद हाल ही में बाजार नियामक सेबी ने इन निवेशकों को भारत में कस्टोडियल सेवाओं में अपना खाता खोलते समय इलेक्ट्रानिक वैरीफिकेशन के लिए किस अभिलेख के इलेक्ट्रानिक स्वरूप को स्वीकार्य बनाने की घोषणा हाल ही में की है? – पैन कार्ड (अब इन निवेशकों को अपना खाता खोलते समय भौतिक रूप से पैन कार्ड प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी)
6) पाकिस्तान की स्वात घाटी की 15-वर्षीया लड़की मलाला युसुफज़ई, जो अक्टूबर 2012 के दौरान उस समय चर्चा में आ गई थी जब तालीबानी हमलावरों ने उसे गोली मार दी थी, ब्रिटेन के किस अस्पताल में अपना इलाज कराने के बाद 4 जनवरी 2013 को कुछ समय के लिए डिस्चार्ज कर दी गई? – क्वीन एलिज़ाबेथ अस्पताल (बर्मिंघम)
6 जनवरी
1) 5 जनवरी को इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) के किस स्थान में स्थित तेल टर्मिनल में भीषण आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप 3 कर्मचारियों की मृत्यु हो गई और लाखों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बर्बाद हो गया? – हजीरा, (सूरत) गुजरात
2) लोकप्रिय क्विज़ गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 5 करोड़ रुपए का सर्वोच्च ईनाम जीतने वाली पहली महिला विजेता कौन बनी? – सनमीत कौर साहनी
3) वर्ष 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमण्डल खेलों में प्रयुक्त 57 करोड़ रुपए में खरीदे गए अत्याधुनिक एयरोस्टेट (गुब्बारे) को किस राज्य को बेचने की तैयारी की जा रही है? – गोवा (गोवा में नवम्बर 2013 के दौरान प्रस्तावित लूसोफोनिया खेलों में इस एयरोस्टेट को प्रयुक्त किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि लूसोफोनिया खेलों में पुर्तगाली भाषा बोलने वाले 12 देशों के भाग लेने की संभावना है।)
4) स्विटज़रलैण्ड के उस सबसे पुराने निजी बैंक का क्या नाम है जिसे बन्द करने की बैंक ने हाल ही में घोषणा की है, क्योंकि इस बैंक पर अमेरिकी एजेंसियों द्वारा लगाए गए ये आरोप सही पाए गए हैं, कि इसने अमीर अमेरिकी नागरिकों को कर-चोरी करने में मदद प्रदान की है? – वेगेलिन (Wegelin)
5) तमिलनाडु के तिरुपुर के उस व्यापारी का क्या नाम हैं, जिसका नाम उस समय चर्चा में आया जब आयकर एजेंसियों ने इसके घर में छापा मारकर इसके पास से 5 अरब डालर मूल्य के अंतर्राष्ट्रीय विनिमय बिल बरामद किए? – टी.एम. रामलिंगम
6) 6 जनवरी 2013 को सम्पन्न हुई भारत-पाक एक दिवसीय सीरीज, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीता, का मैन ऑफ द सीरीज खिताब किसे दिया गया? – नासिर जमशेद (पाकिस्तान के बल्लेबाज)
7 जनवरी
1) सार्वनजिक क्षेत्र की नेशनल एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (NALCO) की पहली पवन-ऊर्जा परियोजना का जनवरी 2013 के दौरान कहाँ शुभारंभ किया गया? – गण्डीकोटा ग्राम, आन्ध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में स्थित (इस परियोजना को 275 करोड़ रुपए के निवेश से सुज़लान के सहयोग से स्थापित किया गया है)
2) 6 जनवरी 2012 को किसे सिएट क्रिकेट अवार्डस 2013 के तहत वर्ष 2011-12 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया? – विराट कोहली (भारतीय क्रिकेटर)
3) चेन्नई में हुए चेन्नई ओपन का पुरुष एकल खिताब किसने जीता? – सर्बिया के जानको टिपसारेविच ने, जिन्होंने फाइनल में स्पेन के राबर्टो बाटिस्ता को 3-6, 6-1, 6-3 से पराजित किया
4) सिएट क्रिकेट अवार्डस 2013 के तहत वर्ष 2011-12 की सर्वश्रेष्ठ टीम किसे घोषित किया गया? – पाकिस्तान
5) भारत के किस स्थान पर भारत की सबसे बड़ी दूरबीन (नेशनल लार्ज सोलर टेलिस्कोप – NLST) की स्थापना की जायेगी? – लद्दाख में (लगभग रु. 300 करोड़ के खर्च से लगने वाली इस दूरबीन से हमारे सौर-मण्डल के बाहर की तथाकथित पृथ्वियों को देखा जा सकेगा)
6) भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने किस महिला खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाकर ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेण्ट का महिला युगल का खिताब जीता? – अमेरिका की बेथेनी माटेक-सैण्ड्स
8 जनवरी
1) 11वें प्रवासी भारतीय दिवस 2013 का आयोजन कहाँ किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 8 जनवरी 2013 को किया? – कोच्चि (केरल)
2) 11वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2013 का मुख्य अतिथि किसे बनाया गया? – राजकेस्वर प्रयाग, मारिशस के राष्ट्रपति
3) आई.आई.टी. परिषद (IIT Council) ने वर्ष 2013-14 सत्र से आई.आई.टी. में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की ट्यूशन फीस में कितने प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा 7 जनवरी 2013 को की है? –80 प्रतिशत (इसके बाद इन संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्रों का वार्षिक शुल्क वर्तमान 50,000 रुपए से बढ़कर 80,000 रुपए हो जायेगा)
4) किस समिति की सिफारिश पर आई.आई.टी. परिषद ने छात्रों के शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है? – अनिल काकोदकर समिति
4) सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक फाउण्डेशन ने दबे-कुचले वर्ग के लोगों के कल्याण कार्य में संलग्न कुछ गैर-सरकारी संगठन (NGOs) का अध्ययन कर यह पाया है कि ये संगठन वर्ष भर इस वर्ग के लिए कुछ विशेष कार्य नहीं करते हैं तथा वे सिर्फ डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती और पुण्य-तिथि में सक्रिय होते हैं। यह अध्ययन करने वाला फाउण्डेशन कौन सा है? – डा. अम्बेडकर फाउण्डेशन
6) 7 जनवरी 2013 को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किसे देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया? – चक हेगल (Chuck Hagel)
7) अमेरिका के न्यू मैक्सिको के पूर्व गवर्नर बिल रिचर्डसन और मशहूर सर्च इंजन गूगल (Google) के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक स्मिड्ट एक निजी प्रतिनिधिमण्डल के साथ उस देश की यात्रा पर 7 जनवरी 2013 को पहुँचे जहाँ इंटरनेट के प्रयोग पर भारी पाबंदियों का इतिहास रहा है। इसके चलते इस यात्रा को बहुत विवादित माना जा रहा है। ये विवादित यात्रा किस देश की है? – उत्तर कोरिया
8) सर्वोच्च अमेरिकी जाँच एजेंसी CIA का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – जान ब्रेनन (John Brennan)
9) अमेरिका के निजी अंतरिक्ष सेवा प्रदता एवं अरबपति व्यवसायी एलान मस्क ने हाल ही में घोषणा की है कि वे आने वाले समय में मंगल ग्रह पर एक नई सभ्यता स्थापित करेंगे, जिसमें शाकाहारी लोगों को स्थान दिया जायेगा। मस्क किस प्रसिद्ध वैश्विक ई-कामर्स व्यवसाय के संस्थापक हैं? – पे पाल (PayPal)
10) विश्व का सबसे बड़ा टेक्नोलाजी एक्स्पो – कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रानिक शो 2013 (CES 2013), का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? – लास वेगास (अमेरिका) - इसका उद्घाटन 7 जनवरी 2013 को किया गया
9 जनवरी
1) छठवें वाइब्रेण्ट गुजरात वैश्विक निवेश सम्मेलन, जिसका उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 जनवरी 2013 को गांधीनगर में किया, का आयोजन कितने साल के अंतराल पर किया जाता है? –दो साल (पहला ऐसा सम्मेलन वर्ष 2003 में आयोजित किया गया था)
2) 8 जनवरी 2013 को पाकिस्तान की वर्दीधारी सेना ने बेहद नृशंस घटना को अंजाम देते हुए भारत-पाक सीमा पर गश्त करने वाले भारतीय सेना के दो जवानों (लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह) की हत्या कर दी। यह घटना भारत-पाक सीमा के किस सेक्टर में घटी? – मेण्डर (जम्मू के पूँछ सेक्टर में स्थित) – इस घटना को अंजाम देते हुए पाकिस्तान ने दो दिन के भीतर दो बार सीज़फायर का उल्लंघन कर फायरिंग की)
3) भारत के योजना आयोग के केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (Central Public Sector Enterprises (CPSEs)) पर बने एक पैनल ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के 50 उपक्रमों की आगामी 5 वर्षों में लिस्टिंग (शेयर बाजार में) की जानी चाहिए। इस पैनल के अध्यक्ष कौन हैं? – एस.के. रूंगटा (स्टील अथारिटी ऑफ इण्डिया के पूर्व अध्यक्ष)
4) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) के झारखण्ड की सत्ताधारी भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफा राज्यपाल डा. सैयद अहमद को सौंप दिया। इस इस्तीफा देने वाले मुख्यमंत्री का क्या नाम है? – अर्जुन मुण्डा
5) दिसम्बर 2012 के दौरान देश की प्रमुख निर्माण कम्पनी बेंगलूर स्थित GMR Group ने भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को पत्र लिखकर राजस्थान से गुजरात को जोड़ने वाली एक प्रस्तावित हाइवे परियोजना से स्वयं को अलग करने को कहा है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि प्राधिकरण कथित तौर पर इस परियोजना के लिए आवश्यक पर्यावरणीय अनुमतियां नहीं प्राप्त कर पा रहा है। यह हाइवे परियोजना कौन सी है? – किशनगढ़-उदयपुर-अहमदाबाद 6 लेन हाइवे परियोजना (कुल लम्बाई 555 कि.मी.)
6) किस फुटबालर को अविश्वसनीय रूप से लगातार चौथी बार विश्च का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का पुरस्कार ज़्यूरिख में हुए फीफा पुरस्कार समारोह में 7 जनवरी 2013 को प्रदान किया गया? – लियोनेल मेसी (अर्जेन्टीना के स्टार फुटबालर जो स्पेन के बार्सिलोना क्लब के लिए खेलते हैं)
10 जनवरी
1) केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा 9 जनवरी 2013 को की गई घोषणा के अनुसार भारतीय रेलवे की सभी श्रेणियों के यात्री किराए में की गई वृद्धि किस दिन से प्रभावी होगी? – 21-22 जनवरी 2013 की मध्य रात्रि से
2) केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा 9 जनवरी 2013 को यात्री रेल भाड़ों में की गई घोषणा के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों के यात्री किरायों में कितनी वृद्धि होनी है? –
- वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 10 पैसा प्रति किलोमीटर
- वातानुकूलित टू-टियर में 6 पैसा प्रति किलोमीटर
- वातानुकूलित थ्री-टियर तथा वातानुकूलित कुर्सी यान में 10 पैसा प्रति किलोमीटर
- शयनयान (मेल-एक्सप्रेस) में 4 पैसा प्रति किलोमीटर
- द्वितीय श्रेणी (गैर-उपनगरीय) में 3 पैसा प्रति किलोमीटर
- द्वितीय श्रेणी (उपनगरीय) में 2 पैसा प्रति किलोमीटर
3) विश्व का पहला अण्डरग्राउण्ड सबवे सिस्टम 1863 में कहाँ स्थापित किया गया था, जिसने 9 जनवरी 2013 को अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर लिए? – लंदन (लंदन के अण्डरग्राउण्ड सबवे सिस्टम को ट्यूब भी कहा जाता है)
4) भारत के किस उपन्यासकार को उनके लिखे पहले उपन्यास के लिए 30,000 अमेरिकी डालर वाले मैन एशिया लिटरेरी प्राइज़ 2013 के 5 साहित्यकारों में से नामित किया गया है? – जीत थायिल (उनको इनके लिखे पहले उपन्यास ‘नार्कोपोलिस’ – Narcopolis के लिए नामित किया गया है)
5) 9 जनवरी 2013 को भारत सरकार ने एक दिन पहले पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों को जघन्य रूप से मारने की घटना का कड़ा विरोध करने के लिए भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को बुला कर उन्हें अपना विरोध दर्ज कराया। भारत में पाकिस्तान के वर्तमान उच्चयुक्त कौन हैं? – सलमान बशीर
6) भारत की चोटी की महिला युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज़्वाला गुट्टा ने हाल ही में आगामी फरवरी और मार्च 2013 के दौरान होने वाले दो टूर्नामेण्टों के लिए अपनी नियमित जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा के स्थान पर किसके साथ जोड़ी बनाने की घोषणा की है? – प्रजाक्ता सावंत (गुट्टा हालांकि बाद में पोनप्पा के साथ ही जोड़ी बनाकर खेलेंगी)
7) चीन के किस सरकारी समाचार-पत्र के पत्रकार आश्चर्यजनक रूप से जनवरी 2013 के दौरान हड़ताल पर चले गए थे और उनकी हड़ताल तब टूटी जब चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के एक नेता ने बीच-बचाव कर पत्रकारों के सेंसरशिप के खिलाफ आवाज उठाने की बात पर विचार करने की बात स्वीकार कराई? – सदर्न वीकली (Southern Weekly)
11 जनवरी
1) 10 जनवरी 2013 को पाकिस्तान में 6 श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ये विस्फोट पाकिस्तान के किन दो प्रांतों में हुए? – बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा (ये विस्फोट बलूचिस्तान की शिया-प्रधान राजधानी क्वेटा और खैबर-पख्तूनख्वा की स्वात घाटी में एक धार्मिक सभा में किए गए)
2) केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंजीनियर्स इण्डिया लिमिटेड (Engineers India Limited- EIL) में कितने प्रतिशत विनिवेश को मंजूरी 10 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदान की? – 10 प्रतिशत (सरकार इस विनिवेश से लगभग 800 करोड़ रुपए अर्जित करना चाहती है)
3) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित एक केन्द्रीय सतर्कता समिति ने हाल ही में निजी लोगों के द्वारा संचालित उचित मूल्य की दूकानों (Fair Price Shops) को बंद करने की सिफारिश की है, क्योंकि समिति के अनुसार इनके संचालन में भारी गोलमाल हो रहा है। इस सिफरिश करने वाली इस समिति का अध्यक्ष कौन है? – पूर्व न्यायमूर्ति डी.पी. वाधवा
4) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने देश के लगभग 10 सरकारी बैंकों की तरलता तथा पूँजी पर्याप्तता की स्थिति दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक पूँजी सहायता पैकेज की घोषणा 10 जनवरी 2013 को की। इस सहायता के तहत कितनी पूँजी जारी की गई है? – रु. 12,517 करोड़
5) 10 जनवरी 2013 को किस निजी भारतीय बैंक को ऑस्ट्रेलिया की कम्पनी पर्डमान (Perdaman) ने भारतीय रियल एस्टेट कम्पनी लैंको (Lanco) के साथ चल रहे उसके 3.5 अरब डालर के अदालती मामले के सम्बन्ध में ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में खींचा? – ICICI बैंक(ICICI बैंक ने लैंको को उसकी ऑस्ट्रेलियाई परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की थी)
6) योजना आयोग ने हाल ही में भारतीय रेलवे की महात्वाकांक्षी हाई-स्पीड रेल परियोजना की शुरुआत मुम्बई-अहमदाबाद कारिडोर के बजाय किस कारिडोर से करने की राय दी है? – दिल्ली-आगरा कारिडोर (योजना आयोग का कहना है कि दिल्ली-आगरा कारिडोर पर काम शुरू करने से इस परियोजना का प्रारंभिक परीक्षण कम लागत में हो जायेगा)
7) अमेरिका में वर्ष 2012 में पेटेंट लेने की संख्या के मामले में किस कम्पनी ने अग्रणी रहकर इस मामले में लगातार 20वें साल पहला स्थान प्राप्त किया है? – आईबीएम (IBM)
8) नोकिया इण्डिया ने अपनी लूमिया श्रृंखला के अंतर्गत 10 जनवरी 2013 को कौन से तीन नए स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं? - Nokia Lumia 920, Nokia Lumia और Nokia Lumia 620
9) भारत के राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत देश के पहले सौर ऊर्जा केन्द्र का उद्घाटन राजस्थान के किस स्थान पर पी.आर. फोनरोशे ने 10 जनवरी 2013 को किया? – गजनेर (राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित) – पी.आर. फोनरोशे भारत की पी.आर. क्लीन इनर्जी और फ्रांस की फोनरोशे के बीच एक संयुक्त उपक्रम है
10) विश्व के किस देश ने हाल ही में दावा किया है कि उसने अपने देश में चौथी पीढ़ी के परमाणु ऊर्जा केन्द्र की स्थापना करने का काम शुरू कर दिया है, जोकि विश्व का अभी तक का ऐसा पहला केन्द्र होगा? –चीन (चीन का कहना है कि इस ऊर्जा केन्द्र में लगभग 200 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकेगा)
12 जनवरी
1) भारत की कर्नाटक संगीतज्ञ व गायिका बाम्बे जयश्री को हाल ही में घोषित ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकनों में मौलिक गीत वर्ग में नामित किया गया है। उन्हें यह नामांकन उनकी किस फिल्म में किए गए कार्य के लिए मिला है? – लाइफ ऑफ पी (आंग ली द्वारा निर्मित फिल्म)
2) पाकिस्तान ने 11 जनवरी 2013 को पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त को बुलाकर एक दिन पहले कथित रुप से भारत की फायरिंग में एक पाकिस्तानी सैनिक के मारे जाने के चलते पाकिस्तान के विरोध से रूबरू कराया। पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त कौन है? – शरत शभरवाल
3) भारत के चुनाव आयोग ने 11 जनवरी 2013 को देश के तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों – त्रिपुरा, मेघालय और नागालैण्ड में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। इन राज्यों में चुनाव की क्या तिथियाँ घोषित की गई हैं? – त्रिपुरा और मेघालय में 14 फरवरी और नागालैण्ड में 23 फरवरी
4) कुछ अज्ञात हमलावरों ने 11 जनवरी 2013 को जम्मू-कश्मीर राज्य के एक सरपंच हबीबुल्लह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या किस स्थान पर की गई, जिसके चलते राज्य-सरकार का तीव्र विरोध शुरु हो गया? – सोपोर (2011 में हुए सरपंच चुनावों के बाद से यह मारा जाने वाला 5वाँ सरपंच है)
5) 10 जनवरी 2013 को अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने किसे देश का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया? – जैक ल्यू (Jack Lew)
6) 10 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने महिला संबन्धी अपराधों की सुनवाई के लिए एक विशेष पीठ की स्थापना की। इस पीठ के दो न्यायाधीश कौन है? –न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक और न्यायमूर्ति (श्रीमती) ज्ञान सुधा मिश्रा
7) आगामी 19 जनवरी को कौन सा भारतीय राज्य मनरेगा के तहत बेरोजगारी भत्ता देने वाला देश का पहला राज्य हो जायेगा? – आन्ध्र प्रदेश
8) कोचीन शिपयार्ड द्वारा भारत के तटरक्षक बल (कोस्टगार्ड) के लिए निर्मित उस तीव्र गश्ती पोत (Fast Patrol Vehicle) का क्या नाम है जिसका 8 जनवरी 2013 को जलावरण किया गया? – आदेश – Aadesh (यह गश्ती पोत 33 नाट की गति से चल सकता है)
9) भारत सरकार द्वारा हाल ही में स्थापित उस मिशन का क्या नाम है जो देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचार और विकास हेतु उचित माहौल व वातावरण स्थापित करने की दिशा में भूमिका निभायेगा? –नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन
10) हाल ही में किस कम्पनी ने एसेण्ड नामक स्मार्टफोन की एक नई श्रृंखला लांच की है, जिसके बारे में कम्पनी का दावा है कि ये अब तक के सबसे बड़े और शक्तिशाली स्मार्टफोन हैं? – हुआवे टैक्नोलाजीज़(चीनी कम्पनी)
13 जनवरी
1) 2013 के जनवरी माह के दौरान मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में 30 से अधिक चित्तीदार हिरणों की मौत हुई? – कान्हा (उद्यान अधिकारियों के अनुसार ये मौत अत्यधिक ठण्ड और अपर्याप्त भोजन के कारण हुई)
2) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सुझाव पर एक बनी एक समिति ने हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा अन्य सरकारी नौकरियों में होने वाले शारीरिक परीक्षणों में आमूलचूल परिवर्तन करने का प्रस्ताव दिया है। सरकारी नौकरियों के होने वाले शारीरिक परीक्षणों में कुछ नरमी लाने के उद्देश्य से बनी इस 14-सदस्यीय समिति का अध्यक्ष कौन है? – डा. जगदीश प्रसाद (स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक)
3) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में जम्मू से कारगिल के लिए पहली नागरिक उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। इस नियमित सेवा को किस कम्पनी ने शुरू किया है? – एयर मंत्रा (Air Mantra)
4) 19वें वार्षिक कलर्स स्क्रीन एवार्ड में 12 जनवरी 2013 को किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया? – ‘पान सिंह तोमर’ (यह पुरस्कार इण्डियन एक्सप्रेस समूह द्वारा प्रदान किया जाता है)
5) जनवरी 2013 के दौरान दिग्गज साफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसाफ्ट ने 15 मार्च 2013 को अपनी लोकप्रिय मेसेंजर (Windows Messenger) सेवा को बंद करने की घोषणा कर दी। माइक्रोसाफ्ट ने इस सेवा के विकल्प के रूप में प्रयोगकर्ताओं को कौन सीसेवा प्रयोग करने की हिदायत दी है जिसमें विण्डोज़ मैसेंजर का लागिन आईडी कार्य करेगा? – स्काइप (Skype)
6) हाल ही में गैस अथारिटी ऑफ इण्डिया (GAIL) द्वारा शुरू किया गया दाभोल एलएनजी टर्मिनल (Dabhol LNG Terminal) किस राज्य में स्थित है? – महाराष्ट्र (रत्नागिरी जिले में)
7) भारत के राज्यों की आर्थिक स्वतंत्रता के बारे में देश के अग्रणी अर्थशास्त्रियों द्वारा तैयार “इकोनामिक फ्रीडम ऑफ द स्टेट्स ऑफ इण्डिया 2012″ नामक रिपोर्ट में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? – गुजरात (इस रिपोर्ट को राज्य सभा सदस्य व भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने जारी किया)
8) अभी कुछ दिन पूर्व 20वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? - न्यायमूर्ति डी.के. जैन (20वें वित्त आयोग का कार्यकाल 3 वर्ष को होगा और यह 31 अगस्त 2016 को समाप्त होगा)
14 जनवरी
1) 14 जनवरी 2013 को वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा की गई घोषणा के अनुसार गार (General Anti-Avoidance Rule) के अनुपालन को दो वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इस नियम का अनुपलान किस तिथि से किया जायेगा? – 1 अप्रैल 2016
2) अमेरिका के एक 26-वर्षीय कम्प्यूटर जीनियस, जिसने सोशल न्यूज साइट रेडिट (Reddit) तथा ऑनलाइन सूचनाओं की सब्स्क्रिप्शन सेवा RSS बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, ने 11 जनवरी 2013 को न्यूयार्क में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका नाम क्या था? – एरोन स्वार्ट्ज़ (Aaron Schwartz)
3) 13 जनवरी 2013 को श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश को संसद द्वारा महाभियोग लगा कर हटाए जाने के विवादित फैसले को स्वीकार कर देश को एक नए संवैधानिक संकट में धकेल दिया। महाभियोग लगा कर हटाई जाने वाली इस महिला न्यायाधीश का नाम क्या है? – शिरानी भण्डारनायके
4) देश के सार्वजनिक क्षेत्र की एक प्रसिद्ध ऊर्जा उपकरण बनाने वाली कम्पनी ने हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित किया है कि वह बढ़ते स्टाक भण्डार, कम होते ऑर्डर और प्राप्तियों में कमी के चलते अपनी उत्पादन क्षमता का मात्र 60 से 70 प्रतिशत प्रयोग करने को विवश है। नकद का भारी संकट झेल रही यह कौन सी कम्पनी है? –भेल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड – BHEL)
5) ग्लोब पुरस्कार 2013 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को मिला? – आर्को (1979 में ईरान में हुए अमेरिकी राजनीतिज्ञ संकट पर यह फिल्म बनी है)
6) भारत में लगातार कितने वर्ष से पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आने की सूचना भारत की स्वास्थ्य एजेंसियों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के एशियाई प्रतिनिधियों को दी है? – दो वर्ष
7) फिल्म “लाइफ ऑफ पी”, जिसमें तमाम भारतीय फिल्म कलाकारों ने भाग लिया है, को किस वर्ग का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 13 जनवरी 2013 को हुए वार्षिक ग्लोब पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया? – बेस्ट ऑरीजिनल स्कोर
15 जनवरी
1) भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 14 जनवरी 2013 को हुई फ्लैग वार्ता का आयोजन पुँछ (LoC) के पास किस स्थान पर किया गया, जिसमें भारत की तरफ से ब्रिगेडियर एम.वी.एस. कुमार और पाकिस्तान की और से ब्रिगेडियर एफ. फैसल ने भाग लिया? –चकाँ द बाग (इस वार्ता को कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकि इसमें दोनों पक्षों ने अपने को सही बताते हुए अपने प्रतिद्वन्दी पर सीज़फायर के उल्लंघन का अरोप लगाया)
2) राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी हिन्द के केरल संगठन द्वारा हाल ही में स्थापित टी.वी. चैनल का क्या नाम है जिसमें मलयालम में अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुस्लिम, से सम्बन्धित सीरियल्स व कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा? – मीडिया वन TV
3) 14 जनवरी 2013 को पाकिस्तान की किस राज्य सरकार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री रजा परवेज़ अशरफ ने बर्खास्त कर वहाँ गवर्नर का शासन लागू कर दिया? – बलूचिस्तान (ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अभी हाल ही में क्वेटा में शियाओं के विरुद्ध हुए अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद से शिया लगातार बलूचिस्तान में कड़ी कार्रवाई की मांग सरकार से कर रहे थे)
4) 14 जनवरी 2013 को इलाहाबाद में शुरू होने वाले विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में हिन्दू धर्म की रक्षा के प्रतीक यानि अखाड़ों के स्नान में कुल कितने अखाड़ों ने भाग लिया? – 13 (इसमें सबसे बड़ा दल जूना अखाड़े का था)
5) उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 14 जनवरी 2013 को किस स्थान पर राज्य के दूसरे विधान-भवन की नींव रखी, जिसके लगभग दो साल के भीतर निर्मित होने के बाद राज्य में दो विधान भवन हो जायेंगे, एक देहरादून में और दूसरा इस स्थान पर? –गैरसेण (गैससेण से लगभग 10 किमी. दूर भरारीसेण नामक स्थान पर यह भवन स्थापित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 1992 में तत्कालीन उत्तराखण्ड क्रांति दल के नेता काशी सिंह एरी ने घोषणा की थी कि राज्य के अस्तित्व में आने के बाद राज्य की राजधानी गैरसेण में स्थापित की जायेगी, जोकि राज्य की वर्तमान राजधानी देहरादून से 272 किमी दूर है। राज्य के पहाड़ी लोगों में इस भावनात्मक नारे का प्रभाव अब भी देखा जा सकता है)
16 जनवरी
1) पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने 15 जनवरी 2013 को प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ को गिरफ्तार करने का आदेश देकर देश को एक और राजनीतिक संकट में धकेल दिया। उन्हें किस मामले में गिरफ्तार करने का आदेश न्यायालय ने दिया? – विद्युत संयंत्रों के किरायों में हुए कथित घोटाले में प्रधानमंत्री अशरफ की संलिप्तता के मामले में (जब वे 2008 से 2011 के बीच देश के जल एवं ऊर्जा मंत्री थे)
2) भारत में हाकी की नई स्थापित लीग हाकी इण्डिया लीग (HIL) द्वारा अपनी फ्रेंचाइजी टीमों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विकल्प खोजने की अनुमति प्रदान किए जाने के बाद किस फ्रेंचाइज़ी ने सबसे पहले अपने चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देश वापस भेजने की घोषणा कर दी? – मुम्बई मैजीशियन्स – Mumbai Magicians (इस फ्रेंचाइज़ी ने अपने चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों – रशीद महमूद, फरीद अहमद, मोहम्मद तौसीक और इमरान बट को वापस पाकिस्तान भेजने की घोषणा कर दी।) भारत और पाकिस्तान के सम्बन्धों में खटास आने के बाद यह निर्णय HIL और Mumbai Magicians द्वारा लिया गया
3) किस अमेरिकी राज्य ने सर्वप्रथम अपने राज्य में हथियारों की खरीद और प्रयोग पर कड़े नियंत्रण लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं? – न्यूयार्क (न्यूयार्क की सीनेट ने 14 जनवरी 2013 को भारी बहुमत से एक ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की जो विकृत मानसिकता के लोगों को खतरनाक हथियार से दूर रखने में भूमिका निभा सकता है)
4) पाकिस्तान की संसद में अपने हजारों समर्थकों के साथ डेरा डालने वाले उस मौलवी से राजनीतिक नेता बनने वाले शख्स का क्या नाम है जो देश में चुनाव सुधार और केन्द्रीय व प्रांतीय एसेम्बलियों को भंग करने की मांग कर रहा है? – मौलाना ताहिर-उल-कादरी (पाकिस्तानी मूल के इस कनाडियाई मौलवी ने तहरीक-मिन्हाज़-उल-कुरान नामक एक दल की स्थापना की है)
5) दक्षिण भारत के उस लोकप्रिय अंग्रेजी समाचार-पत्र समूह का क्या नाम है जिसके शेयर की ट्रेडिंग करने पर NSE ने आगामी 23 जनवरी से रोक लगा दी है क्योंकि समूह ने अपने वित्तीय क्रियाकलापों और शेयर-धारिता के बारे में अपेक्षित विवरण शेयर बाजार प्राधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराए हैं? – डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग्स लिमिटेड (अंग्रेजी समाचार-पत्र डेक्कन क्रानिकल के मालिक)
6) भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी भारती एयरटेल लिमिटेड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे बनाया गया है? –गोपाल विट्टल को (उन्हें संजय कपूर के स्थान पर इस पद पर नियुक्त किया गया है क्योंकि लगभग 15 वर्षों तक कम्पनी की सेवा करने के बाद कपूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विट्टल आगामी 1 मार्च से अपना पदभार ग्रहण करेंगे)
7) अगले सप्ताह स्विटजरलैण्ड के दाओस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) की सालाना बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कौन करेगा? – कमल नाथ (शहरी विकास व संसदीय कार्यमंत्री)
17 जनवरी
1) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला और दो IAS अधिकारियों को दिल्ली के विशेष सीबीआई न्यायालय ने 16 जनवरी 2013 को न्यायिक हिरासत में दिल्ली के तिहाड़ जेल भेज दिया। उन्हें किस आरोप में दोषी पाए जाने के बाद जेल जाना पड़ा? – 1999 में हरियाणा में कथित तौर पर हुए जूनियर बेसिक टीचर (JBT) घोटाले में, जिसमें तीन हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की गई थी, जिसमें कई कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे राजनीतिक दखल के चलते भर्ती कर लिए गए)
2) 16 जनवरी 2013 को किस राज्य के क्रिकेट संघ ने आगामी महिला विश्व कप में पाकिस्तान के मैच अपने यहाँ कराने से मना कर दिया है? – गुजरात (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के मैच कराने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने GCA से मुम्बई में होने वाले इस मैच को अपने यहाँ कराने की गुजारिश की थी)
3) हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने योजना आयोग और केन्द्रीय गृह मंत्रालय के विशेष आग्रह पर देश के कितने नक्सल-प्रभावित जिलों में अति महत्वपूर्ण मूलभूत संरचना के निर्माण के लिए वन-भूमि के प्रयोग की अनुमति प्रदान कर दी है? –22
4) हाल ही में दिवंगत होने वाले रूसी सुर्ति का सम्बन्ध किस खेल से था? – क्रिकेट (उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले थे)
5) केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत में अपनी तरह के पहले मौसम की रीडिंग करने वाले केन्द्र की स्थापना करने को अपनी मंजूरी प्रदान की है। यह केन्द्र कहाँ स्थापित किया जायेगा? –कोलकाता (इसे कोलकाता स्थित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च में स्थापित किया जायेगा)
6) 16 जनवरी 2013 को फ्रांसीसी फौज ने किस अफ्रीकी देश के इस्लामी लड़ाकों के खिलाफ जमीनी कार्यवाई शुरू कर इस देश में काफी समय से सरकार व इस्लामी कट्टरपंथियों के बीच चल रहे गतिरोध में हस्तक्षेप कर दिया? – माली (Mali)
7) अखिल भारतीय फुटबाल फेडरेशन (AIFF) ने कोलकाता के मोहन बागान क्लब के खिलाफ लगाए गए प्रतिबन्ध को 15 जनवरी 2013 को हटा लिया लेकिन इसी के साथ क्लब को ईस्ट बंगाल क्लब के खिलाफ हो रहे अपने आई-लीग मैच में न खेलने के कारण अर्थदण्ड लगा दिया। क्लब पर कितना अर्थदण्ड लगाया गया? – रु. दो करोड़(इसके साथ कलब को प्राप्त सभी 22 अंक उससे छीन लिए गये हैं)
18 जनवरी
1) केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा 17 जनवरी 2013 को लिए गए किस निर्णय के बाद डीज़ल के दामों में आने वाले दिनों में वृद्धि की संभावनाएं बढ़ गई हैं? – डीज़ल के मूल्यों को नियंत्रण से मुक्त कर इसके मूल्य पेट्रोलियम कम्पनियों द्वारा तय करने की मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा
2) 17 जनवरी 2013 को पेट्रोलियम मंत्रालय ने सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों की साल में की जाने वाली आपूर्ति की ऊपरी सीमा को 6 से बढ़ाकर कितना कर दिया? – 9
3) भारत के नागरिक विमानन महानिदेशालय ने 17 जनवरी 2013 को बोइंग कम्पनी के किस विमान की उड़ान पर रोक लगा दी क्योंकि अमेरिकी के विमानन प्राधिकरण फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने विमान की सुरक्षा खामियों के बारे में एक वैश्विक दिशानिर्देश जारी किया है? – बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (FAA ने 16 जनवरी 2013 को जापान की ऑल निप्पन एयरवेज (ANA) के एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की आपातकालीन लैण्डिंग तथा इससे पहले हुई ऐसी ही तमाम अन्य घटनाओं के चलते ये दिशानिर्देश जारी किए हैं)
4) 17 जनवरी 2013 को लंदन में कैंसर की बीमारी के चलते दिवंगत होने वाली सोफिया हक का सम्बन्ध किस क्षेत्र से था? – वे MTV तथा CHannel V एक समय की प्रसिद्ध वीडियो जाकी (VJ) और अभिनेत्री थी
5) बिहार की पहले महिला बटालियन की 580 महिला सिपाहियों ने 17 जनवरी को पटना में हुई पासिंग आउट परेड में भाग लेकर बिहार की पहली महिला बटालियन का हिस्सा होने का गौरव प्राप्त किया। ये बटालियन किस पुलिस बल से सम्बद्ध है? – बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP)
6) केन्द्रीय कैबिनेट ने CDMA प्लेटफार्म पर मोबाइल ऑपरेटर्स के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी का प्रारंभिक बोली-मूल्य कितना घटा देने की घोषणा 17 जनवरी 2013 को की? – 50 प्रतिशत (प्रारंभिक बोली मूल्य 18,200 करोड़ रुपए से घटा कर 9,100 करोड़ रुपए कर दिया गया)
7) आयकर विभाग की 17 जनवरी 2013 को की गई एक घोषणा के अनुसार अब भारतीय साफ्टवेयर कम्पनियां विदेश में अपने साफ्टवेयर इंजीनियर्स को काम पर भेजने को निर्यात लाभ के रूप में प्रदर्शित कर सकेंगे। विभाग की यह नई घोषणा किस समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखकर की गई है? – एन. रंगाचारी समिति, जो आईटी कम्पनियों के कर मुद्दों पर गठित की गई थी
8) केन्द्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय निवेश कोष (National Investment Board – NIB) के माडल को पुन: निरुपित कर विनिवेश द्वारा प्राप्त धन को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के शेयर पुन: खरीदने तथा बैंकों और बीमा कम्पनियों के पुन: वित्त पोषण करने की घोषणा की है। NIB में यह बदलाव तथा सम्बन्धित घोषणाओं पर अमल कब से किया जायेगा? – 1 अप्रैल 2013 से
9) हाल ही में देश के प्राथमिक विद्यालयों की वर्ष 2012 के दौरान स्थितियों का आकलन करने वाली एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसका शीर्षक है “Annual Status of Education (Rural) 2012” । इस रिपोर्ट में देश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में छात्रों के शैक्षणिक स्तर में गंभीर खामियाँ पाई गई हैं, बावजूद इसके कि सरकार इन पर भारी भरकम खर्च करती है। किस गैर-सरकारी संस्था द्वारा इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है? – प्रथम (Pratham)
10) चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने हाल ही में एक आँकड़ा पेश किया गया है जिसमें वर्ष 2012 के दौरान चीन में होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में 3.7 प्रतिशत की गिरावट आने की बात कही गई है। चीन के FDI में गिरावट कितने वर्षों बाद दर्ज की गई है? – तीन वर्ष बाद
19 जनवरी
1) केन्द्र सरकार ने भारत के किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को अपनी स्वीकृति 18 जनवरी 2013 को प्रदान कर दी, जिसके बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद वहाँ राष्ट्रपति शासन कायम हो गया? –झारखण्ड (अर्जुन मुण्डा की सरकार के अल्पमत में आने के बाद और उनके इस्तीफा दे देने के बाद वहाँ नई सरकार बनाने के सभी प्रयास विफल हो गए थे)
2) जनवरी 2013 के दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता मामलो पर बनी संसद की स्थायी समिति ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश की कितनी प्रतिशत जनसंख्या को खाद्य सहायता पाने के योग्य माना है तथा उसे सम्मिलित श्रेणी (Inclusive Category) में शामिल किए जाने की बात कही है? – 67 प्रतिशत (देश की शेष 33 प्रतिशत जनसंख्या को खाद्य सहायता प्राप्त लोगों से बाहर रखकर असम्मिलित श्रेणी में रखा गया है)
3) कांग्रेस पार्टी की तीन दिवसीय चिंतन शिविर 18 जनवरी को कहाँ शुरू हुआ? – जयपुर में
4) आगामी महिला क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तानी महिला टीम के समूह मैच अब कहाँ आयोजित किए जायेंगे? – कटक, उड़ीसा में (भारत-पाक तनाव के चलते मुम्बई में होने वाले यह मैच वहाँ से हटा लिए गए थे, जबकि गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने अहमदाबाद में यह मैच आयोजित करने की BCCI की गुज़ारिश ठुकरा दी थी)
5) भारत के शिक्षा परिदृश्य पर गैर-सरकारी संस्था “प्रथम” द्वारा जारी रिपोर्ट “एनुअल स्टेट्स ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट 2012″ में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक स्तर की दुर्दशा के लिए मुख्यत: क्या कारण बताया गया है? – सरकार द्वारा शिक्षा को मूलभूत अधिकार बनाए जाने के बाद शैक्षणिक माहौल में सुस्ती और परीक्षा न कराए जाने की नीति
6) गूगल के उस विवादास्पद एप (App) का क्या नाम है जिसमें प्रयोगकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीर को एशियाई शक्लो-सूरत में बदल दिया जाता था, जिस पर हाल ही में अमेरिकी-एशियाई मूल के लोगों द्वारा भारी आपत्ति उठाए जाने के बाद गूगल ने एप को वापस ले लिया है? – “मेक मी एशियन” (इसके अलावा गूगल ने “मेक मी फैट” और “मेक मी इण्डियन” जैसे एप्लीकेशन को भी वापस के लिया)
7) भारत के शेयर बाजार नियामक SEBI ने कम्पनियों के अधिग्रहण के समय बड़े निवेशकों के परिप्रेक्ष्य में छोटे निवेशकों के हित की रक्षा के उद्देश्य से कितने प्रतिशत से अधिक की शेयर धारिता को भेदिया कारोबारी (Insider Trading) प्रावधानों के अंतर्गत लाने की घोषणा 18 जनवरी 2013 को की? – 5 प्रतिशत
8) 18 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के साथ ब्रिसबेन में आयोजित तीसरे एक दिवसीय मैच में अपने दूसरे निम्नतम स्कोर पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया का इस मैच में कुल स्कोर क्या रहा? –74 (श्रीलंका ने इस मैच को चार विकेट से जीत कर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली)
9) देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अपने तरह के पहले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी 2013 को किस स्थान पर किया गया? – गुवाहाटी (केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समारोह का नाम इंटरनेशनल टूरिस्ट मार्ट है)
10) शिकागो के एक न्यायालय ने आतंकी डेविड कोलमैन हैडली के साथी तहव्वुर राणा को कितने साल की सजा 17 जनवरी 2013 को सुनाई? – 14 साल (राणा को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोग करने के जुर्म में सजा सुनाई गई)
20 जनवरी
1) 19 जनवरी 2013 को जयपुर में कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर में पार्टी कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा उपाध्यक्ष बनाए गए राहुल गांधी कांग्रेस के इतिहास में उपाध्यक्ष बनने वाले कौन से व्यक्ति हैं? –तीसरे (राहुल गांधी से पहले अर्जुन सिंह (राजीव गांधी की अध्यक्षता में) और जितेन्द्र प्रसादा (सीताराम केसरी की अध्यक्षता में) इस पद पर नियुक्त किए जा चुके हैं)
2) किस अफ्रीकी देश में चार दिन से चले आ रहे बंधक ड्रामा का पटाक्षेप 19 जनवरी 2013 को हुआ, जिसमें अमेरिकी और जर्मनी सहित कई पश्चिमी देशों के नागरिकों का आतंकियों ने बंधक बना लिया था? – अल्जीरिया (इस बंधक ड्रामे का पटाक्षेप तब हुआ जब अल्जीरियाई फौज ने एक ऑपरेशन में 11 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इस कार्यवाई में 38 बंधक भी मारे गए)
3) 19 जनवरी 2013 को किसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया? – प्रो. वेद प्रकाश (पिछले दो साल से इस पद पर कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया था। प्रो. वेद प्रकाश इससे पहले आयोग के उपाध्यक्ष थे)
4) हाल ही में भारत की चौथी सबसे बड़ी साफ्टवेयर और आई.टी. टैक्नोलाजी कम्पनी एचसीएल टैक्नोलाजीज़ लिमिटेड (HCL Technologies Limited) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया? – अनन्त गुप्ता (उन्होंने विनीत नायर का स्थान लिया)
5) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में दसवीं नालेज मिलेनियम समिट (10th Knowledge Millennium Summit) का उद्घाटन दिल्ली में किया। इस सम्मेलन का आयोजन भारत के किस प्रमुख वाणिज्य एवं औद्यौगिक संघ द्वारा किया गया? – ऐसोचैम (ASSOCHAM)
6) 19 जनवरी 2013 को समाप्त हुए अल्जीरियाई बंधक ड्रामे का मुख्य कर्ताधर्ता कौन था? – मोख्तार बेलमोख्तार (अल-कायदा का यह पूर्व कमाण्डर इस घटना की साजिश रच कर विश्व के सबसे कुख्यात आतंकियों की सूची में शामिल हो गया)
7) टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेण्ट, जिसका आयोजन अभी हो रहा है, कहाँ आयोजित किया जा रहा है? – नीदरलैण्ड के वी आन ज़ी (Wijk Aan Zee) में
21 जनवरी
22 जनवरी
1) अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके दूसरे कार्यकाल की शपथ किसने दिलाई? – अमेरिकी सर्वोच्च न्यायाल्य के मुख्य न्यायाधीश जान राबर्ट्स ने (अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेने के बारे में परंपरा है कि यह 20 जनवरी को ही दिलाई जाती है और इस बार भी इस परंपरा का पालन हुआ। यह शपथ समारोह व्हाइट हाउस के ब्ल्यू रूम में हुआ तथा कार्यक्रम “57वें राष्ट्रपति के स्वागत” नामक एक वृहद कार्यक्रम का हिस्सा था)
2) किसने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति की शपथ 20 जनवरी 2013 को ली? – जो बिडेन (वे पुन: देश के उप-राष्ट्रपति बने हैं और उन्हें अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ न्यायाधीश सोनिया सोतोमेयर ने शपथ दिलाई)
3) देश का कौन सा प्राधिकरण पूरे देश में एक एकलआपातकालीन नम्बर सेवा स्थापित करने का खाका तैयार कर रहा है, जो अमेरिका के आपातकालीन नम्बर 911 की तर्ज पर काम करेगा? – भारत का टेलीकाम नियामक प्राधिकरण – Telecom Regulatory Authority of India (TRAI)
4) देश के प्रमुख आर्थिक नीतिकार और उद्योग जगत के प्रतिनिधि पिछले कुछ समय से देश के किस शहर को विश्व के पुनर्बीमा (रीइंश्योरेंस – reinsurance) उद्योग का प्रमुख हब बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं, जैसे सिंगापुर, जो इस समय इस क्षेत्र का प्रमुख एशियाई हब बन चुका है? – मुम्बई (सिंगापुर के अलावा, न्यूयार्क, लंदन, जापान, दुबई, बरमुडा और शंघाई री-इंश्योरेंस क्षेत्र के प्रमुख वैश्विक हब हैं। ऐसा हब बनने के लिए आवश्यक है कि वैश्विक वित्तीय केन्द्र की तरह अपेक्षित नियामक तथा कर सम्बन्धी ढांचा तैयार किया जाय)
5) कौन सी टीम 20 जनवरी 2013 को अपना सेमीफाइनल मैच जीतकर पहली बार रणजी ट्राफी के फाइनल में पहुंची? – सौराष्ट्र (सौराष्ट्र ने राजकोट में हुए सेमीफाइनल में पंजाब को पराजित किया)
1) 21 जनवरी 2013 को किसे बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का नया अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया? – एस.एस. मुन्द्रा (मुन्द्रा अभी तक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यरत थे, जहाँ उनके रिक्त होने वाले स्थान पर के. सुब्रमण्यम को नियुक्त किया गया है)
2) 22 जनवरी 2013 को पिछले लगभग 6 माह से बन्द रहने वाली दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस सेवा को शुरू किया गया, जिसकी पहली मेट्रो प्रात: 5:30 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। कौन सी कम्पनी इस सेवा का संचालन दिल्ली मेट्रो के एक भाग के रूप में करती है? – दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (इस सेवा को पुन: चलाने को हरी झण्डी मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा 18 जनवरी 2013 को द्वारा दी गई स्वीकृति के बाद मिली)
3) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की उस पार्टी का क्या नाम था, जिसका विलय 21 जनवरी 2013 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में कर दिया गया? – जन क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) - कल्याण सिंह की पार्टी का भाजपा में विलय उनकी घर वापसी के तौर पर हुआ जिसके परिप्रेक्ष्य में भाजपा ने “अटल शंखनाद रैली” का आयोजन किया। हालांकि कल्याण सिंह अपनी लोकसभा सीट बनाए रखने के लिए भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं
4) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की महत्वाकांक्षी बैंक एकाउण्ट नम्बर की पोर्टेबिलिटी (Bank Account Portability) वाली एक प्रस्तावित योजना को एक समिति ने बहुत उपयोगी न बताते हुए इस सम्बन्ध में बैंकों के उस रुख का समर्थन किया है, जिसमें बैंक इस योजना का विरोध कर रहे थे। इस समिति का अध्यक्ष कौन है? – विजय चुग (भारतीय रिज़र्व बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक) समिति ने इस योजना का समर्थन न करने के पीछे बैंकों की उस दलील को सही पाया है जिसमें इस योजना के चलते होने वाले साफ्टवेयर सम्बन्धी परिवर्तनों में भारी लागत आ सकती है
5) वित्त मंत्रालय ने 21 जनवरी 2013 को सोने और प्लेटिनम पर आयात शुल्क को 2 प्रतिशत बढ़ा दिया, ताकि इन धातुओं के आयात के चलते देश के आयात बिल का आकार लगातार बढ़ने की प्रवृति को रोका जा सके। इस वृद्धि के बाद इन दोनों धातुओं का आयात शुल्क कितना हो गया है? – 6 प्रतिशत (सोने पर) और 4 प्रतिशत (प्लेटिनम पर)
6) रणजी ट्राफी 2013 का फाइनल किन टीमों के बीच खेला जायेगा? – मुम्बई और सौराष्ट्र (21 जनवरी 2013 को मुम्बई सर्विसेज (Services) की टीम को हरा कर फाइनल में पहुँच गई। सौराष्ट्र एक दिन पहले पंजाब को हराकर भारत की इस सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँची थी)
7) विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने फर्नीचर बनाने वाली प्रमुख कम्पनी आइकिया (Ikea) को देश में 25 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टोर खोलने की अनुमति प्रदान की है। आइकिया किस देश की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है? – स्वीडन (Sweden)
8) केन्द्र सरकार की माडिफाइड स्पेशल इंसेंटिव पैकेज स्कीम – Modified Special Incentive Package Scheme (M-SIPS) का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाली पहली कम्पनी कौन सी है? – बाश इलेक्ट्रानिक्स (इस कम्पनी ने इस योजना के अंतर्गत रु. 550 करोड़ प्रदान किए जाने के लिए आवेदन किया है)
9) 21 जनवरी 2013 को भारत के कम्पनी सेक्रेटेरीज़ संस्थान – Institute of Company Secretaries of India (ICSI) का अध्यक्ष किसे चुना गया? – एस.एन. अनंथबालसुब्रह्मण्यम को (संस्थान का उपाध्यक्ष हरीश के. वैद को चुना गया)
10) देश की किस एयरलाइन कम्पनी ने चालू वित्त वर्ष 2012-13 में पहली बार किसी तिमाही में लाभ आर्जित करने की घोषणा 21 जनवरी 2013 को की? – स्पाइसजेट (इस एयरलाइन कम्पनी ने चालू वित्त वर्ष (2012-13) की तीसरी तिमाही (अक्टू-दिस 12) के दौरान 102 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया)
23 जनवरी
1) केन्द्र सरकार द्वारा यौन शोषण सम्बन्धी मामलों में परिवर्तन करने के लिए सुझाव देने वाली उस तीन-सदस्यीय समिति का अध्यक्ष कौन है, जिसने 23 जनवरी 2013 को गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की? – न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा (इस समिति ने जनवरी माह के दूसरे सप्ताह के दौरान लगभग 160 लोगों से इस विषय पर दो-दिवसीय सुनवाई आयोजित की, जिसमें महिला अधिकार कार्यकर्ता, इतिहासकार तथा विधि विशेषज्ञ शामिल थे. समिति ने मात्र 29 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश की है)
2) 22 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपनी पार्टी के भीतर और बाहर से लगातार पड़ रहे दबाव के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके समूह में कथित तौर पर काला धन निवेश करने के आरोप में आयकर विभाग द्वारा जाँच शुरू किये जाने के बाद उनपर दबाव बढ़ा। उनके समूह का क्या नाम है जिसके खिलाफ ये कार्यवाई शुरू की गई हैं? – पूर्ती समूह
3) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, उनके विधायक पुत्र अजय सिंह चौटाला और आठ अन्य लोगों को 22 जनवरी 2013 को दिल्ली के एक विशेष सीबीआई न्यायालय ने कितने वर्ष की सजा सुनाई? – 10 वर्ष (उनपर 1999 के JBT शिक्षक भर्ती घोटाले में आपराधिक साजिश, फर्जीवाड़ा, फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग और भ्रष्टाचार के आरोप सही पाये गए हैं)
4) तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC) की विदेशी इकाई ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कार्पोरेशन विदेश लिमिटेड (ONGCVL) ने 21 जनवरी 2013 को घोषणा की कि उसने एक दक्षिण-अमेरिकी देश में अपने पहले ही प्रयास में तेल की प्राप्ति में सफलता पाई। यह तेल कुआँ किस देश में स्थित है? – कोलम्बिया (यह तेल कुआँ कोलम्बिया के इलानोस बेसिन इलाके में स्थित है)
5) आठवें अखिल भारतीय शिक्षा सर्वे (8th All India Education Survey), जो 2002 से 2009 के बीच कराया गया था और जिसे अभी हाल ही में जारी किया गया है, में मुख्यत: यह निष्कर्ष निकाला गया है कि इस समयावधि में देश के स्कूलों में छात्र नामांकन में तो वृद्धि आई है लेकिन छात्र-शिक्षक अनुपात में कमी आई है। इस सर्वे को किस संस्था/संगठन ने संचालित किया था? – एनसीईआरटी (NCERT)
6) केन्द्र सरकार ने 22 जनवरी 2013 को कच्चे सोने के आयात पर आयात शुल्क को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है? – 5 प्रतिशत (उल्लेखनीय है कि 2011-12 के दौरान भारत में लगभग 800 टन सोने का आयात किया गया था, जो विश्व में सर्वाधिक था)
7) विश्व आर्थिक मंच 2013 (World Economic Forum 2013), जिसका प्रारंभ 22 जनवरी 2013 को स्विट्जरलैण्ड के दावोस में किया गया, जिसमें विश्व की प्रमुख व्यावसायिक हस्तियां और नेता शामिल हुए। इस मंच की स्थापना किसने की थी? – क्लास स्वाब (Klaus Schwab) वे जर्मन मूल के व्यवसाय के प्रोफेसर हैं जो जेनेवा विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं और उन्होंने 1971 में इस मंच की स्थापना की थी)
8) भारत की प्रमुख उपभोक्ता उत्पाद कम्पनी (FMCG) हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) ने हाल ही में अपनी पेरेण्ट कम्पनी को तकनीक, सेवा और ट्रेडमार्क लाइसेंसों के एवज में दी जाने वाली रायल्टी में वृद्धि कर दी है। इसके चलते कम्पनी के BSE में सूचीबद्ध शेयरों के मूल्य में 22 जनवरी को एक दिन में लगभग 6 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। HUL की पेरेण्ट कम्पनी का क्या नाम है? –यूनीलीवर Plc. (यह एक ब्रिटिश-डच कम्पनी है)
9) रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा केजी बेसिन में स्थित किस गैस कुएँ में तेल व गैस उत्पादन बन्द करने की घोषणा हाल ही में की गई है? –KG D6 (लगातार कम उत्पादन होने और लागत मूल्यों में वृद्धि के चलते यह निर्णय लिया गया है, जिसकी पुष्टि हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय ने की है)
10) बैंक ऋणों पर भारतीय रिज़र्व बैंक की एक समिति ने हाल ही में क्या मुख्य सिफारिशें की हैं? – लम्बी अवधि के ऋणों के लिए स्थाई ब्याज दर के बजाय बैंकों को ब्याज दर निर्धारित करने की सुविधा दी जाए और ऋणों की समयावधि बढ़ाई जाय (30 वर्ष तक) जिससे उनकों चुकाने के लिए देय मासिक किश्तों की राशि कम हो
24 जनवरी
1) स्विट्जरलैण्ड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सम्मेलन में वर्तमान वैश्विक आर्थिक समस्याओं को सुलझाने के लिए विशेषज्ञों ने ‘गोल्डन ट्रायंगल’ दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। इस दृष्टिकोण का अर्थ क्या है? – तीन पक्षों सरकार, कम्पनियों और सिविल सोसाइटी के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना
2) महिलाओं पर हो रहे यौन शोषण की बढ़्ती घटनाओं के संदर्भ में मौजूदा कानूनों में परिवर्तन करने के मुद्दे पर सलाह देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट 23 जनवरी 2013 को गृह मंत्रालाय को दी है। इस तीन सदस्यीय समिति में अध्यक्ष न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा के अलावा शामिल अन्य दो सदस्य कौन हैं? – जस्टिस लीला सेठ (हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश और गोपाल सुब्रह्मण्यम (भूतपूर्व सालिसिटर जनरल)
3) न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा समिति ने अपनी रिपोर्ट में सैन्य बलों से सम्बन्धित एक कानून पर पुनरावलोकन करने की आवश्यकता बताई है, जिसके कारण कथित तौर पर अधिक सैन्य बलों की तैनाती वाले स्थानों में महिलाओं पर यौन शोषण मामलों पर नकेल लगाना मुश्किल हो रहा है। इस कानून का क्या नाम है? – सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून (AFSPA (Armed Forces (Special Powers) Act))
4) 23 जनवरी 2013 को किसे आधिकारिक रूप से भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया? – राजनाथ सिंह
5) वर्ष 2012 के अप्रैल से नवम्बर की समयावधि के दौरान भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किस देश से हुआ है, जिसके संदर्भ में भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने हाल ही में आँकड़े प्रस्तुत किए हैं? – मारीशस (इस समयावधि के दौरान मारीशस से भारत में लगभग 7209 मिलियन डालर का FDI हुआ है)
6) निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कम्पनी ING वैश्य बीमा कम्पनी लिमिटेड (ING VICL) के उस संयुक्त साझीदार कम्पनी का क्या नाम जिसे आईएनजी वैश्य बीमा कम्पनी लिमिटेड की अन्य साझीदार आईएनजी (ING) ने अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है? – एक्साइड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (राजन रहेजा समूह का हिस्सा) – ING हालैण्ड की प्रमुख जीवन कम्पनी है
7) इज़रायल की उस मध्यमार्गीय पार्टी का क्या नाम है जिसने अभी हाल ही में हुए प्रधानमंत्री चुनावों में अपेक्षा से कहीं अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की सरकार बनाने की कवायत को थोड़ा चुनौतीपूर्ण बना दिया है? – येश अतीद (जिसका शाब्दिक अर्थ है – “यहाँ है भविष्य”। बेंजामिन नेतानयाहू ने हालांकि इन चुनावों में जीत हासिल की है लेकिन उनकी जीत बहुत बड़ी न होने के कारण उन्हें अपने गठबन्धन के लिए और सहयोगी खोजने होंगे)
8) महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए 2005 में बने कानून के अनुपालन की मांग के लिए 6वाँ सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? – नई दिल्ली
9) पश्चिम बंगाल की सरकार ने 22 जनवरी 2013 को घोषणा की है कि वह 24 परगना जिले में स्थित कोडालिया में बंगाल से सम्बन्धित भारत के एक महान नेता की स्मृति में उनके पुश्तैनी मकान को एक विरासत में परिवर्तित करेगी। यह घोषणा इस हस्ती के 116वें जन्मदिन के अवसर पर की गई। यह राष्ट्रीय हस्ती कौन है? –नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
10) विश्व की अब तक की सबसे बड़ी वह दूरबीन (Thirty Metre Telescope -TMT) कहाँ लगाई जायेगी जिसकी स्थापना सम्बन्धी परियोजना में भारत समेत 5 देश एक समूह बनाकर इस दूरबीन को स्थापित करेंगे तथा जिसकी स्थापना में लगभग 1.2 अरब डालर का खर्च आयेगा? – अमेरिका के हवाई में स्थित मौना की ज्वालामुखी के शिखर पर (इस परियोजना में भारत के अलावा अमेरिका, रुस, जापान और चीन शामिल हैं)
25 जनवरी
1) वर्ष 2013 के मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (Man Booker International Prize) के लिए नामांकित 10 साहित्यकारों में एकमात्र भारतीय साहित्यकार कौन है? – कन्नड़ साहित्यकार यू.आर. अनंथमूर्ति (यह पुरस्कार हर दो वर्ष के अंतराल पर जीवित लेखकों को उनके साहित्यिक योगादान के लिए प्रदान किया जाता है)
1) वर्ष 2013 के मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (Man Booker International Prize) के लिए नामांकित 10 साहित्यकारों में एकमात्र भारतीय साहित्यकार कौन है? – कन्नड़ साहित्यकार यू.आर. अनंथमूर्ति (यह पुरस्कार हर दो वर्ष के अंतराल पर जीवित लेखकों को उनके साहित्यिक योगादान के लिए प्रदान किया जाता है)
2) 24 जनवरी 2013 को अमेरिका के शिकागो के एक न्यायालय ने पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हैडली को 2008 में हुए मुम्बई के आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में कितने वर्ष की सजा सुनाई? – 35 वर्ष (यह सजा न्यायाधीश हैरी लिनेनवेबर ने सुनाई)
3) अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन ई. पैनेटा के हाल के वक्तव्यों से यह संभावना लगभग स्पष्ट हो चुकी है कि अमेरिकी फौज की महिला सैनिकों के लड़ाकू कार्यवाइयों में भाग लेने पर लगे प्रतिबन्ध को जल्द ही हटा लिया जायेगा। यह प्रतिबन्ध किस वर्ष लगाया गया था? – 1994 में
4) निम्न-आय वर्ग के लोगों के लिए आवास हेतु बने साख जोखिम गारण्टी कोष ट्रस्ट Credit Risk Guarantee Fund Trust (CRGF) में शामिल होने वाली चार नवीनतम वित्तीय संस्थाएं कौन सी हैं? –इलाहाबाद बैंक, ऑरियण्टल बैंक ऑफ कामर्स, हडको (HUDCO) और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
5) भारत में पिछले कुछ समय से अति-सम्पन्न वर्ग पर आयकर की सीमा बढ़ाने की बात की जा रही है। इस अति-सम्पन्न वर्ग से वर्तमान में वित्त मंत्रालय का क्या तात्पर्य, जिसको ध्यान में रखकर भविष्य में इस सम्बन्ध में मंत्रालय द्वारा कोई संभावित कदम उठाया जा सकता है? – वित्त मंत्रालय उन लोगों को अति-सम्पन्न वर्ग का मानता है जिनकी सलाना आय एक करोड़ रुपए तथा इससे अधिक है
6) विश्व आर्थिक मंच में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा (IMF) द्वारा वर्ष 2013 के दौरान वैश्विक आर्थिक विकास दर कितनी रहने के कयास लगाए गए हैं? – 3.5 प्रतिशत
7) विश्व आर्थिक मंच में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा वर्ष 2013 के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर कितनी रहने की संभावना व्यक्त की गई है? – 5.9 प्रतिशत
8) कौन सा हवाई अड्डा हाल ही में भारत का पहला हवाई अड्डा बना है जहाँ ग्रिड प्रणाली के संचालन के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है? – कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (केरल)26 जनवरी
1) हाल ही में केन्द्र सरकार ने किन तीन नए उच्च न्यायालयों की स्थापना की घोषणा की है, जिसके बाद भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या 21 से बढ़कर 24 हो गई है? – मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा उच्च न्यायालय (उत्तर-पूर्वी राज्यों में स्थित इन न्यायालयों में न्यायाधीशों की घोषणा भी कर दी गई है। त्रिपुरा में जहाँ मुख्य न्यायाधीश के साथ कुल न्यायाधीशों की संख्या 4 होगी वहीं मेघालय और मणिपुर में यह संख्या 3 होगी)
2) 26 जनवरी 2013 को गणतंत्र दिवस समारोह और इसके मुख्य आयोजन गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य अतिथि कौन था? – सम्राट जिग्मे खेसर नाम्ग्याल वांगचुक (भूटान के सम्राट)
3) गणतंत्र दिवस 2013 के अवसर पर भारत सरकार ने कुल कितने पद्म पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की? – 108 (इनमें 4 पद्म विभूषण, 24 पद्म भूषण और 80 पद्म श्री सम्मान शामिल थे)
4) भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण किन चार हस्तियों को प्रदान किया गया? – प्रो. यशपाल (प्रसिद्ध भौतिकविद), रोडम नरसिम्हा (अंतरिक्ष वैज्ञानिक), रघुनाथ मोहापात्रा (प्रसिद्ध शिल्पकार) और एस. हैदर रजा (चित्रकार)
5) भारत का दूसरा सबसे बड़ा शांति काल में प्रदान किया जाने वाला वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र 26 जनवरी 2013 को हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में किसे प्रदान किया गया? – मेजर ए.जे. मंजलि (जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन में अदम्य साहस दिखाने के लिए)
6) मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा उच्च न्यायालय में स्थापित नए उच्च न्यायालयों का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है? –जस्टिस मीनाकुमारी (मेघालय उच्च न्यायालय), जस्टिस अभय मनोहर साप्रे (मणिपुर उच्च न्यायालय) और जस्टिस दीपक गुप्ता (त्रिपुरा उच्च न्यायालय)
7) विश्व इस्पात संघ (WSA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 5 वर्षों (2008 से 2012) के दौरान भारत के इस्पात उत्पादन में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और प्रतिशत वृद्धि के मामले में वह 5 बड़े इस्पात निर्माताओं में दूसरे स्थान पर रहा। इस सूची में पहले स्थान पर कौन सा देश रहा? – चीन
8) किस कारण 25 जनवरी 2013 को लाहौर, पेशावर, रावलपिण्डी मुल्तान, कराची और क्वेटा समेत पाकिस्तान के 59 बड़े शहरों व कस्बों में मोबाइल सेवा को रोक दिया गया था? – ताकि ईद-उल-मिलाद का त्यौहार बिना किसी हिंसा के शांति से निबट जाए)
27 - 28 जनवरी
1) हाल ही में केन्द्र सरकार ने किन तीन नए उच्च न्यायालयों की स्थापना की घोषणा की है, जिसके बाद भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या 21 से बढ़कर 24 हो गई है? – मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा उच्च न्यायालय (उत्तर-पूर्वी राज्यों में स्थित इन न्यायालयों में न्यायाधीशों की घोषणा भी कर दी गई है। त्रिपुरा में जहाँ मुख्य न्यायाधीश के साथ कुल न्यायाधीशों की संख्या 4 होगी वहीं मेघालय और मणिपुर में यह संख्या 3 होगी)
1) हाल ही में केन्द्र सरकार ने किन तीन नए उच्च न्यायालयों की स्थापना की घोषणा की है, जिसके बाद भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या 21 से बढ़कर 24 हो गई है? – मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा उच्च न्यायालय (उत्तर-पूर्वी राज्यों में स्थित इन न्यायालयों में न्यायाधीशों की घोषणा भी कर दी गई है। त्रिपुरा में जहाँ मुख्य न्यायाधीश के साथ कुल न्यायाधीशों की संख्या 4 होगी वहीं मेघालय और मणिपुर में यह संख्या 3 होगी)
2) 26 जनवरी 2013 को गणतंत्र दिवस समारोह और इसके मुख्य आयोजन गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य अतिथि कौन था? – सम्राट जिग्मे खेसर नाम्ग्याल वांगचुक (भूटान के सम्राट)
3) गणतंत्र दिवस 2013 के अवसर पर भारत सरकार ने कुल कितने पद्म पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की? – 108 (इनमें 4 पद्म विभूषण, 24 पद्म भूषण और 80 पद्म श्री सम्मान शामिल थे)
4) भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण किन चार हस्तियों को प्रदान किया गया? – प्रो. यशपाल (प्रसिद्ध भौतिकविद), रोडम नरसिम्हा (अंतरिक्ष वैज्ञानिक), रघुनाथ मोहापात्रा (प्रसिद्ध शिल्पकार) और एस. हैदर रजा (चित्रकार)
5) भारत का दूसरा सबसे बड़ा शांति काल में प्रदान किया जाने वाला वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र 26 जनवरी 2013 को हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में किसे प्रदान किया गया? – मेजर ए.जे. मंजलि (जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन में अदम्य साहस दिखाने के लिए)
6) मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा उच्च न्यायालय में स्थापित नए उच्च न्यायालयों का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है? –जस्टिस मीनाकुमारी (मेघालय उच्च न्यायालय), जस्टिस अभय मनोहर साप्रे (मणिपुर उच्च न्यायालय) और जस्टिस दीपक गुप्ता (त्रिपुरा उच्च न्यायालय)
7) विश्व इस्पात संघ (WSA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 5 वर्षों (2008 से 2012) के दौरान भारत के इस्पात उत्पादन में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और प्रतिशत वृद्धि के मामले में वह 5 बड़े इस्पात निर्माताओं में दूसरे स्थान पर रहा। इस सूची में पहले स्थान पर कौन सा देश रहा? – चीन
8) किस कारण 25 जनवरी 2013 को लाहौर, पेशावर, रावलपिण्डी मुल्तान, कराची और क्वेटा समेत पाकिस्तान के 59 बड़े शहरों व कस्बों में मोबाइल सेवा को रोक दिया गया था? – ताकि ईद-उल-मिलाद का त्यौहार बिना किसी हिंसा के शांति से निबट जाए)
29 जनवरी
1) देश का वह पहला स्टाक एक्सचेंज कौन सा बना है जिसे सेबी के दिशानिर्देशों और कानून के अनुरूप स्टाक एक्सचेंज व्यवसाय से बाहर कर दिया गया है? – हैदराबाद सिक्योरिटीज़ एण्ड एण्टरप्राइजेज़ लिमिटेड (भूतपूर्व हैदराबाद स्टाक एक्सचेंज) – उल्लेखनीय है कि भारत में इस समय लगभग 25 स्टाक एक्सचेंज हैं लेकिन 5 को छोड़ कर बाकी सब में कारोबार बंद है। BSE और NSE द्वारा कुछ समय पहले देश भर में अपने ट्रेडिंग टर्मिनल लगाए जाने के बाद से क्षेत्रीय स्टाक एक्सचेंजों का व्यवसाय नगण्य रह गया है
2) भारत ने 28 जनवरी 2013 को किस देश के साथ प्रत्यर्पण संधि की जिसके द्वारा उस देश की जेल में बंद उल्फा के महासचिव अनूप चेतिया और अन्य अपराधियों के प्रत्यर्पण का प्रयास किया जायेगा? – बांग्लादेश (इस प्रत्यर्पण संधि पर भारत की ओर से गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और बांग्लादेश की ओर से मोहिउद्दीन खान आलमगीर ने हस्ताक्षर किए। इस संधि के साथ आसानी से वीज़ा मिलने की प्रणाली विकसित करने के लिए भी बांग्लादेश के साथ एक करार हुआ)
3) मुम्बई, जो रणजी ट्राफी के फाइनल में सौराष्ट्र को एक पारी और 125 रन से पराजित कर इस ट्राफी का चैम्पियन बना, अब तक कितनी बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीत चुका है? – 40 बार (मुम्बई का सर्वाधिक बार रणजी चैम्पियन बनने का रिकार्ड है। उसके बाद दिल्ली ने 7 बार यह खिताब जीता है)
4) 28 जनवरी 2013 को राह-ए-मिलन बस सेवा पुन: शुरू की गई, जो जम्मू-कश्मीर के पूँछ से पाक-अधिकृत कश्मीर के रावलकोट जाती है। इस दिन इस सेवा के तहत कुल कितनी बसें चलाई गईं? –तीन (उल्लेखनीय है कि 2006 से इस बस सेवा के शुरू होने के बाद से यह पहला मौका था जब इस सेवा की तीन बसें एक दिन में रवाना की गई हों)
5) ताइवान के एक बड़े व्यावसायी ने लगभग 103 मिलियन अमेरिकी डालर की शुरुआती राशि से टैंग पुरस्कार कोष की स्थापना करने की घोषणा की है, जिसके द्वारा हर साल बायो-फार्मास्यूटिकल विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाली प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा। ताइवान के मीडिया ने इस पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कह कर सम्बोधित करना शुरू कर दिया है। इस विशाल राशि वाले पुरस्कार की स्थापना करने वाले इस व्यवसायी का क्या नाम है? – सैम्युअल यिन (ताइवान के रयून्टैक्स समूह के अध्यक्ष)
6) हाल ही में किसे यूरोपीय संघ देशों के वित्त मंत्रियों के समूह यूरोग्रुप का अध्यक्ष चुना गया है? – ज़ोरों डिज़ेल्ब्लों Joroen Dijsselbloem (नीदरलैण्ड)
7) चेक गणराज्य के इतिहास में पहली बार प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति को चुनने के लिए आयोजित चुनाव जीत कर कौन इस देश का पहला चुना हुआ राष्ट्रपति बना? – मिलोस जेमन Milos Zeman (वे चेक गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री और सिटीज़न राइट पार्टी के प्रमुख हैं)
8) नीदरलैण्ड में आयोजित 75 वीं टाटा स्टील शतरंज प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता? – नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने (भारत के विश्वनाथन आनंद इस प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से तीसरे पर रहे)
9) 29 जनवरी 2013 से शुरू होने वाले विश्व शीतकालीन खेल (विशेष ऑलम्पिक्स) का आयोजन किस देश में हो रहा है? – दक्षिण कोरिया (इन खेलों का आयोजन 29 जनवरी से 5 फरवरी तक प्योंगचांग में किया जायेगा)
10) भारत के शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का पता लगाने के लिए एक पद्धति विकसित करने के लिए योजना आयोग ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की है? –एस.आर. हाशिम
30 जनवरी
1) दक्षिण भारत की एक प्रसिद्ध गायिका ने हाल ही में उनके लिए घोषित पद्म भूषण सम्मान लेने से इंकार कर दिया है, क्योंकि उनकी सरकार से शिकायत है कि उनसे कम योग्य और कहीं अधिक जूनियर कलाकारों को यह सम्मान पहले ही प्रदान किया जा चुका है। यह गायिका कौन है? – एस. जानकी
2) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 29 जनवरी 2013 को रेपो दर (Repo Rate) और CRR दरों में 25 अंकों की कमी की घोषणा कर आने वाले समय में ब्याज दरों में कमी आने का संकेत दिया है। इस कमी की घोषणा के बाद नई दरें क्या हैं? – रेपो दर 7.75 प्रतिशत और CRR 4.25 प्रतिशत
3) देश के कुछ समाचार पत्रों में यह सामाचार छपा है कि केन्द्र सरकार ने आगामी बजट सत्र में लोकपाल बिल को पारित करने की मंशा से इस बिल के विवादित भाग-III को हटाने का मन बना लिया है। यह विवादित भाग किस विषय से सम्बन्धित है? – राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्त
4) किस राज्य को लगातार दूसरे वर्ष महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा- MNREGA) के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है? –छत्तीसगढ़ (उसे वर्ष 2011-12 में इस क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है)
5) 29 जनवरी 2013 को राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा कुछ विशेष पिछड़ी जातियों को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 5 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के फैसले पर रोक लगा दी। राजस्थान की राज्य सरकार ने यह घोषणा कि जाति-विशेष को ध्यान में रख कर की थी? – गुर्जर
6) गूगल (Google) ने अपने गूगल मैप एप्लीकेशन में हाल ही में एक देश के मानचित्र को दिखाना शुरू किया है, जो अभी तक इसमें प्रदर्शित नहीं था। यह गूगल के अध्यक्ष एरिक स्मिट के हाल के इस देश के दौरे के बाद संभव हुआ है। यह देश कौन सा है? – उत्तर कोरिया
7) देशभर में एक समरूप जीएसटी (GST) प्रणाली लागू करने की राह की बड़ी बाधा केन्द्रीय बिक्री कर (CST) के मुद्दे को सुलझाने के एक दिन बाद राज्य के वित्त मंत्रियों ने इस दिशा में कुछ और बड़ी बाधाओं को पार करने के उद्देश्य से 29 जनवरी 2013 को कितनी उप-समितियाँ बनाने की घोषणा की? – तीन
8) वर्ष 2012 का राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना पुरस्कार किस संगठन को प्रदान करने की घोषणा इस पुरस्कार के लिए बनी पुरस्कार समिति ने की, उप-राष्ट्रपति जिस समिति के अध्यक्ष हैं? – दिल्ली की संस्था – द फाउण्डेशन फार एमिटी एण्ड नेशनल सालिडेरिटी
9) भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार एक रेलवे कार्यशाला ने रेलवे इंजन में ड्राइवर के उपयोग हेतु एक टायलट को फिट करने में सफलता प्राप्त की है। ऐसे ही एक टायलेट वाले एक इंजन का निरीक्षण रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने 29 जनवरी 2013 को दिल्ली में किया। रेलवे की किस कार्यशाला ने टायलेट को इंजन के केबिन में फिट करने में सफलता प्राप्त की है? – लखनऊ रेलवे कार्यशाला
31 जनवरी
1) प्रसार भारती के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित सात-सदस्यीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – सैम पित्रौदा, लोक सूचना सम्बन्धी आधारभूत संरचना पर प्रधानमंत्री के सलाहकार (इस समिति का संयोजक प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सिरकार को बनाया गया है)
2) 30 जनवरी 2013 को समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपने संगठन इण्डिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) का नाम बदल कर क्या करने की घोषणा की? – जनतंत्र मोर्चा (अन्ना हजारे ने ये घोषणा पटना में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर की)
3) शिरोमणि अकाली दल (बादल) – SAD (Badal) ने किस शहर/राज्य में गुरुद्वारों के प्रबंधन करने वाले एक संगठन के पदाधिकारियों के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस समर्थक सत्ताधारी दल को पराजित किया, जिसके चुनाव परिणामों की घोषणा 30 जनवरी 2013 को की गई? – दिल्ली (दिल्ली के दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) के लिए हुए चुनावों में शिरोमणि अकाली दल (बादल) को 46 में से 37 सीटें मिली जबकि कांग्रेस के समर्थन वाले शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) को मात्र 8 सीटें मिलीं। शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) इस समिति में पिछले दस वर्षों से सत्ता में था
4) 29 जनवरी 2013 को अमेरिका के दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने किस खिताब को जीतकर 75 PGA गोल्फ खिताब जीतने का गौरव प्राप्त किया? – फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन
5) 2013 के जनवरी माह के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त मंत्री-स्तरीय आयोग की ______ वीं बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया? – 14 (भारत की ओर से वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री आनन्द शर्मा और ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रेग इमरसन ने बैठक की अध्यक्षता की)
6) भारत की सबसे बड़ी मोबाइल दूरसंचार कम्पनी भारती एयरटेल का प्रबंध निदेशक (MD) किसे बनाया जाना तय हुआ है? – मनोज कोहली (भारती एयरटेल के संस्थापक सुनील मित्तल अभी तक कम्पनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) थे। वे अब कम्पनी के कार्यकारी अध्यक्ष (EC) का कार्यभार ग्रहण करेंगे)
7) 30 जनवरी 2013 को दक्षिण कोरिया द्वारा किए गए उपग्रह प्रक्षेपण की मुख्य विशेषता क्या थी? – यह दक्षिण कोरिया द्वारा अपनी भूमि से किया गया पहला सफल उपग्रह प्रक्षेपण था। (यह प्रक्षेपण गोहुएंग स्थित नारो अंतरिक्ष केन्द्र से किया गया)
8) हाल की में प्रसिद्ध इलेक्ट्रानिक्स कम्पनी फिलिप्स इलेक्ट्रानिक्स ने अपने ऑडियो और वीडियो व्यवसाय को जापान की किस कम्पनी को लगभग 20.2 करोड़ डालर में बेचने की घोषणा की है? – फुनाई इलेक्ट्रिक कम्पनी (फिलिप्स अब अपना ध्यान घरेलू उपकरण और हेल्थकेयर उत्पादों पर लगायेगा)
9) निवेश सम्बन्धी महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए हाल ही में गठित किस केन्द्रीय समिति की पहली बैठक 30 जनवरी 2013 को आयोजित हुई? – निवेश पर केन्द्रीय मंत्रिमण्डलीय समिति (Cabinet Committee on Investments (CCI))
No comments:
Post a Comment