1) 120 से भी अधिक साल बाद नीदरलैण्ड को अपना पहला सम्राट 30 अप्रैल 2013 को तब मिला जब साम्राज्ञी बेट्रिक्स (Queen Beatrix) ने अपने पुत्र को देश का नया सम्राट बनाने के लिए एक राजपाट छोड़ने वाला एक दस्तावेज हस्ताक्षरित किया। नीदरलैण्ड का नया सम्राट कौन है, जिसे साम्राज्ञी बेट्रिक्स से सत्ता प्राप्त हुई है? –सम्राट विलेम-एलेक्ज़ेंण्डर – King Willem-Alexander (इसी के साथ साम्राज्ञी बेट्रिक्स का 33 वर्ष लम्बा कार्यकाल समाप्त हो गया। 1890 में दिवंगत हुए विलेम-तृतीय नीदरलैण्ड के अंतिम सम्राट थे और इसके बाद देश का राजपाट महिलाओं के हाथों में ही रहा है)
2) 30 अप्रैल 2013 को अपने पद से इस्तीफा देने वाले अतिरिक्त सालिसिटर-जनरल का क्या नाम है? – हरिन पी. रावल (उल्लेखनीय है कि मार्च 2013 में कोयला घोटाले से सम्बन्धित स्टेट्स रिपोर्ट में उन्होंने यह स्वीकार किया था कि इस कि इस रिपोर्ट को केन्द्र सरकार को नहीं दिखाया गया था लेकिन बाद में सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने एक हलफनामे में यह स्पष्ट किया कि इस रिपोर्ट को केन्द्रीय कानून मंत्री, एक संयुक्त सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी को दिखाया गया था। इसके बाद रावल ने 30 अप्रैल 2013 को भारत के एटार्नी-जनरल गुलाम वाहनवति को अपना इस्तीफा सौंप दिया और कहा कि उन्हें इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है)
3) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कम्पनियों ने 30 अप्रैल 2013 की अर्द्धरात्रि से पेट्रोल के मूल्य में 3 रुपए प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा कर दी। कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों में गिरावट और रुपए तथा अमेरिकी डालर की विनिमय दर में सुधार के चलते यह कमी की गई, जो लगभग 5 सालों की सबसे बड़ी कमी है। इससे पहले पेट्रोल के मूल्य में इससे भी बड़ी गिरावट कब हुई थी? – दिसम्बर 2008 में जब पेट्रोल का मूल्य 5 रुपए प्रति लीटर कम कर दिया गया था
4) दिग्गज उपभोक्ता उत्पाद निर्माता कम्पनी यूनीलीवर पीएलसी. (Unilever Plc.) ने अपनी भारतीय इकाई हिन्दुस्तान यूनीलीवर (Hindustan Unilever) में अपनी भागीदारी को बढ़ाकर 75% करने की घोषणा की है, जिसके लिए वह लगभग 5.4 अरब डालर खर्च करेगी। यूनीलीवर पीएलसी की हिन्दुस्तान यूनीलीवर में वर्तमान भागीदारी कितनी है? – 52.48% (उल्लेखनीय है कि एंग्लो-डच कम्पनी यूनीलीवर पीएलसी इस समय दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी उपभोक्ता उत्पाद कम्पनी है और भारत उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण तथा विशाल बाजार है। भारतीय कानून के अनुसार सूचीबद्ध कम्पनी में न्यूनतम भारतीय भागीदारी 25% अवश्य होनी चाहिए और 75% हिस्सेदारी पर नियंत्रण करने के बाद यूनीलीवर पीएलसी. की हिस्सेदारी अधिकतम स्तर को छू लेगी)
5) भारत की पिद्दी (बहुत छोटी), छोटी और मझली व्यावसायिक इकाइयों (MSME – Micro, Small and Medium Enterprises) के निर्यात को बढ़ाने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से एक 6-सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन हाल ही में किया गया है। इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – आर. एस. गुजराल, वित्त सचिव (उल्लेखनीय है कि अभी कुछ समय तक MSME भारत के कुल निर्यात में लगभग 40% तक योगदान दे रहीं थीं जबकि देश के सकल घरेलू उत्पाद में उनका योगदान 8% तक था। लेकिन अब निर्यात में इनकी हिस्सेदारी 36% ही रह गई है तथा इनका निर्यात भी कम होता जा रहा है)
6) बांग्लादेश के संसदीय इतिहास में संसद (जातिया सम्सद) की पहली महिला स्पीकर कौन बनी हैं, जिन्हें 30 अप्रैल 2013 को चुना गया? – डा. शिरीन शर्मिन चौधुरी (वे स्पीकर पद के लिए खड़ी होने वाली एकमात्र उम्मीदवार थी और उन्हें उनकी पार्टी आवामी लीग ने नामित किया था। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति बनने वाले अब्दुल हमीद का स्थान लिया)
7) हाल ही में जारी इकोनामिस्ट पत्रिका के डेमोक्रेसी सूचकांक 2012 (Index of Democracy 2012) में भारत को कुल 165 देशों में क्या स्थान दिया गया है? –38वाँ (इस सूचकांक में भारत का कुल स्कोर 7.42 रहा। इस सूची में सबसे ऊपर तीन स्थानों पर क्रमश: नार्वे (9.93 अंक), स्वीडन (9.73 अंक) और आइसलैण्ड (9.65) रहे जबकि 8.11 अंक के साथ अमेरिका को 21वाँ स्थान दिया गया)
8) नासा के खगोलविदों ने हाल ही में दो नए ब्राह्य-ग्रहों (exoplanets) की खोज की है, इन्हें क्या नाम दिए गए हैं? – KOI-200b और KOI-889b (उल्लेखनीय है कि ब्राह्य ग्रह उन ग्रहों को कहा जाता है जो हमारे सौर-मण्डल के बाहर विद्यमान हैं। अब तक 850 से अधिक ब्राह्य ग्रहों की खोज हो चुकी है)
No comments:
Post a Comment