Monday, 10 June 2013

जनवरी 2013 करेंट अफेयर्स ........


1 जनवरी- एयर मार्शल रवि बुरली ने वायुसेना अकादमी (हैदराबाद) के प्रमुख का पदभार को ग्रहण किया. इससे पहले रवि बुरली पूर्वी वायुसेना कमान में एयर स्टाफ अधिकारी के पद पर 1 मई 2012 से 31 दिसंबर 2012 तक नियुक्त रहे. रवि बुरली 1 दिसंबर2010 से 30 अप्रैल 2012 तक बंगलौर स्थित वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) के परियोजना प्रबंधन दल के निदेशक रहे. उन्होंने फरवरी 2001 से नवंबर 2002 तक टीएसीडीई की कमान संभाली. रवि बुरली को 4300 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव है. रवि बुरली वर्ष 1976 में लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त हुए थे. रवि बुरली ने वर्ष 1975 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और वर्ष1987-1988 में रॉयल एयर फोर्स स्टाफ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की.
1 जनवरी- अश्विनी कुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पद को ग्रहण किया. अश्विनी कुमार ने नुपुर मित्रा का स्थान लिया. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नवंबर 2012 में अश्विनी कुमार की इस पद हेतु नियुक्त की थी. इस पद हेतु अश्विनी कुमार का कार्यकाल वर्ष 2018 तक निर्धारित है. देना बैंक से जुड़ने से पहले अश्विनी कुमार कापोरेशन बैंक के कार्यकारी निदेशक थे. अश्विनी कुमार वर्ष 1981 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में इलाहाबाद बैंक से जुड़े थे.
1 जनवरी- आयुर्वेदाचार्य और नाड़ी वैद्य बृहस्पति देव त्रिगुणा का दिल्ली में सराय काले खां स्थित आवास पर निधन हो गया. वह94 वर्ष के थे. भारत सरकार ने बृहस्पति देव त्रिगुणा को वर्ष 1992 में पदमभूषण और वर्ष 2003 में पदम विभूषण से सम्मानित किया. वह देश के प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य थे. बृहस्पति देव त्रिगुणा ने केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद के निदेशक और राष्ट्रीय आयुर्वेद अकादमी के अध्यक्ष सहित कई पदों पर कार्य किया. बृहस्पति देव त्रिगुणा ने महर्षि महेश योगी और अन्य आयुर्वेद के विशेषज्ञों के साथ जुड़कर महर्षि आयुर्वेद का विकास किया. बृहस्पति देव त्रिगुणा के परिवार में 2 पुत्र और 3 पुत्रियां हैं.
2 जनवरी- केंद्र सरकार ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ. वाईवी रेड्डी की अध्यक्षता में 14वें वित्त आयोग का गठन किया.
 आयोग के अन्य चार सदस्य निम्नलिखित हैं:• प्रो.अभिजीत सेन (सदस्य योजना आयोग)• सुषमा नाथ पूर्व (केंद्रीय वित्त सचिव)• डॉ. एम गोविंदा राव (निदेशक राष्ट्रीय लोक वित्त और नीति संस्थान नई दिल्ली)• डॉ. सुदिप्तो मुंडले (पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग).अजय नारायण झा 14वें वित्त आयोग के सचिव नियुक्त किए गए.14वें आयोग को अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत करना है. उसकी सिफारिशें अप्रैल 2015 से अमल में आएंगी. 14वें वित्त आयोग का कार्यकाल 1 अप्रैल 2015 से 2020 तक (पांच वर्ष) है.  
2 जनवरी- केंद्र सरकार द्वारा अर्थशास्त्री उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में उप गवर्नर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. उर्जित पटेल ने पूर्व उप गवर्नर सुबीर गोकर्ण का स्थान लिया. सुबीर गोकर्ण मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी थे, और सेवा निवृत्त हो गए. सुबीर गोकर्ण का तीन वर्ष का कार्यकाल नवंबर 2012 में पूरा हो गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल 31दिसंबर 2012 तक बढा दिया था.
2 जनवरी- गेरडा नेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर वूमेन की संस्थापक सदस्य और महिलाओं के इतिहास की गहन जानकारी रखने वाली गेरडा लर्नर का विस्कॉन्सिन में को निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं. गेरडा लर्नर ने महिलाओं के जीवन से संबंधित कई पुस्तकें लिखीं. उनकी पुस्तकों में द वुमन इन अमेरिकन हिस्ट्री (1971), द क्रिएशन ऑफ फेमिनिस्ट कॉनसिएसनेस  (1997) और द क्रिएशन ऑफ पेट्रीआर्की (1986)) शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के एक संपन्न यहूदी परिवार में 1920 में जन्मीं गेरडा लर्नर ने किशोरावस्था के दौरान 6 सप्ताह नाजी जेल में बिताए
3 जनवरी- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंतरराष्ट्रीय पैनल (द अमीरात इंटरनैशनल पैनल ऑफ अंपायर्स) हेतु नियुक्त किए गए 5 तीसरे अंपायरों में भारत के सी शमसुद्दीन को को शामिल किया गया. सी शमसुद्दीन ने दिसंबर 2012 में भारत और इंग्लैंड के मध्य खेले गए ट्वेंटी-20 मैच के द्वारा अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया. इसके बाद वह भारत और पाकिस्तान के मध्य ट्वेंटी-20मैच में भी अंपायर रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के तीसरे अंपायर के रूप में पैनल में नियुक्त 5 नए अंपायर अनीसुर रहमान (बांग्लादेश), माइकल गाफ (इंग्लैंड), टिम रोबिनसन (इंग्लैंड), सी शमसुद्दीन (भारत) और डेरेक वाकर (न्यूजीलैंड) हैं.
3 जनवरी- वायलिन वादक एमएस गोपालकृष्णन का चेन्नई में निधन हो गया. वह वर्ष 82 के थे. भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2012में पद्मभूषण से सम्मानित किया. उन्होंने अपने पिता पेरूर सुन्दरम अय्यर से संगीत की शिक्षा ली. एमएस गोपालकृष्णन को कर्नाटक संगीत (दक्षिण भारतीय) और हिंदुस्तानी संगीत (उत्तर भारतीय) दोनों का ही गहरा ज्ञान था. एमएस गोपालकृष्णन के बड़े भाई एमएस अनंतरामन भी वायलिन वादक थे. उनके समकालीनों में वायलिन वादक लालगुड़ी जी जयरामन और टीएन कृष्णन थे.एमएस गोपालकृष्णन का जन्म केरल राज्य में हुआ था. एमएस गोपालकृष्णन से संबंधित मुख्य तथ्य निम्नलिखित हैं:
• 2012 पद्मभूषण से सम्मानित, भारत सरकार • 1998 संगीत कला निधि मद्रास म्यूजिक अकादमी चेन्नई • 1982 केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी अवार्ड • 1979 केरल संगीत नाटक अकादमी अवार्ड • 1975 पदमश्री सम्मान भारत सरकार
4 जनवरी- अरुणाचल प्रदेश को वर्ष 2010-11 के दौरान अन्न उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि दर प्राप्त करने के लिए कृषि कर्मन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया. अरुणाचल प्रदेश को कृषि कर्मन पुरस्कार 15 जनवरी 2013 को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा दिया जाना है. भारत के केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने राज्य के कृषि मंत्री सेतांग सेना को इस जानकारी से अवगत करवाया. विदित हो कि अरुणाचल प्रदेश में 11वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (वर्ष 2007-12) के दौरान कृषि क्षेत्र में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय लक्ष्य 4 प्रतिशत से अधिक है.
4 जनवरी- अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक श्रीकांत श्रीनिवासन सहित 33 संघीय न्यायाधीशों को अमेरिका की अपीलीय न्यायालय में फिर से नामित किया. श्रीकांत श्रीनिवासन डिस्टि्रक ऑफ कोलंबिया सर्किट की अपीलीय न्यायालय के लिए पुनर्नामांकित होने वाले एकमात्र भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं
4 जनवरी- केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नई दिल्ली में अपराध तथा अपराधी खोज नेटवर्क और प्रणाली (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम, सीसीटीएनएस) की प्रायोगिक परियोजना शुरू की. सीसीटीएनएस भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना का मिशन मोड प्रोजेक्ट है. इसका उद्देश्य पुलिस की क्षमता और प्रभाव शीलता को बढ़ाना है. इस परियोजना के तहत अपराधों की जांच और अपराधियों का पता लगाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित अत्याधुनिक ट्रैकिंग प्रणाली का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क बनाया जाना है. इस परियोजना को वर्ष 2009 में मंजूरी दी गई थी. इसकी लागत 2000 करोड़ रुपये की है. इस प्रणाली के तहत  21000 से अधिक स्थानों को आपस में जोड़ा जाना है. वर्तमान में देश के 2000 पुलिस स्टेशनों और अन्य उच्च कार्यालयों इस प्रणाली के तहत जोड़ा गया है. इस नेटवर्क से अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों का पता लगाने में मदद मिलेगी जिससे व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन होगा.
4 जनवरी- बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाओं का उपयोग करने वाले व्यक्तियों, फर्मों और कॉरपोरेट जगत की व्यापारिक समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने धारा 197ए (1एफ) के अंतर्गत एक अधिसूचना जारी की. इसके तहत कुछ वर्गो में भुगतान पर टीडीएस काटने में छूट प्रदान करने का प्रावधान किया गया है. बैंक गारंटी कमीशन, नकदी प्रबंधन सेवा शुल्क, डीमेट खातों के रख-रखाव पर जमा शुल्क तथा भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 (विदेशी बैंकों को छोड़कर) की दूसरी अनुसूची में दर्ज बैंकों को भंडार सेवाओं के लिए दिए जाने वाले शुल्क का बिना टीडीएस काटे भुगतान किया जा सकता है. यह आदेश 1 जनवरी 2013 से प्रभावी कर दिया गया. अधिसूचना के द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठान और संबंधित बैंकों के बीच होने वाले लेन-देन पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड कमीशन संबंधी भुगतान अब बिना टीडीएस काटे संभव कर दिया गया है. इससे क्रेडिट/डेबिट कार्ड के प्रयोग पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा.4 जनवरी- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ष 2012 के लिए सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विराट कोहली ने वर्ष 2012 में भारत की क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाए. इस खिताब के लिए विराट कोहली सहित ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क,श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला भी नामित थे.
 5 जनवरी- भारत की सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथानी माटेक सेंड्ज की जोड़ी ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2013का महिला युगल का खिताब जीत लिया. फाइनल में सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सेंड्ज ने जर्मनी की एना ग्रोएनेफील्ड और चेक गणराज्य की क्वीटा पेश्के की जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-7 से पराजित किया. फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया में को खेला गया. ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2013 के महिला एकल का खिताब अमरीका की सेरेना विलियम्स ने जीता. उन्होंने रूस की एनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा को 4-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया.
5 जनवरी- सनमीत कौर साहनी ने कौन बनेगा करोड़पति-6 (केबीसी) में पांच करोड़ रुपए जीत लिया. इसी जीत के साथ वह टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रुपए वाली पहली महिला बन गई. 
5 जनवरी- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व वर्ष 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी पीए संगमा (पूर्णो अगातो संगमा, Purno Agitok Sangma) ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का गठन किया. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) बनाने के साथ ही वह राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए. एनपीपी देश के आदिवासी बहुल राज्यों-आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड,छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देगी. पीए संगमा ने एनपीपी का चुनाव चिह्न किताब रखने का निर्णय लिया है. 
6 जनवरी- सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी जांको टिप्सारेविक ने चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट का खिताब को जीता. विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी जांको टिप्सारेविक ने स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा एगट को 120 मिनट तक चले फाइनल मैच में 3-6, 6-1, 6-3 से पराजित किया. जांको टिप्सारेविक वर्ष 2012 के चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के उपविजेता हैं.
6 जनवरी- विश्व नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने वर्ष 2013 के ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट (पुरुष एकल) का खिताब को जीता. पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में एंडी मरे ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4 से पराजित किया. यह खिताब एंडी मरे का वर्ष 2013 का पहला खिताब है.
वर्ष 2013 के ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट (पुरुष युगल) का खिताब स्पेन के टॉमी रॉर्बेडो और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की जोड़ी ने जीता. पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में टॉमी रॉर्बेडो और मार्सेलो मेलो की जोड़ी ने अमेरिका के एरिक बुटोरेक और ऑस्ट्रेलिया के पॉल हेनली की जोड़ी को 4-6, 6-1, 10-5 से पराजित किया.
6 जनवरी- स्पेन ने सर्बिया को पराजित कर हॉपमैन कप का खिताब ) जीता. स्पेन ने यह खिताब चौथी बार जीता है. प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग के तहत 5 जनवरी 2013 को खेले गए मैच में स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को और एनाबेल मेदिना की जोड़ी ने नोवाक जोकोविक और एना इवानोविक की जोड़ी को 6-4, 7-5 से पराजित किया. इससे पहले नोवाक जोकोविक ने फर्नाडो वर्दास्को को 6-3, 7-5 से पराजित कर सर्बिया को 1-0 की बढ़त दिलाई थी, लेकिन एनाबेल मेदिना ने इवानोविक को 6-4, 6-7, 6-2 से पराजित कर स्पेन को बराबरी पर ला दिया था.
6 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज नील एडकाक (Neil Adcock) का केपटाउन में 6 जनवरी 2013 को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. नील एडकाक ने वर्ष 1953 से वर्ष 1962 के मध्य दक्षिण अफ्रीका के लिए 26 टेस्ट खेले. उन्होंने 21.10 की औसत से 104 विकेट लिए. नील एडकाक टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले तेज गेंदबाज थे. नील एडकाक ने वर्ष 1953 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट कॅरियर की शुरुआत की.
6 जनवरी- आरजी राजन ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया. आरजी राजन ने शाम लाल गोयल (Sham Lal Goyal) का स्थान लिया. आरजी राजन वर्तमान में राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फटिलाइजर्स (आरसीएफ) के सीएमडी हैं.
7 जनवरी- बार्सिलोना (अर्जेंटीना) के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी को लगातार चौथी बार फीफा के वर्ष 2012 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (फीफा बेलोन डिओर, FIFA Ballond’Or Award) अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसी के साथ लियोनल मेसी यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले विश्व के पहले फुटबॉलर बन गए. उन्हें यह सम्मान ज्यूरिख में प्रदान किया गया.लियोनल मेसी को इसके पहले वर्ष2009, वर्ष 2010 और वर्ष 2011 में फीफा बेलोन डिओर सम्मान से सम्मानित किया गया था. लियोनल मेसी और फ्रांस के माइकल प्लातिनी ही एकमात्र खिलाड़ी थे जो लगातार तीन बार यह पुरस्कार जीत चुके हैं.
7 जनवरी- सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी निकोला मिलोजेविक ने कोस्टा रिका कॉफी कप (कोपा डेल कैफे) के 48वें संस्करण का खिताब जीता. इस जीत के साथ निकोला मिलोजेविक विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जूनियर खिलाड़ी बन गए.निकोला मिलोजेविक ने प्रतियोगिता के फाइनल मैच में में कनाडा के टॉमी मिनीकोव को पराजित किया. इसके साथ ही प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रूस की वारवारा फिंक ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर यह खिताब जीता. वारवारा फिंक इस खिताब को जीतने वाली दूसरी रूसी हैं. कॉफी कप को विश्व की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण जूनियर (अंडर-18) प्रतियोगिता माना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ की सूची में यह जूनियर ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे अहम आयोजन है.
7 जनवरी- अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगेल को देश का रक्षा मंत्री और आतंकवाद रोधी मामलों के अपने सलाहकार जॉन ब्रेनन को खुफिया एजेंसी सीआईए का प्रमुख को नियुक्त किया. चक हेगेल द्वारा रक्षा मंत्रालय में लियोन पेनेटा का स्थान लिया जाना है. जबकि जॉन ब्रेनन द्वारा सीआईए प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त जनरल डेविड पेट्रियस की जगह ली जानी है.
8 जनवरी- पुलिस की महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी मीना कुमारी ने 65वीं पुरुष और 28वीं महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की महिला स्पर्धा के 58 किग्रा वर्ग में तीनों स्वर्ण पदक जीते. मीना कुमार ने 80 किग्रा के साथ स्नैच और 106 किग्रा के साथ क्लीन एवं जर्क का स्वर्ण पदक जीतने के साथ कुल 186 किग्रा वजन के साथ ओवराल स्वर्ण पदक भी जीता.

8 जनवरी- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अर्जुन मुंडा ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा झारखण्ड के राज्यपाल डॉ सयैद अहमद को सौंपा. इस्तीफे का कारण झारखण्ड में भाजपा सरकार के गठबंधन सहयोगी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का समर्थन वापस लेना रहा. 
9 जनवरी- भारतीय सेना के चंद्रकांत माली ने 65वीं पुरुष और 28वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के 94 किग्रा वर्ग में तीन राष्ट्रीय रिकार्ड बनाए. मोदीनगर (उत्तर प्रेदश) में आयोजित प्रतियोगिता की 94 किग्रा वर्ग में चंद्रकांत माली ने स्नैच में153, क्लीन एवं जर्क में 190 और कुल 343 किग्रा वजन उठाया. यह तीनों ही राष्ट्रीय रिकार्ड हैं. चंद्रकांत माली ने तीनों वर्ग के स्वर्ण पदक जीते. चंद्रकांत माली ने कुल वजन में पुलिस के सुखविंदर सिंह के वर्ष 2004 के 340 किग्रा के रिकार्ड को तोड़ा
9 जनवरी- पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) के विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चयनित किया गया. पांच बार विधायक रहे बृज बिहारी लाल बुटेल कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले तीसरे विधानसभा अध्यक्ष हैं. बृज बिहारी लाल बुटेल से पहले कांगड़ा जिले के कुलतार चंद राणा और चौधरी सरवण कुमार भी अध्यक्ष रहे. बृज बिहारी लाल बुटेल वर्ष 1985 में पहली बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए, इसके बाद वर्ष 1993, वर्ष 1998, वर्ष 2003 और वर्ष 2012 में पुन: निर्वाचित हुए. बृज बिहारी लाल बुटेल वर्ष 2003 में प्रदेश मंत्रिमंडल में राजस्व मंत्री रहे.
9 जनवरी- आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में गुटका उत्पादों की बिक्री और उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया. खाद्य सुरक्षा आयुक्त की सिफारिश पर गौर करने के बाद राज्य सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया. आंध्र प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने सरकार से गुटका, पान मसाला और दूसरे तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था.  देश भर में 14राज्यों में गुटखे के सेवन, विक्रय पर प्रतिबंध है. इनमें गोवा, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली,गुजरात, पंजाब, मिजोरम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं.
9 जनवरी- तालिबान के खिलाफ देश के संघर्ष का प्रतीक बन गई पाकिस्तान की किशोरी मलाला यूसुफजई को फ्रांस के सिमोन डी बेवॉर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मलाला यूसुफजई को यह पुरस्कार लड़कियों की शिक्षा के पक्ष में अभियान चलाने के लिए दिया गया. मलाला यूसुफजई के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. मलाला यूसुफजई (15) को तालिबान आतंकियों ने स्वात घाटी के मिंगोरा शहर के पास स्कूल बस से उतारकर सिर में गोली मार दी थी. पहले उसका इलाज सेना के अस्पताल में किया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे ब्रिटेन भेज दिया गया था. मलाला यूसुफजई पाकिस्तान के अशांत इलाके स्वात घाटी में लड़कियों की शिक्षा के लिए अभियान चला रही थीं. वह बीबीसी के लिए ऊर्दू डायरी लिखने के कारण चर्चा में आई.
9 जनवरी- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बैंकिंग नियमन संशोधन विधेयक, मनी लांड्रिंग (संशोधन) विधेयक और प्रतिभूति हितों का प्रवर्तन व ऋण वसूली (संशोधन) विधेयक पर हस्ताक्षर किए. राष्ट्रपति ने इन तीनों विधेयकों को स्वीकृति देकर इन्हें कानून का स्वरूप दिया.
9 जनवरी- पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अनादि बरूआ को भारत की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच को नियुक्त किया गया. अनादि बरूआ ने यह पद ग्रहण कर लिया और महिला टीम को प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया. इससे पहले अनादि बरूआ दिल्ली राज्य की अंडर-16, 19 और 21 टीम के संतोष ट्रॉफी के लिए कोच रहे.

10 जनवरी- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अधिनियम 1992 के अनुच्छेद 15M में संशोधन के लिए आर्थिक मामलों के विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.  इस संशोधन में प्रतिभूति पुनर्विचार न्यायाधिकरण में पीठासीन अधिकारी के पद के लिए न्यूनतम 7 वर्षों की सेवा करने वाले निवर्तमान या सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को भी इस पद के लिए योग्य माने जाने का प्रावधान किया गया. सेबी अधिनियम 1992 में संशोधन अनुमोदित अध्यादेश के अनुरूप किया जाना है. इस अध्यादेश को अधिनियम में बदलने के लिए संसद सत्र में कानूनी  मामलों के विभाग से विचार-विमर्श के बाद आवश्यक संशोधन के साथ पेश किया जाना है.
10 जनवरी- केंद्र सरकार ने इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के ग्रामीणों को मकान बनाने के लिए दी जाने वाली आर्थिक मदद 45000 रुपए से बढ़ाकर 70000 रुपए प्रति इकाई की. यह निर्णय केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. केंद्र सरकार ने इंदिरा आवास योजना के तहत पहाड़ी तथा अन्य दुर्गम क्षेत्रों के लिए मकान बनाने का अनुदान 48500 रुपए से बढ़ाकर 75000 रुपए कर दिया. इसके अलावा मकान के लिए जमीन खरीदने के लिए 10000 रुपए की जगह अब 20000 रुपए तक का कर्ज लिया जा सकेगा. यह राशि 4 प्रतिशत की ब्याज पर उपलब्ध होगी.

12 जनवरी- टेबल टेनिस के पुरुष खिलाडी 19वर्षीय सौम्यजीत घोष ने छह बार के चैंपियन अचंत शरत कमल को 4-2 से पराजित कर 74वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2013 का खिताब जीत लिया. इसी जीत के साथ सौम्यजीत घोष राष्ट्रीय टेबल टेनिस जीतने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. फाइनल मैच रायपुर (छत्तीसगढ़) में खेला गया. खिताब जीतने पर सौम्यजीत घोष को 2.30 लाख रुपए नगद और महाराजा पीतमपुरा कप दिया गया.
12 जनवरी- विश्व की सबसे अधिक उम्र वाली महिला कोतो ओकुबो का कावासाकी सिटी में निधन हो गया. वह 115 वर्ष की थी. जापान की महिला कोतो ओकुबो का जन्म 24 दिसंबर 1897 को हुआ था. अमेरिका की दीना मैनफ्रेदिनी के निधन के बाद कोतो ओकुबो को विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला का खिताब दिया गया था. सम्मान पाने के दो हफ्ते बाद ही दीना मैनफ्रेदिनी का भी निधन हो गया था.
13 जनवरी- फिल्म लाइफ ऑफ पाई के लिए माइकल डाना को 70 वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (2013) के सर्वश्रेष्ठ ओरीजनल मोशन पिक्चर स्कोर (Best original motion picture score) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. माइकल डाना को यह पुरस्कार जेसन स्टैथम और जेनिफर लोपेज ने दिया. भारत में फिल्माई गई निर्देशक आंग ली की फिल्म लाइफ ऑफ पाई एक एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है.
13 जनवरी- भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी रूसी फ्रामरोज सुरती का मुंबई में निधन हो गया. रूसी फ्रामरोज सुरती ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहते थे और भारत छुट्टियों पर आए थे. रूसी फ्रामरोज सुरती ने वर्ष 1960 से वर्ष 1969 के मध्य भारत के लिए26 टेस्ट मैच खेलते हुए 1263 रन बनाए. मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में रूसी फ्रामरोज सुरती ने दिसंबर 1960 में पाकिस्तान के विरुद्ध पदार्पण किया था. रूसी फ्रामरोज सुरती ने अपना 26वां और अंतिम टेस्ट मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में नवंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के विरुद्ध खेला था..
13 जनवरी- दिल्ली के शुभंकर शर्मा ने 112वीं टाटा स्टील अमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब जीता. रायल कोलकाता गोल्फ क्लब में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में शुभंकर शर्मा ने कोलकाता के विराज मदप्पा को 3-2 से पराजित किया.
14 जनवरी- भारतीय मूल की हलीमा याकूब को सिंगापुर संसद का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वह सिंगापुर संसद की पहली महिला अध्यक्ष और 9वीं अध्यक्ष हैं. हलीमा याकूब ने माइकल पाल्मर का स्थान लिया, जिन्हें विवाहेत्तर संबंधों के कारण 12 दिसंबर2012 को पद से इस्तीफा दिया था.
14 जनवरी- जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ जिले के चकां-दा-बाग में भारत-पाकिस्तान के मध्य ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग सम्पन्न हुई. भारत-पाकिस्तान के मध्य सीमा पर विवाद बढ़ने के बाद ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया गया था. इसमें भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा पर बढ़ते तनाव पर चर्चा की गई. मीटिंग में इसे खत्म करने के उपायों पर भी बात हुई.
14 जनवरी- सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि महिलाओं के लिए ड्रेस कोड और मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने का खाप पंचायतों का आदेश गैरकानूनी है. इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने खाप पंचायतों को इस मुद्दे पर 25 फरवरी 2013 तक जवाब देने का निर्देश दिया. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आफताब आलम व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की पीठ ने  यह निर्णय दिया, खाप पंचायतों के ऐसे आदेश जीने के मौलिक अधिकारों के विरुद्ध होने के साथ ही साथ कानून का उल्लंघन भी है. भारत के संविधान का अनुच्छेद 21 भारत के प्रत्येक नागरिक को जीवन जीने के अधिकार को निश्चित करता है.
14 जनवरी- कवि और साहित्यकार पंडित हरिनारायण व्यास का पुणे के पाटिल अस्पताल में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे.  वर्ष 1998 से वर्ष 2001 तक पंडित हरिनारायण व्यास प्रेमचंद सृजन पीठ के निदेशक रहे. पंडित हरिनारायण व्यास ने ऑल इंडिया रेडियो में सेवाएं दी.  पंडित हरिनारायण व्यास की शिक्षा उज्जैन में ही हुई थी.
14 जनवरी- भारत की मूर्तिकार जसू शिल्पी का अहमदाबाद में निधन हो गया. वह 64 वर्ष की थीं. उन्हे भारत की कांस्य महिला के नाम से भी जाना जाता था.  घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई की एक मूर्ति के लिए वर्ष 2005 में जसू शिल्पी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया. वर्ष 2000 में जसू शिल्पी को द अमेरिकन बायोग्राफिकल संस्थान (संयुक्त राज्य अमेरिका) ने वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया. जसू शिल्पी ने गुजरात के लिए महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्तियां बनाईं. उनकी बनाई महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की कांस्य की मूर्तियां अमेरिका में फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी, जैकसनविले, शिकागो और उत्तर कैरोलिना के शार्लोट शहर में लगी हुई हैं. जसू शिल्पी ने कांस्य की 225 से अधिक बड़ी मूर्तियां और 525 आवक्ष मूर्तियां बनाई. वर्ष 2006 में उन्हें अब्राहम लिंकन आर्टिस्ट पुरस्कार से लिंकन सेंटर (लॉस एंजिल्स) ने सम्मानित किया.
15 जनवरी- संजय कपूर ने भारत की सबसे बड़ी और विश्व की चौथी बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत व दक्षिण एशिया) के पद से इस्तीफा दिया. संजय कपूर का इस्तीफा 1 मार्च 2013 से प्रभावी होना है,लेकिन संजय कपूर द्वारा महत्वपूर्ण मसलों पर भारती एयरटेल लिमिटेड को सेवाएं 31 मार्च 2013 तक दी जानी हैं. संजय कपूर का स्थान गोपाल विट्ठल द्वारा 1 मार्च 2013 से लिया जाना है.
15 जनवरी- बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2 वर्ष के बाद 20000 अंकों के पार रहा. सेंसेक्स 80.41अंकों की तेजी के साथ 19986.82 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ6056.60 पर बंद हुआ.
 16 जनवरी- चीन के राजनयिक वई वई को भारत में चीन का राजदूत नियुक्त किया गया. चीन के राष्ट्रपति हु जिन्ताओ ने राजनयिक वेई वेई की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की. राजनयिक वेई वेई द्वारा भारत में चीन के राजदूत के रूप में राजनयिक झांग यान का स्थान लिया जाना है. इस नियुक्ति से पूर्व राजनयिक वेई वेई सिंगापुर में चीन के राजदूत नियुक्त थे.
16 जनवरी- हरियाणा के जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षक भर्ती घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला सहित 55 लोगों को न्यायालय ने दोषी करार दिया. ओमप्रकाश चौटाला को न्यायालय द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
17 जनवरी- प्राइसवाटरहाउसकूपर्स ने अपनी रिपोर्ट वर्ल्ड इन 2050 दी ब्रिक्स एंड बियोंड: प्रोस्पेक्ट्स, चैलेंजेज एंड अपॉच्युनिटीज में भारतीय अर्थव्यवस्था को वर्ष 2050 तक विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने का अनुमान व्यक्त किया है. यूनाइटेड किंगडम (यूके) की ग्लोबल फर्म प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्लूसी) ने यह रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दशकों में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के द्वारा ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना व्यक्त की गयी  है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2050तक चीन पहली, अमरीका दूसरी और भारत तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था होगी. दूसरी ओर जापान को पीछे छोड़कर ब्राजील चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.
17 जनवरी- 11वां  पुणे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (11th Pune International Film Festival, PIFF) पुणे में संपन्न हो गया. इसका आयोजन पुणे फिल्म फाउंडेशन एवं महाराष्ट्र सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. उद्घाटन अवसर पर इस्राइल के निर्देशक आमीर मेनोर की फिल्म हायूता एंड बेरी दिखाई गई. इस अवसर पर भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के बारे में निर्देशिका भी जारी की गई. इस समारोह में बालीवुड अभिनेता जितेन्द्र तथा रमेश देव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (lifetime achievement awards) से और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा तथा बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया को प्रशासनात्मक संगीत एवं ध्वनि के लिए सचिव देव बर्मन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस महोत्सव में 52 देशों की 200 से अधिक फिल्में दिखाई गईं.
17 जनवरी- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने प्रतिबंधित पदार्थो के सेवन के दोषी साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से वर्ष2000 सिडनी ओलंपिक का कांस्य पदक वापस लिया.इससे पहले वर्ष 2012 में साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से उनके द्वारा जीते गए टूर द फ्रांस के 7 खिताबों को छीन लिया गया था और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. लांस आर्मस्ट्रांग पर अमेरिकी डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) की ओर से लगाए गए डोपिंग के आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई नहीं लड़ने के फैसले के बाद यह निर्णय किया गया था. लांस आर्मस्ट्रांग पर 1 अगस्त 1998 से प्रतिबंध लगाया गया. 1 अगस्त 1998 के बाद ही लांस आर्मस्ट्रांग ने सारे पुरस्कार जीते थे.
18 जनवरी- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नीलामी रूट द्वारा कंपनियों के शेयरों की बोली लगाने वाले निकायों हेतु25 प्रतिशत मार्जिन मनी की अनिवार्यता समाप्त की. यह निर्णय चेन्नई में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मीटिंग में लिया गया. इसके अलावा बोर्ड मीटिंग में यह भी निर्णय किया गया कि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) अथवा नीलामी रूट द्वारा शेयर हिस्सेदारी बेचे जाने के दौरान सांकेतिक (इंडिकेटिव) मूल्यों का खुलासा समूचे ट्रेडिंग सत्र के दौरान होगा.
18 जनवरी- आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ब्राजील की नोवेलिस इंक कंपनी के साथ एल्युमिनियम रिफाइनरी और बॉक्साइट खदानों का अधिग्रहण संबंधी समझौता किया. यह समझौता नोवेलिस की सहायक कंपनी नोवेलिस डो ब्रासील और हिंडाल्को की सहायक कंपनी एवी मिनरल्स के मध्य हुआ.

फरवरी 2013 करेंट अफेयर्स........

1.       केंद्र सरकार ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (गेल) को महारत्न कंपनी का दर्जा दिया. इसी के साथ महारत्न का दर्जा प्राप्त कंपनियों की संख्य 5 से बढ़कर 7 हो गई. इससे पहले भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (गेल) को नवरत्न का दर्जा प्राप्त था. केंद्र सरकार ने फरवरी 2013 तक 14 कंपनियों को नवरत्न और 68 (श्रेणी -1 में 52 और श्रेणी-2 में 16) कंपनियों को मिनीरत्न का दर्जा प्रदान किया.   *सुनील भारती मित्तल ने भारत में निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड में कार्यकारी अध्यक्ष का पद ग्रहण किया. भारती एयरटेल के संस्थापक सुनील भारती मित्तल इससे पहले कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक थे. इसके अलावा मनोज कोहली को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि भारती एयरटेल के घरेलू कारोबार के नए सीईओ गोपाल विट्टल को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक व संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया.   *भारतीय चित्रकार शानू लाहिरी  का कोलकाता में निधन हो गया. वह 85 वर्ष की थीं. विभिन्न विषयों पर उनकी चित्रकारिता को देश और विदेशों में भरपूर सराहना मिली. शानू लाहिरी को उनके रचनात्मक कार्यों के लिए कई पुरस्कार भी मिले. विदित हो कि शानू लाहिरी को वर्ष 1951 में एआईएफएसीएस राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.   2.       पाकिस्तान की पत्रकार आयशा हारून का न्यूयॉर्क में निधन हो गया. वह 46 वर्ष की थीं.आयशा       हारून  द न्यूज की पूर्व संपादक थीं. आयशा हारून ने कॅरियर की शुरुआत फ्रंटियर पोस्ट से की थी.   3.       राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा के मामलों से कारगर ढंग से निपटने के लिए एक आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2013  जारी किया. इसमें बलात्कार पीड़िता की हत्या के मामले में मृत्युदंड का प्रावधान किया गया. अध्यादेश पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह पूरे देश में लागू हो गया, लेकिन 6 माह के भीतर इस अध्यादेश को संसद से पास करवाया जाना अनिवार्य है. *रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया किरीलेंको ने पटाया ओपन का खिताब जीता. मारिया किरीलेंको ने जर्मनी की सबिने लिस्सिकी को5-7, 6-1, 7-6 (1) से पराजित किया. यह मारिया किरीलेंको का छठा डब्ल्यूटीए खिताब है. *इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चालोर्ट एडवर्ड्स महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी. आईसीसी महिला विश्वकप के तहत भारत के विरुद्ध खेले गए मैच में चालोर्ट एडवर्ड्स ने शतकीय पारी खेल इस उपलब्धि को प्राप्त किया. अपना 162वां मैच खेल रही चालोर्ट एडव‌र्ड्स ने 109 रन बनाकर अपनी कुल रनसंख्या 4901 रन पर पहुंचाई. उन्होंने अब तक 7 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. चालोर्ट एडव‌र्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ष 2005 में संन्यास लेने से पहले 118 मैचों में 4844 रन बनाए थे. चालोर्ट एडवर्डस और बेलिंडा क्लार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया की कारेन रोल्टन (4814), भारत की मिताली राज (4499), इंग्लैंड की सारा टेलर (4101) और न्यू जीलैंड की डेबी हाकले (4064) का नंबर आता है. 4.       सम्पूर्ण विश्व में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. वर्ष 2013 के विश्व कैंसर दिवस का विषय है- कैंसर, क्या आप जानते हैं. इसका उद्देश्य कैंसर से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना और निदान तथा पहचान से जुड़ी जानकारी से लोगों को जागरूक करना है. वर्ष  2011 में संयुक्त राष्ट्र ने विश्व कैंसर घोषणा पत्र स्वीकार किया था.   *ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और चार्ली टर्नर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. वर्ष 2013 के एलेन बॉर्डर पदक समारोह के दौरान इन दोनों को यह सम्मान प्रदान किया गया. ग्लेन मैकग्रा ने 14 वर्ष के टेस्ट कॅरियर में 124 मैच खेले और 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए, जो किस तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं. ग्लेन मैकग्रा किसी भी गेंदबाज द्वारा कुल मिलाकर लिए गए विकेटों में शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले के बाद चौथे स्थान पर हैं.  इसके अलावा चार्ली टर्नर ने वर्ष 1887 में सिडनी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 15 रन देकर छह विकेट लिए थे. वर्ष 1887 से 1895 तक 17 टेस्ट मैचों (सभी इंग्लैंड के खिलाफ) में चार्ली टर्नर ने 16.53 की औसत से 101विकेट लिए, जो कि 100 से अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है.   *ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने वर्ष 2013 का एलेन बोर्डर पदक जीता. यह उनका चौथा एलेन बोर्डर पदक है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2005, वर्ष 2009 और वर्ष 2012 में यह पदक जीता था. माइकल क्लार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी चार बार यह पदक जीता है. इसके अलावा माइकल क्लार्क को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार भी प्रदान किया गया. उन्हें लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार दिया गया.   *रोहिंटन एफ नरीमन ने भारत के सोलिसिटर जनरल पद से इस्तीफा दे दिया. 56 वर्षीय रोहिंटन एफ नरीमन को सोलिसिटर जनरल पद पर 23 जुलाई 2011 को नियुक्त किया गया. उन्होंने एसजी गोपाल सुब्रमण्यम का स्थान लिया. एसजी गोपाल सुब्रमण्यम ने सोलिसिटर जनरल के पद से 14 जुलाई 2011 को इस्तीफा दे दिया था. 5.       अमरीका ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स पर अपनी तटस्थता और स्वतंत्रता के बारे में झूठा विवरण देने तथा गिरवी बांड की रेटिंग करने के तरीकों के विरुद्ध मुकदमा दायर किया. अमेरिका द्वारा दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि निवेशकों को गिरवी प्रतिभूतियों पर अरबों डॉलर का नुकसान हुआ. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स ने इनकी रेटिंग बढ़ाचढ़ा कर जारी की थी और प्रतिभूतियों की वास्तविक ऋण जोखिम को छिपाया था. इन निवेशकों में ज्यादातर संघीय सरकार से संरक्षित वित्तीय संस्थाए हैं. 6.       अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली जेवेल को देश का गृहमंत्री मनोनीत किया. सैली जेवेल द्वारा केन सालाजर का स्थान लिया जाना है. सैली जेवेल राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल मे उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली पहली महिला हैं. सैली जेवेल आउटडोर रीटेलर कंपनी रीक्रिएशनल इक्विपमेंट इनकार्पोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.   *टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक मुकुंद गोविंद राजन को टाटा समूह का प्रवक्ता और ब्रांड कस्टोडियन नियुक्त किया गया. मुकुंद गोविंद राजन द्वारा टाटा समूह के कॉरपोरेट संचार और देश-विदेश में ब्रांड संबंधी गतिविधियों की जिम्मेदारी संभाली जानी है.   *नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी  नामक पुस्तक की पहली प्रति राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रो अनिता बी पाफ की ओर से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेंट की गई. यह पुस्तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी प्रो अनिता बी पाफ द्वारा लिखी गई है. इस पुस्तक को फेडरेशन ऑफ इंडो-जर्मन सोयाटिज इन इंडिया की ओर से तैयार किया गया है. *सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को निर्देश दिया की वह सहारा समूह की दो कंपनियों के बैंक खाते बंद करने और संपत्ति जब्त करने को स्वतंत्र है, यह निर्देश निवेशकों को 24 हजार करोड़ रूपए वापस करने के न्यायालय के आदेश पर सहारा समूह द्वारा अमल नहीं करने के कारण दिया गया. 7.       केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) अधिनियम 1981 में संशोधन को अपनी मंजूरी प्रदान की. संशोधन के तहत नाबार्ड की अधिकृत पूंजी को 5000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20000 करोड़ रुपए कर दिया गया जिसका उद्देश्य कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए अधिक ऋण उपलब्ध कराना है.   *भारत और स्वीडन ने दोनों देशों के मध्य आय और पूंजी पर लगने वाले करों के संदर्भ में दोहरे कराधान से बचने और वित्तीय अपवंचन को रोकने के लिए हुए संधि-पत्र में संशोधन करने का समझौता किया. दोनों देशों ने संशोधन के लिए समझौता-पत्र पर स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हस्ताक्षर किए. इस समझौते पर हस्ताक्षर भारत की ओर से स्वीडन और लातीविया में भारत की राजदूत बनाश्री बोस हैरिसन और स्वीडन के वित्तमंत्री आंडर्स बोर्ग ने किए. इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के साथ ही भारत और स्वीडन के मध्य मौजूदा डीटीएसी में सूचनाओं के आदान-प्रदान संबंधित धारा हट गई, और बैंक से संबंधित सूचनाओं के साथ-साथ बिना घरेलू हित के सूचनाओं का भी आदान-प्रदान होना संभव हो गया.  इससे अब गैर-कर उद्देश्यों के लिए भी सूचनाओं का इस्तेमाल हो सकेगा बशर्ते आपूर्तिकर्ता राज्यों की मंजूरी के बाद दोनों देश के घरेलू कानून इसकी मंजूरी दें.   9.       भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमले के लिए दोषी अफजल गुरु को दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुबह 8 बजे फांसी दे दी गई. उसे जेल में ही दफना दिया गया. केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की पुष्टि की. अफजल गुरु को तिहाड़ जेल में जेल नंबर तीन में उच्च सुरक्षा (हाई सिक्युरिटी) वार्ड में रखा गया था.   *केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना (राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम,आरजीईएसएस) की शुरूआत मुंबई में 9 फरवरी 2013 को की. इसका उद्देश्य नये छोटे निवेशकों को शेयर बाजार की तरफ आकर्षित करना है. इस योजना की घोषणा वित्तवर्ष 2012-13 के बजट पेश करते समय तत्कालीन केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने की थी. *सितार वादक पंडित रविशंकर को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट ग्रैमी पुरस्कार से 9 फरवरी 2013 को सम्मानित किया गया. विलशेयर ईबेल थिएटर में आयोजित प्री ग्रैमी समारोह में यह सम्मान उनकी दोनों बेटियों अनुष्का शंकर और नोहरा जोंस ने ग्रहण किया.इसके साथ ही पंडित रविशंकर ने सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एल्बम श्रेणी का ग्रैमी पुरस्कार अपनी एल्बम द लिविंग रूम सेशंस-पार्ट-1के लिए जीता. पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी अपने एल्बम ट्रैवलर के लिए इसी श्रेणी मे नामांकित हुई थीं.   10.   रांची राइनोज ने दिल्ली वेवराइडर्ज को पराजित कर हॉकी इंडिया लीग 2013 का खिताब को जीता. रांची के बिरसामुंडा एस्टोटर्फ स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रांची राइनोज ने एक के मुकाबले दो गोल से यह खिताब जीत लिया. रांची राइनोज को इस जीत के लिए ट्रॉफी के साथ ढाई करोड़ रुपए और उपविजेता दिल्ली वेवराइडर्ज को सवा करोड़ रुपए मिले.इससे पहले उत्तर प्रदेश विजार्ड ने पंजाब वारियर्स को 4-3 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उत्तर प्रदेश को 75 लाख रुपए मिले.   *चीन के पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी ज़ुआंग ज़ेडोंग का बीजिंग में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. वह तीन बार विश्व टेबल टेनिस चैंपियन रहे. उन्होंने 1960 के दशक में कई खिताब जीते.   *जोसेफ डनफोर्ड ने अफगानिस्तान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के कमांडर का पद 10 फरवरी 2013 को ग्रहण किया. जोसेफ डनफोर्ड ने जॉन एलेन का स्थान लिया. जोसेफ डनफोर्ड इस पद को ग्रहण करने से पूर्व अमेरिकी मरीन कोर के सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्त थे.   *क्रिकेट टीम शेष भारत ने ईरानी ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता. शेष भारत ने लगातार 8वीं बार यह खिताब जीत लिया. हरभजन सिंह की कप्तानी में शेष भारत ने ईरानी ट्रॉफी के फाइनल में पहली पारी की 117 रन की बढ़त के आधार पर मुंबई को पराजित कर यह खिताब जीता. मुंबई के कप्तान अभिषेक नायर रहे. शेष भारत ने वर्ष 2013 तक कुल 25 बार ईरानी ट्रॉफी का खिताब जीता है. विश्व के 73वें नंबर के खिलाड़ी अर्जेंटीना के होराशिओ जेबालोस ने वीटीआर ओपन 2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब 10 फरवरी2013 को जीता. वीटीआर ओपन 2013 के पुरुष एकल के फाइनल में होराशिओ जेबालोस ने विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को 6-7, 7-6, 6-4 से पराजित किया. यह होराशिओ जेबालोस के कॅरियर का पहला खिताब है.   11.   कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट 16वें ने अपने पद से  को इस्तीफा देने का निर्णय किया. 85 वर्षीय पोप ने अपनी उम्र को इस्तीफे का कारण बताया. 600 वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी पोप ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. पोप बेनेडिक्ट 16वें द्वारा 28 फरवरी 2013 को इस्तीफा दिया जाना है. यह पद उन्हें 19 अप्रैल 2005 को कार्डिनलों द्वारा सौंपा गया था. इसके साथ ही उन्होंने कार्डिनलों से नए पोप का चुनाव करने का आग्रह किया.   *भारत स्थित स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स-एसएक्स में कारोबार 11 फरवरी 2013 से शुरू हो गया. पहले दिन यहां 12.53 करोड़ रुपए का कुल कारोबार हुआ. इसके पुराने प्रतिस्पर्धियों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई की तुलना में यह बेहद कम है. एनएसई में इस दिन कारोबार 5506.41 करोड़ रुपए का रहा. पहले दिन के कारोबार में सरकारी पनबिजली कंपनी एनएचपीसी का शेयर सबसे ज्यादा 7.14 प्रतिशत उछलकर 30 रुपए पर पहुंच गया.   *पाकिस्तान ने सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल हत्फ-9 का सफल परीक्षण किया.यह मिसाइल 60किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम है. मिसाइल हत्फ-9 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. मिसाइल हत्फ-9 का दूसरा नाम नस्र (NASR) भी है. यह मिसाइल सभी ज्ञात सामरिक विरोधी मिसाइल रक्षा प्रणाली को परास्त करने में सक्षम है.   *भारत के टेनिस खिलाड़ियों के मसलों को निपटाने के लिए भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ (आईटीपीए) का 11 फरवरी 2013 को गठन किया गया. भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ (आईटीपीए) गैर लाभार्थ संघ है, जिसे कंपनी अधिनियम की धारा 25 के तहत गठित किया गया. इसका गठन इसलिए किया गया क्योंकि देश में टेनिस का मौजूदा प्रशासन खिलाड़ियों के समकालीन मसलों का पूरी तरह से हल नहीं निकाल सका. जयदीप मुखर्जी को भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ (आईटीपीए) का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया.   12.   भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल्याण कुमार चक्रवर्ती को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया. कल्याण कुमार चक्रवर्ती का कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 तक निर्धारित है.भारत और बांग्लादेश के मध्य स्वास्थ्य संबंधी समझौता नई दिल्ली में किया गया. भारत की ओर से केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आज़ाद तथा बांग्लादेश की ओर से डॉ एएफएम रूहलहक़ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.   *सुबोध कुमार अग्रवाल ने भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया. पूर्व में सुबोध कुमार अग्रवाल ने वर्ष2007 से दो समयावधि हेतु केन्द्रीय परिषद के सदस्य के रूप में संस्थान के लिए काम किया. उन्हें निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक और इंश्योरेंश संस्थाओं के आंतरिक और वैधानिक ऑडिट करने की विशेषज्ञता प्राप्त है. केन्द्रीय परिषद में रहते हुए उन्होंने कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया.   *उत्तर कोरिया ने नार्थ हेंम्योंग प्रांत स्थित पंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल में तीसरा परमाणु परीक्षण किया. इससे पहले उत्तर कोरिया ने वर्ष 2006 और वर्ष 2009 में भी परमाणु परीक्षण किया था. इस परीक्षण में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसकी विस्फोटक क्षमता पहले के परीक्षणों से कहीं ज्यादा है. किम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह पहला परमाणु परीक्षण है. विदित हो कि संयुक्तराष्ट्र, अमेरिका, चीन, जापान, ब्रिटेन सहित प्रमुख पश्चिमी देशों ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़े निंदा की तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस गंभीर मुद्दे पर विचार करने के लिए 12 फरवरी 2013 को ही आपात बैठक बुलाई.   13.   दूसरा विश्व रेडियो दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया गया. प्रथम विश्व रेडियो दिवस वर्ष 2012 को मनाया गया था. यूनेस्को ने वर्ष2011 में ही विश्व-स्तर पर रेडियो दिवस मनाने का निर्णय लिया. 13 फरवरी का दिन विश्व रेडियो दिवस के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि 13 फरवरी 1946 से ही संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) द्वारा रेडियो प्रसारण की शुरुआत की गई थी.   *मोहन परासरन को भारत का सॉलिसिटर जनरल 13 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. मोहन परासरन ने रोहिंटन एफ नरीमन का स्थान लिया. रोहिंटन एफ नरीमन ने 4 फरवरी 2013 को इस पद से इस्तीफा दिया था. मोहन पराशरन का कार्यकाल फरवरी2016 तक निर्धारित है. केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मोहन पराशरन के नाम को मंजूरी दी. जुलाई 2004 में मोहन पराशरन को संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (संप्रग) सरकार में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था.   *भारत के वित्त मंत्रालय ने एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 750 करोड़ रुपए के चार निवेश प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की. भारत के वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने बैठक में फॉसिल इंक, फ्रांस की फैशन ब्रांड प्रॉमॉद, क्रॉकरी बनाने वाली ली क्रुसेट और खेलकूद क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डेकाथलॉन के प्रस्तावों को मंजूरी दी. ली क्रुउसेट, फॉसिल इंक और डेकाथलॉन का प्रस्ताव 100प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वाला है, जबकि प्रॉमॉद ने खुदरा क्षेत्र में संयुक्त उद्यम के जरिए उतरने की अनुमति मांगी है.   *केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व नि‍देशक अमर प्रताप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी अग्रवाल ने अमर प्रताप सिंह को शपथ दिलाई. भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1974 बैच के अधिकारी अमर प्रताप सिंह इससे पूर्व मेघालय के महानिरीक्षक (सीआईडी तथा विशेष शाखा), मुख्य सर्तकता अधिकारी (इंडियन एयरलाइंस), झारखंड के मुख्यमंत्री के लिए विशेष अधिकारी, अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (मुख्यालय) तथा विशेष निदेशक (सीबीआई) जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे.   *वर्ष 2013 का व्यंग्यश्री सम्मान व्यंग्यकार हरि जोशी को प्रदान किया गया. यह 17वां पुरस्कार है. हरि जोशी को यह सम्मान हिन्दी भवन में आयोजित एक समारोह में दिया गया. सम्मान के तहत हरि जोशी को प्रशस्ति पत्र, शाल, वांग्यदेवी की प्रतिमा, रजत श्रीफल और 51 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई. हरि जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के हरदा जिले में17 नवंबर 1943 को हुआ था.वर्ष 2012 व्यंग्यश्री सम्मान व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल को दिया गया.   *अमेरिका की दो विमानन कंपनियों अमेरिकन एयरलाइंस और यूएस एयरवेज ने आपसी विलय का निर्णय 13 फरवरी 2013 को किया. दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से इस सौदे को मंजूरी प्रदान की. इसके साथ ही अमेरिका में बड़ी विमानन कंपनियों की संख्या घटकर चार रह जानी है. अमेरिकन एयरलाइंस के अलावा बाकी तीन कंपनियां हैं यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और साउथवेस्ट एयरलाइंस.   *अशोक कुमार मुखर्जी को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया. अशोक कुमार मुखर्जी ने हरदीप सिंह पुरी का स्थान लिया. हरदीप सिंह पुरी दो वर्ष के कार्यकाल के बाद फरवरी 2013 में इस पद से सेवानिवृत हुए. इस नियुक्ति से पूर्व अशोक कुमार मुखर्जी विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर रहे. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस पद हेतु अशोक कुमार मुखर्जी का चयन किया.   14.   कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वाई भास्कर राव ने कर्नाटक के लोकायुक्त के पद की शपथ ली. कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने बंगलौर स्थित राजभवन में आयोजित आधिकारिक समारोह में वाई भास्कर राव को पद की शपथ दिलाई. वाई भास्कर राव ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) शिवराज वी पाटिल का स्थान लिया. शिवराज वी पाटिल ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के आरोपों के बाद सितंबर 2011 में लोकायुक्त के पद से इस्तीफा दिया था. तब से लोकायुक्त का पद रिक्त था.   *ऊंची कूद के खिलाड़ी एवं पद्मश्री गिरीशा होशांगारा नगराजेगौड़ा को वैश्विक न्यूट्रीशन कंपनी हर्बलाइफ ने अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया. करार के तहत गिरीशा एच नगराजेगौड़ा कुछ हर्बलाइफ उत्पादों का विज्ञापन करना है. जिनमें फॉमरूला वन न्यूट्रीशनल शेक और अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक मिक्स शामिल हैं.   *मलयालम फिल्मों के निर्देशक जे शशिकुमार का केरल के सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जेसी डैनियल पुरस्कार हेतु चयन किया गया. जे शशिकुमार का चयन संगीत निर्देशक एमके अर्जुनन की अध्यक्षता वाली जूरी ने किया.   *रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भारत सरकार के रेल मंत्रालय और फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेलवे के मध्य समझौता किया गया. भारतीय पक्ष की ओर से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल और फ्रांसिसी पक्ष की ओर से फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेलवे के अध्यक्ष और मुख्य प्रबंध अधिकारी जी पेपी ने सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर के समय फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांडे  भी उपस्थित रहे.   15.   पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण जमीन आधारित बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के सत्यापन की प्रक्रिया का एक हिस्सा था.  हत्फ-2 मिसाइल को अब्दाली मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है. हत्फ-2 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल अत्यंत सटीकता के साथ परमाणु या पारंपरिक आयुध ले जा सकती है.  हत्फ-2 मिसाइल की मारक क्षमता 180 किलोमीटर है.   *सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी महिंद्रा सत्यम ने ब्राजील की सैप परामर्श सेवा प्रदाता कंपनी कॉम्पलेक्स आईटी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.   16.   भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की दूसरी बैठक ढाका में 16 फरवरी 2013 को आयोजित की गई. भारत और बांग्लादेश ने दोनों देशों के बीच जमीनी सीमा से सबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए समझौते को लागू करने की प्रक्रिया के तहत,सीमा क्षेत्रों के मानचित्रों का आदान- प्रदान किया. इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य 4000 किलोमीटर से अधिक लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा का पक्का रेखांकन करना है. भारतीय मंत्रिमंडल ने लंबित भूमि सीमा समझौते के संदर्भ में संविधान संशोधन विधेयक के मसौदे को 13 फरवरी 2013 को मंजूरी दे दी. भूमि सीमा समझौते (एलबीए) पर वर्ष 1974 में और इससे सम्बंधित प्रोटोकाल पर सितंबर 2011 में हस्ताक्षर किए गए थे.   *रामकुमार रामनाथन ने तमिलनाडु के सौरव सुकुल को 6-2, 6-1 से पराजित कर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का पुरुष वर्ग का एकल खिताब जीत लिया. महिला एकल वर्ग में गुजरात की अंकिता रैना ने गोवा की नताश पाल्हा को 6-1, 6-2 से हराकर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का खिताब जीत लिया. महिला युगल वर्ग में पश्चिम बंगाल की त्रेता भट्टाचार्य और गोवा की नताश पाल्हा की जोड़ी ने रश्मि चक्रवर्ती और अंकिता रैना की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 6-1, 10-8 से पराजित कर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का खिताब जीता.   17.   उत्तर प्रदेश के अरविंद कुमार यादव ने दिल्ली में आयोजित मवाना शुगर्स इंडियन ओपन मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब 17 फरवरी2013 को जीता. इसके साथ ही मवाना शुगर्स इंडियन ओपन मैराथन के महिला वर्ग का खिताब महाराष्ट्र की नीलम मारुति कदम ने जीता.अरविंद कुमार यादव और नीलम मारुति कदम को मैराथन वर्ग में खिताब जीतने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए और उनके वजन के बराबर मवाना शुगर क्यूब्स दी गई. अरविंद कुमार यादव ने मैराथन को पूरा करने के लिए 2 घंटे 21 मिनट और 44 सेकेंड का समय लिया, जबकि नीलम मारुति कदम ने 3 घंटे 1 मिनट और 2 सेकेंड में रेस पूरी की.   *ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 114 रनों से पराजित कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला विश्व कप 2013 का खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले वर्ष 2005 में महिला विश्व कप का खिताब जीता था. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 259 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज  की टीम 43.1 ओवर में 145 रन पर आल-आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की जेस कैमरन को फाइनल मैच में 75 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब दिया गया.   *बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता. यह विक्टोरिया अजारेंका का 16वां खिताब है. इससे पहले वर्ष 2012 में भी विक्टोरिया अजारेंका ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. दोहा में खेले गए फाइनल मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 7-6, 2-6, 6-3 से पराजित किया.   *भारत के शतरंज खिलाड़ी और विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने ग्रेंके शतरंज क्लासिक ट्राफी 2013 का खिताब जीता. वर्ष 2013का यह उनका पहला खिताब है. विश्वनाथन आनंद ने अंतिम दौर में जर्मनी के अरकादीज नाईदित्स को पराजित किया.   *विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने ब्राजील ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब जीता. राफेल नडाल ने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के डेविड नालबैडियन को 6-2, 6-3 से पराजित किया.  *कनाडा के टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने सेन जोस (अमेरिका) में आयोजित एसएपी ओपन 2013 का खिताब जीता. मिलोस राओनिक ने प्रतियोगिता के फाइनल में जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी टॉमी हास को 6-4, 6-3 से पराजित किया.   18.   सामाजिक कार्यकर्ता इला रमेश भट्ट को शांति, निरस्स्रीकरण और विकास हेतु वर्ष 2011 का इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रदान किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इला रमेश भट्ट को यह पुरस्कार दिया. इला रमेश भट्ट को यह पुरस्कार महिलाओं के सशक्तिकरण, जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और समतापूर्ण विकास तथा शांति के क्षेत्र में योगदान के लिए आजीवन उपलब्धि के लिए दिया गया.   *हिन्दी के आलोचक व कवि डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य अकादमी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वह साहित्य अकादमी के अध्यक्ष बनने वाले हिन्दी के पहले साहित्यकार हैं. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी के 12वें अध्यक्ष हैं. इनका कार्यकाल5 वर्ष निर्धारित है. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने सुनील गंगोपाध्याय का स्थान लिया. सुनील गंगोपाध्याय का वर्ष 2012 में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य अकादमी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.   *अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने निर्देश दिया कि उत्तरी कश्मीर में स्थित किशनगंगा पनबिजली परियोजना  के लिए किशनगंगा का जलमार्ग बदलने का भारत को अधिकार है. इसमें भारत ने सिन्धु जल समझौते के सभी प्रावधानों का पालन किया है. अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने पाकिस्तान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तान ने भारत पर किशनगंगा नदी के बहाव को मोड़ने और दोनों देशों के बीच हुई सिंधु जल संधि 1960 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस परियोजना पर स्थगन की मांग की थी. अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने यह निर्देश 18 फरवरी 2013 को दिया. यह निर्णय स्टेफन एम स्कीवेल के अध्यक्षता में दिया गया.   19.   गैस भंडार कृष्णा गोदावरी बेसिन (केजी बेसिन) की संचालक रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने केजी बेसिन से ज्यादा गैस निकालने के लिए 5 अरब डॉलर (22 हजार करोड़ रुपए) का निवेश करने का निर्णय किया. यह निवेश 2013 से वर्ष 2018 के मध्य किया जाना है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने अपनी साझेदार ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ मिलकर इस ब्लॉक के विकास का विस्तृत लेखाजोखा भारत सरकार को पेश किया.   *अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा किशन मालवीय का मध्य प्रदेश में को निधन हो गया. वह68 वर्ष के थे.   20.   विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का कप्तान नियुक्त किया गया. विराट कोहली ने डेनियल वेटोरी का स्थान लिया.   21.   टीएस विजयन को बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. टीएस विजयन ने जे हरिनारायण का स्थान लिया. जे हरिनारायण 20 फरवरी 2013 को इस पद से सेवानिवृत्त हुए.   20 चीतल हेलीकाप्टरों की प्राप्ति के लिए भारतीय सेना और हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड के मध्य 300 करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.   22.   डॉ नरेन्द्र कोहली के उपन्यास ना भूतो ना भविष्यति को वर्ष 2012 के व्यास सम्मान के लिए चुना गया. क्रम में यह 22वां व्यास सम्मान है. इनका चयन किया गया. वर्ष 2011 का व्यास सम्मान (21वां) प्रो. रामदरश मिश्र के काव्य संग्रह आम के पत्ते को दिया गया.   *भारतीय तटरक्षक बल ने आर्नेसन सरफेस डिवाइस पर आधारित इंटरसेप्टर नौका सी-154 का जलावतरण फरवरी किया. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव जयंत कुमार बांठिया द्वारा इस नौका को तटरक्षक बेडे़ में शामिल किया गया.   23.   भारत की सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथनी माटेक सेन्डस की जोड़ी ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप-2013 का महिला युगल खिताब जीत लिया. इन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की नादिया पैत्रोवा और स्लोवेनिया की कैटरीना श्रीबोथनीक को 6-4, 2-6, 10-7से पराजित किया. फाइनल मैच दुबई में खेला गया. इस जोड़ी का सत्र 2013 का यह दूसरा खिताब है. सानिया मिर्जा का यह 16वां युगल खिताब है. सानिया मिर्जा भारत की और बेथनी माटेक सेन्डस अमरीका की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं.   *जेके समूह के अध्यक्ष हरि शंकर सिंहानिया (एचएस सिंहानिया) का 23 फरवरी 2013 को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. इनका अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया. उद्योग क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए वर्ष 2003 में उन्हें पद्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.   *न्यूजीलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिना इराकोविक ने अमेरिकी इंडोर नेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीता. प्रतियोगित के फाइनल में मारिना इराकोवि ने जर्मनी की सबीन लिसिकी को 6-1 से पराजित किया.

मार्च 2013 करेंट अफेयर्स........


      श्रीलंका के गोल्फ खिलाड़ी विजिता बंडारा ने दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित 8वें एनसीआर कप गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता. विजिता बंडारा ने अंतिम राउंड में 4 ओवर 76 के स्कोर से कुल 293 का स्कोर खेला. विजिता बंडारा यह खिताब जीतने वाले श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले वर्ष 2012 में एन थान्गाराजा ने यह खिताब जीता था.

*    भारत और ब्रिटेन के मध्य विज्ञान, तकनीकी और पर्यावरण अनुसंधान के क्षेत्र में एक समझौता किया गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पृथ्वी प्रणाली विज्ञान संगठन और अमरीका की प्राकृतिक पर्यावरण अनुसंधान परिषद के बीच इस सहमति ज्ञापन पर भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एस जयपाल रेड्डी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
*   गुजरात के बनासकाठा  संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सांसद मुकेश भैरवदानजी गड़वी का अहमदाबाद में निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को मुकेश भैरवदानजी गड़वी के निधन की जानकारी दी. मुकेश भैरवदानजी गड़वी एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता थे.
*    उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री के नटवर सिंह द्वारा लिखित पुस्तक वाकिंग विद लॉयन्स: टेल्स फ्रॉम ए डिप्लोमेटिक पास्ट का विमोचन किया.
*     इंटरनेट कंपनी इन्फोएज लिमिटेड ने सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी मेकसेंस टेक्नोलॉजीज का 8 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया. इन्फोएज के पास जॉब पोर्टल नौकरी.कॉम का स्वामित्व है. यह जानकारी प्राप्त हुई. इन्फोएज लिमिटेड के पास पॉलिसीबाजार.कॉम, 99लबेल्स.कॉम और  ज़ोमातो.कॉम का भी स्वामित्व है.
*     वीके गुप्ता ने केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक का पद ग्रहण किया. इस नियुक्ति से पूर्व वीके गुप्ता केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में ही विशेष महानिदेशक के पद पर नियुक्त थे.
*    दिल्ली के गोल्फ खिलाड़ी शमीम खान ने मेवात स्थित क्लासिक गोल्फ रिजार्ट में आयोजित पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप का खिताब  जीता. निर्घारित 72 होल में शमीम खान का कुल स्कोर 12 अंडर 276 था.
*   .विश्व कप विजेता भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को शीतल पेय निर्माता कंपनी पेप्सी ने अपना ब्रांड दूत  नियुक्त किया. उन्मुक्त चंद और पेप्सी के मध्य इससे संबंधित एक करार किया गया.
2.      भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और फ्रांस के माइकल लौड्रा की जोड़ी ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का युगल   खिताब जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में गैर वरीय महेश भूपति और माइकल लौड्रा की जोड़ी ने रोबर्ट लिंडस्टेड और नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी को 7-6, 7-6 से पराजित किया.
*     विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप 2013 का खिताब 2 मार्च 2013को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 7-5, 6-3 से पराजित किया.
*      इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व समाचार संपादक एसके वर्मा का 3 मार्च 2013 को नई दिल्ली में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. एसके वर्मा ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पटना टाइम्स के साथ अपना कॅरियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने इंडियन नेशन के साथ काम किया. द्वितीय विश्व युद्ध के अंत तक वह पंजाब मेल के लिए काम करने लगे और उन्होंने डेली हेराल्ड के साथ भी काम किया.
*     भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का टाटा स्टील स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में चयन किया गया. यह लगातार तीसरा अवसर है जब दीपिका कुमारी का इस सम्मान हेतु चयन किया गया. टाटा स्टील ने अपने संस्थापक जमशेदजी नुसेरवांजी की 174वीं जन्मदिवस वर्षगांठ के मौके पर यह घोषणा की.

3.      सेना ने 67वीं संतोष ट्राफी (राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप) का खिताब जीता. सेना का यह तीसरा संतोष ट्राफी खिताब है. कोच्चि स्थित जवाहर लाला नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सेना ने केरल को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया. सेना ने वर्ष 2012 में भी यह खिताब जीता था.
4.      भारत और पुर्तगाल के मध्य एक सामाजिक सुरक्षा संधि की गई. प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि‍ और पुर्तगाल   के विदेश राज्य मंत्री पाउलो स्कादुरा कब्राल पोर्तास ने नई दिल्ली में सामाजिक सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए.75 हजार भारतीय पुर्तगाल में रह रहे हैं, जिसमें से अधिकतर पेशेवर और स्वयं रोजगार के रूप में कार्यरत हैं. द्विपक्षीय सामाजिक सुरक्षा संधि भविष्य की आवश्यकताओं की दृष्टि से उभरते हुए रोजगार अवसरों का लाभ लेने के लिए और दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को आगे मजबूत करने के लिए महत्त्वपूर्ण है.
*     ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना बॉलिंग मेंटर नियुक्त किया. ब्रेट ली ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम का स्थान लिया. वसीम अकरम ने निजी कारणों से कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग मेंटर के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था. ब्रेट ली द्वारा आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बतौर गेंदबाज भी खेला जाना है.
5.      वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का कैंसर के कारण कराकास के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे. यह जानकारी दक्षिण अमरीकी देश वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस ने दी. देश के विभिन्न स्थलों पर राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाया गया.
*      नगा पीपुल्स फ्रंट के नेता नेफियु रियो ने नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रियो लगातार तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. नगालैंड के राज्यपाल निखिल कुमार ने कोहिमा में राजभवन के दरबार में आयोजित समारोह में नेफियु रियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नेफियु रियो के साथ 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.
*     भारत के पैरा साइक्लिस्ट प्रशांत करमाकर ने बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में आयोजित एशियाई पैरा साइक्लिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक 5 मार्च 2013 को जीते. प्रशांत करमाकर ने व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में एमसी5 (10 किमी) स्पर्धा और 40किमी व्यक्तिगत रोड रेस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही भारत ने 3 रजत और 2 कांस्य पदक भी जीते. भारत ने पहली बार पैरा साइकिलिंग में हिस्सा लिया है.
*      एमआरपी राव ने राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी)के मुख्य सतर्कता अधिकारी का पद 5 मार्च 2013 को ग्रहण किया.
6.      माणिक सरकार ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. माणिक सरकार चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं. अगरतला स्थित राजभवन में त्रिपुरा के राज्यपाल डी वाई पाटिल ने मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य में वाममोर्चा की यह पांचवी सरकार है. त्रिपुरा में वाम मोर्चा वर्ष 1978 से ही सत्ता में है. यह मोर्चा सिर्फ एक बार वर्ष 1988-93 के दौरान सत्ता में नहीं रहा.
*     वित्त मंत्रालय के विदेशी निवेश संव‌र्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने मलेशिया स्थित एशिया की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन एयर एशिया के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इसके तहत एयर एशिया द्वारा टाटा समूह और टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ नई एयरलाइन शुरू करने के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया जाना है. इस संयुक्त उद्यम में एयर एशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी, टाटा समूह की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी और टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी निर्धारित है. एफआईपीबी की मंजूरी के साथ ही कंपनी द्वारा विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से परिचालन के लिए लाइसेंस सहित अन्य मंजूरियां लेने की प्रक्रिया शुरू की जानी है.
*      केंद्र सरकार ने नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में अपतटीय पवन ऊर्जा संचालन समिति का गठन किया. अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं का विकास पवन संसाधन की स्थिति, समुद्र-विज्ञान अध्य्यन, पर्यावरणीय प्रभाव का मूल्यांकन, अवसंरचना, विभिन्न मंत्रालयों/संबद्ध पक्षों आदि से जरुरी क्लियरेंस पर निर्भर करता है.
*     भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी स्मृति मेहरा ने मुंबई में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013 के चौथे चरण का खिताब जीता. यह खिताब स्मृति मेहरा का वर्ष 2013 सत्र का दूसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने हीरो महिला गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे चरण का खिताब फरवरी 2013 में जीता था.
7.      भारतीय महिला खिलाड़ी देबोराह ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी वेलोड्रोम में आयोजित एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. देबोराह अंडमान और निकोबार की रहने वाली हैं.
*     ब्रिटेन के गिटारवादक और यस बैंड के संस्थापक सदस्य पीटर बैंक्स का लंदन में निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. यस बैंड की स्थापना वर्ष 1968 में की गई थी. वह दुनियां में प्रगतिशील रॉक गिटार के पुरोधा माने जाते थे. 
8.      सम्पूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2013 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का नारा दिया है- यह वायदा रहा- अब महिलाओं के प्रति हिंसा मिटाने के लिए काम करेंगें.
*     विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के जरिए महिलाओं के विकास के लिये संस्‍थागत श्रेणी का वर्ष 2012 का राष्ट्रीय पुरस्कार हैदराबाद के डंगोरिया चेरिटेबल ट्रस्‍ट और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के जरिए महिलाओं के विकास के लिये संस्‍थागत श्रेणी का वर्ष 2011 का राष्ट्रीय पुरस्कार चेन्‍नई के एमएम स्‍वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन को दिया गया. यह पुरस्कार केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया. पुरस्कार स्वरूप व्यक्तिगत रूप में 1 लाख रूपए और संस्थागत रूप में 10 लाख रूपए और प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है.
*      11वें गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म मीडिया पुरस्कार (2013) समारोह में प्रथम पुरस्कार फिल्म-फाइंड वॉट यू सीक को 8 मार्च2013 को दिया गया. इस फिल्म का निर्माण भारतीय पर्यटन मंत्रालय ने किया.
9.      पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल वीरेन जे शाह का जॉर्डन में दिल का दौरा पड़ने के बाद 9 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. पूर्व सांसद वीरेन जे शाह अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां बिताने जॉर्डन गये थे.
*     स्वतंत्र केन्या के प्रथम राष्ट्रपति जोमो केन्याटा के बेटे और देश के उप-प्रधानमंत्री उहुरू केन्याटा ने केन्या के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता. वह केन्या के चौथे राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. उहुरू केन्याटा को 50.07 प्रतिशत मत मिले. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, केन्या के प्रधानमंत्री रायला ओडिंगा को 42.28 प्रतिशत मत मिले.
10.     भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी ने मानेसर में आयोजित बीटी प्रो एम ऑफ चैम्पियंस गोल्फ टूर्नामेंट 2013का खिताब जीता. प्रतियोगिता में थाईलैंड की पेन्नापा पुलसावंत दूसरे और भारत की स्मृति मेहरा तीसरे स्थान पर रहीं.
*     स्वीडन की राजकुमारी लिलियन डेविस का 97 वर्ष की आयु में स्टॉकहोम में निधन हो गया. उन्हें वर्ष 1976 में स्वीडन की राजकुमारी बनाया गया था.
*     भारत की देबोराह और मनोरमा देवी ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी वेलोड्रोम में आयोजित हीरो एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की टीम स्प्रिंट स्पर्धा का कांस्य पदक 10 मार्च 2013 को जीता.
*    भारत के गुरमीत सिंह ने जापान के नोमी शहर में आयोजित एशियाई 20 किमी पैदल चाल चैम्पियनशिप का कांस्य पदक जीता. गुरमीत सिंह ने 20 किमी पैदल चाल पूरी करने के लिए 1 घंटे 21 मिनट 38 सेकेंड का समय लिया.
*     अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने चौथे और अंतिम राउंड में 1 अंडर 71 का कार्ड खेलकर डब्ल्यूजीसी कैडिलैक चैंपियनशिप 2013  का खिताब जीता. टाइगर वुड्स ने चार राउंड में 66, 65, 67 और 71 के कार्ड खेले. विश्व के पूर्व नंबर एक और 14 मेजर खिताबों के विजेता टाइगर वुड्स को 15 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिली.
11.     भारत की देबोराह ने हीरो एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की जूनियर महिला स्प्रिंट स्पर्धा का रजत पदक 11 मार्च2013 को जीता. इसके अलावा भारत की मनोरमा देवी ने हीरो एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की जूनियर महिला किरिन स्पर्धा का रजत पदक जीता. जूनियर महिला स्प्रिंट स्पर्धा का स्वर्ण पदक कोरिया की योनही जंग ने जीता, जबकि जूनियर महिला किरिन स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीनी ताइपे की यु शियोऊ चेंग ने जीता.
*     राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (आरआईआईसीओ) और दक्षिण कोरियाई व्यापार संवर्धन एजेंसी (केओटीआरए) के मध्य नीमराना के घिलोत में कोरियाई औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने संबंधि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
12.     भारतीय पुरूष कम्पाउंड टीम ने बैंकाक में आयोजित एशियाई तीरंदाजी ग्रां प्री प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा और जिग्नास चितिबोम्मा की कम्पाउंड टीम ने वियतनाम की टीम को 4 सेट में 226-218 से पराजित किया.
*     भारतीय चित्रकार गणेश पाइन का कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे.
*     किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. निर्वाचन के साथ ही जगत सिंह नेगी ने उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया.
13.     अर्जेन्टीना के जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो को रोमन कैथोलिक चर्च का 266वां पोप वैटिकन सिटी में निर्वाचित किया गया. जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो ने अपना नाम पोप फ्रांसिस प्रथम रखा. पोप चुने जाने से पहले वह अर्जेन्टीना के कार्डिनल थे. पोप के चुनाव में 115 कार्डिनल ने भाग लिया. भारत से भी 5 कार्डिनल इस प्रक्रिया में शामिल थे. पोप के रूप में चयन किए जाने के बाद सबसे पहले उन्होंने ऐतिहासिक सेंट पीटर्स बैसिलिका की बालकनी में आकर वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.
*     पश्चिम क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को 5 विकेट से पराजित कर देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता. पश्चिम क्षेत्र ने लगातार दूसरी बार और कुल 11वीं बार इस खिताब को जीता है.
*    ब्रिंग अप द बॉडीज उपन्यास के लिए बुकर और कोस्टा पुरस्कार से सम्मानित लेखिका हिलेरी मैंटल को वूमेंस पुरस्कार के लिए नामित किया गया. यह जानकारी प्राप्त हुई.पुरस्कार के लिए 60 वर्षीय मैंटल के अलावा जेड स्मिथ, बारबरा किंगस्लोवर और गिलियान फ्लाइन भी नामित हैं. 
14.     पर्यावरणविद और अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास व संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. वीरभद्र मिश्र का वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल में निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. वह गंगा की निर्मलता के लिए संकट मोचन फाउंडेशन की स्थापना की. उनके कार्यो को देखते हुए टाइम मैगजीन ने वर्ष 1999 में हीरो ऑफ प्लेनेट की उपाधि प्रदान की. वह संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष थे. हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग के प्रोफेसर वीरभद्र मिश्र बीएचयू आइटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष पद से भी सेवानिवृत्त हुए. लोग प्रो. वीरभद्र मिश्र को गंगापुत्र के नाम से पुकारते थे.  उनका अंतिम संस्कार 14 मार्च 2013 को हरिश्चंद्र घाट पर किया गया.
*     शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष का पद ग्रहण किया. शी जिनपिंग ने हू जिन्ताओ का स्थान लिया. इस तरह दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो गई.  
*    राजस्थान के बाड़मेर पेट्रो बेसिन के पास 37230 करोड़ रुपए की लागत से 90 लाख टन की क्षमता वाली प्रस्तावित रिफाइनरी हेतु राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के मध्य समझौता किया गया.
*     नेपाल के प्रधान न्यायाधीश खिल राज रेगमी को नेपाल की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. खिल राज रेगमी ने पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई का स्थान लिया. राष्ट्रपति रामबरन यादव ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में खिल राज रेगमी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अंतरिम सरकार द्वारा 21 जून 2013तक चुनाव कराए जाने हैं.
*    मलेशियाई लेखक तान वांग इंग को वर्ष 2012 के मेन एशियन लिटरेरी प्राइज से सम्मानित किया. यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह मलेशिया के पहले लेखक हैं. उन्हें यह पुरस्कार उनकी किताब द गार्डन ऑफ ईवनिंग मिस्ट्स के लिए दिया गया. यह पुस्तक जापान द्वारा मलाया पर कब्जा कर लेने के बारे में लिखी गई है. इस पुस्तक को वर्ष 2012 के बुकर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.
*     भारत ने वर्ष 2013 की एशियन ग्रांड प्री तीरंदाजी चैंपियनशिप में 8 पदक जीते. इनमें दो स्वर्ण पदक और दो रजत पदक और 4 कांस्य पदक शामिल हैं. यह प्रतियोगिता बैंकॉक में सम्पन्न हुई. यह प्रथम एशियन ग्रांड प्री तीरंदाजी चैंपियनशिप थी.
15.     कोलकाता की महिला गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी ने चण्डीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013के पांचवें चरण का खिताब को जीता. वर्ष 2013 सत्र का यह उनका दूसरा हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर खिताब है.
*     दवा अनुसंधान क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के संस्थापक और अध्यक्ष डॉक्टर कलाम अंजी रेड्डी (Dr K Anji Reddy) का 15 मार्च 2013 को हैदराबाद में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.
*     भारतीय पत्रकार बॉबी घोष को समाचार पत्रिका टाइम्स इंटरनेशनल का अंतरराष्ट्रीय संपादक  को नामित किया गया. इन्होंने जिम फ्रेडरिक का स्थान लिया. टाइम्स इंटरनेशनल के सम्पादक नियुक्त होने के पूर्व बॉबी घोष टाइम्स के उपसंपादक, अंतरराष्ट्रीय (डिप्टी इंटरनेशनल एडिटर) थे. इस पत्रिका के इतिहास में पहली बार गैर अमरीकी बॉबी घोष को संपादक बनाया गया. 
*     केंद्र सरकार ने प्रस्तावित चेन्नई-बेंगलुरू औद्योगिक गलियारा (चेन्नई-बेंगलुरू औद्योगिक कॉरीडोर) को चित्रदुर्ग जिले तक बढ़ाने के कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. यह जानकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने बेंगलुरू में 16 मार्च 2013 को दी. चेन्नई-बेंगलुरू औद्योगिक गलियारा, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा के साथ ही बनाया जा रहा है. इस पर 100 अरब डॉलर का खर्चा अनुमानित है. 
16.     इंफोटेक एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष (मानव संसाधन और कॉरपोरेट) बी अशोक रेड्डी को वर्ष 2013-14 हेतु भारतीय उद्योग परिसंघ (आंध्र प्रदेश) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसके साथ ही श्रीनिवास हैचरीज समूह के प्रबंध निदेशक सी सुरेश रायुडू को भारतीय उद्योग परिसंघ (आंध्र प्रदेश) का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. दोनों का निर्वाचन हैदराबाद में किया गया.
17.     भारत के गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में आयोजित अवंता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने 20 अंडर 268 का स्कोर बनाया. दूसरे स्थान पर रहे गगनजीत भुल्लर को 2लाख यूरो (1 करोड़ 34 लाख रुपए) की राशि प्राप्त हुई.
*     फॉर्मूला वन टीम लोटस के चालक किमी रेकीनन ने वर्ष 2013 सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का खिताब जीता. फिनलैंड के किमी रेकीनन ने ग्रिड में सातवें नंबर से शुरुआत की और केवल 2 पिट स्टॉप लेने की रणनीति अपनाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया.इस प्रतियोगिता में फरारी के फर्नांडो अलोंसो दूसरे और रेड बुल के विश्व चैंपियन (वर्ष 2012) सेबेस्टियन वेटेल तीसरे स्थान पर रहे.
*     उज्बेकिस्तान के मुरादियन खलमुरातोव ने एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2013 की 156.2 किलोमीटर इलीट रेस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने इससे पहले 42.6 किलोमीटर के ट्रायल मुकाबले में भी स्वर्ण पदक जीता था.
*     ऑस्ट्रेलिया ने मलयेशिया को 3-2 से पराजित कर सुल्तान अजलन शाह हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सातवीं बार यह खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता का कांस्य पद दक्षिण कोरिया ने जीता. कोरिया ने तीसरे स्थान के लिए न्यूजीलैंड को 2-1 से पराजित किया. भारत इस प्रतियोगिता में पांचवें और पाकिस्तान छठे (आखिरी) स्थान पर रहा.
*     तिग्मांशु धूलिया निर्देशित फिल्म पान सिंह तोमर को 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इरफान खान (पान सिंह तोमर) और विक्रम गोखले (मराठी फिल्मन अनुमति) को संयुक्त रूप से देने का निर्णय लिया गया. अभिनेता इरफान ने फिल्म पान सिंह तोमर में राष्ट्रीय स्तर के एक एथलीट का किरदार निभाया है, जो बाद में चम्बल घाटी का सबसे दुर्दांत डकैत बन गया. 
*     स्पेन के राफेल नडाल ने इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन 2013 का खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया. अक्टूबर 2010 में टोक्यो ओपन जीतने के बाद इंडियन वेल्स राफेल नडाल का पहला हार्ड कोर्ट खिताब है. इस जीत के साथ ही नडाल विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
18.     मलयालम भाषा की कवयित्री और सामाजिक कार्यकर्ता सुगाथा कुमारी के काव्य संग्रहमनलेक्षुतु (Manalezhuthu) को वर्ष2012 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया. क्रम में यह 22वां सरस्वती सम्मान है. 79 वर्षीय सुगाथा कुमारी कवयित्री का चयन 22 भाषाओं में 2002-2011 के दौरान प्रकाशित रचनाकर्म में से पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरसी लाहोटी (सर्वोच्च न्यायालय के 35वें प्रधान न्यायाधीश) की अध्यक्षता वाले 13 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया. 22वें सरस्वती सम्मान के लिए चयनित मनलेक्षुतु 27 कविताओं का संग्रह है जो वर्ष 2006 में प्रकाशित हुआ. सुगाथा कुमारी के 15कविता संग्रह और छह गद्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. काव्य संग्रह मनलेक्षुतु का अंग्रेजी अनुवाद द राइटिंग ऑन द सैंड शीर्षक से प्रकाशित हुआ.
*    गोवा विधानसभा ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक समारोह का आयोजन करने का निर्णय किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अर्लेकर ने यह घोषणा की. पुर्तगाली शासन से मुक्ति के बाद गोवा की पहली विधान सभा 9 जनवरी 1964 को बुलाई गई थी, वर्ष 1961 में गोवा में पुर्तगाली शासन समाप्त हुआ था. इसके बाद गोवा का प्रशासन लेफ्टिनेंट जनरल कान्देथ के नेतृत्व में सेना ने किया. इसके बाद 8 जून 1962 को नागरिक सरकार द्वारा सैन्य शासन का स्थान लिया गया. वर्ष 1987 में गोवा एक संघ शासित क्षेत्र से भारतीय राज्य बन गया. गोवा विधानसभा में सीटों की संख्या 40 है.
*     भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ राजा कृष्णामूर्ति को इलिनॉयस इनोवेशन काउंसिल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. राजा कृष्णामूर्ति की नियुक्ति गर्वनर पैट क्विन ने की. यह जानकारी को प्राप्त हुई.
19.     भारत और अमेरिका के मध्य दीर्घ अवधि का सांस्कृतिक सहयोग समझौता किया गया. नई दिल्ली में इस समझौते पर भारत की ओर से संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉक्टर वेणु वासुदेवन और अमेरिका की ओर से मेट्रोपॉलिटन म्युजियम ऑफ आर्ट के निदेशक टॉमस पी कैंपबेल ने हस्ताक्षर किए.
*     उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण किया. इस पुस्तक का शीर्षक है: फर्स्ट वुमन प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया, रिइनवेंटिंग, लीडरशिप, श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल. इस पुस्तक की लेखिका हैं, इंग्लिश एंड फारेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद की कुलपति प्रोफेसर सुनैना सिंह.
*     भारत और मिस्र ने नई दिल्ली में पांच समझौता ज्ञापनों और दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए. यह समझौते साइबर सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और शिक्षा से संबंधित हैं. भारत की यात्रा पर आए मिस्र के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुरसी और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के मध्य नई दिल्ली में एक घंटे तक चली शिष्टमण्डल स्तर की बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
*    आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक-2013 लोकसभा में पास हो गया. इसका उद्देश्य महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करना है. विपक्ष के संशोधनों को नामंजूर किये जाने के बाद इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इसके बाद आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक-2013 को राज्यसभा में पास होने के लिए रखा जाना है. राज्यसभा में पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. वहां से पास होने के बाद यह विधेयक क़ानून बन जाएगा. यह क़ानून (आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक-2013) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा 3 फरवरी 2013को जारी अध्यादेश का स्थान लेगा. 
20.     यूपीए सरकार में डीएमके पार्टी के पांचों मंत्रियों ने अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंप दिए. यह मंत्री हैं-रसायन और उर्वरक मंत्री एम के अझागिरी, सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता राज्यमंत्री डी नेपोलियन, वित्त राज्यमंत्री एस एस पलनिमणिक्कम, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री एस जगतरक्षकन और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस गांधी सेल्वन.
*    बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान का सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में 20 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. राष्ट्रपति जिलुर रहमान 9 मार्च 2013 से बुखार से पीड़ित थे. बांग्लादेश के कार्यवाहक राष्ट्रपति और जातीय संसद के सभापति अब्दुल हामिद ने रहमान के सम्मान में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. अब्दुल हामिद 14 मार्च 2013 को कार्यवाहक राष्ट्रपति बने. 
*     विश्व गोरैया दिवस को मनाया गया. इसका उद्देश्य गोरैया तथा अन्य आम पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है और विशेषकर शहरों में इनकी संख्या में कमी आने की आशंकाएं दूर करने का प्रयास करना है. दिल्ली सरकार ने गोरैया को राज्य पक्षी घोषित किया है. कुछ वर्षों से यह धारणा है कि गोरैया विलुप्त होने के कगार पर है जिसका प्रमुख कारण मोबाइल फोन टावरों और उससे होने वाला विकिरण है.
*     विश्व भर में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 20 मार्च 2013 को मनाया गया. भूटान की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 20मार्च को अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस घोषित किया है, जो सकल राष्ट्रीय उत्पाद के ऊपर सकल राष्ट्रीय आनंद की अवधारणा को लगातार महत्त्व देता है.
*   माउंट एवरेस्ट पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करने वाले पहले दल के अंतिम जीवित सदस्य जॉर्ज लोव का मध्य इंग्लैंड में 20मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. जॉर्ज लोव और उनके मित्र एडमंड हिलेरी न्यूजीलैंड के दो निवासी थे जिसने वर्ष 1953 में ब्रिटेन के नेतृत्व में विश्व के सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया था. 
21.   कोलकाता की गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी ने पंचकुला में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013 के छठे चरण का खिताब 21 मार्च 2013 को जीता. नेहा त्रिपाठी का सत्र 2013 का यह तीसरा खिताब है, जिससे वह हीरो आर्डर ऑफ मेरिट 2013 में स्मृति मेहरा से आगे पहुंच गई हैं. इससे पहले नेहा त्रिपाठी ने चण्डीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013 के पांचवें चरण का खिताब 15 मार्च 2013 को जीता था. नेहा त्रिपाठी ने वर्ष 2013 के हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर का पहला टूर्नामेंट 31 जनवरी 2013 को जीता था.
*  सर्वोच्च न्यायालय ने मुंबई में वर्ष 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले में फिल्म अभिनेता संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के जुर्म में 5 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है. यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सतशिवम व न्यायमूर्ति बीएस चौहान की पीठ ने 21 मार्च 2013 को दिया. इससे पहले टाडा (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) न्यायालय ने संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से नौ एमएम की पिस्तौल और एके 56 राइफल रखने के जुर्म में नवंबर 2006 में दोषी ठहराते हुए छह वर्ष कठोर कैद की सजा सुनाई थी. 
*   विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च 2013 को मनाया गया. दुनि‍याभर में वनों को महत्‍व देने के लि‍ए प्रतिवर्ष 21 मार्च को वि‍श्‍व वानि‍की दि‍वस मनाया जाता है. इस दि‍न दक्षि‍णी गोलार्ध में रात और दि‍न बराबर होते हैं. यह दि‍न वनों और वानि‍की के महत्त्व और समाज में उनके योगदान के तौर पर मनाया जाता है. रि‍यो में भू-सम्‍मेलन में वन प्रबंध को मान्‍यता दी गई थी तथा जलवायु परि‍वर्तन और पृथ्‍वी के तापमान में वृद्धि‍ से नि‍पटने के लि‍ए वन क्षेत्र को वर्ष 2007 में 25 प्रति‍शत तथा2012 तक 33 प्रति‍शत करने की आवश्‍यकता पर बल दि‍या गया था. इसका उद्देश्य वनों के संरक्षण, वन लगाने और उनकी पुनर्रचना करने के बारे में जानकारी देना एवं वनों के महत्त्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.
*   इटली के एथलीट पिएट्रो मिनिया (Pietro Mennea) का रोम में 21 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 60 वर्ष के थे.पिएट्रो मिनिया ने वर्ष 1980 मास्को ओलंपिक की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने इटली से बाहर आयोजित 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं में 14 बार खिताब जीता.
*   संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनआरएचसी) ने श्रीलंका में मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में अमेरिका का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. प्रस्ताव के संदर्भ में जिनेवा में 21 मार्च 2013 को मतदान हुआ. 25 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में और13 देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मत दिया. 8 देश मतदान से अनुपस्थित रहे. भारत ने प्रस्ताव के पक्ष में जबकि पाकिस्तान ने प्रस्ताव के विरोध में मत दिए. मानवाधिकार परिषद में कुल 47 देश सदस्य हैं. यूएनआरएचसी के एक सदस्य देश गैबन के मताधिकार के मुद्दे को लेकर विवाद रहा जिसके कारण वह मतदान में हिस्सा नहीं ले सका. 
*   अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरतनाट्यम की नृत्यांगना एवं भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक रानी रामास्वामी को राष्ट्रीय कला परिषद में पांच वर्ष �

नियुक्तियां (जनवरी – मार्च 2013)

अन्तर्राष्ट्रीय

मीर हजार खान खोसो- पाकिस्तान में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मीर हजार खान खोसो ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में 25 मार्च 2013 को इस्लामाबाद में शपथ ली. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें शपथ दिलाई. देश के निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत मीर हजार खान खोसो द्वारा पाकिस्तान में 342 सदस्यों वाली नेशनल एसेम्बली और चार प्रांतीय एसेम्बली हेतु 11 मई 2013 से शुरू होने वाले आम चुनावों का संचालित किया जाना है.

बॉबी घोष- भारतीय पत्रकार बॉबी घोष को समाचार पत्रिका टाइम्स इंटरनेशनल का अंतरराष्ट्रीय संपादक 15 मार्च 2013 को नामित किया गया. इन्होंने जिम फ्रेडरिक का स्थान लिया. टाइम्स इंटरनेशनल के सम्पादक नियुक्त होने के पूर्व बॉबी घोष टाइम्स के उपसंपादक, अंतरराष्ट्रीय (डिप्टी इंटरनेशनल एडिटर) थे. इस पत्रिका के इतिहास में पहली बार गैर अमरीकी बॉबी घोष को संपादक बनाया गया.
निकोलस मादुरो- वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति की शपथ 8 मार्च 2013 को ली. इन्होंने ह्यूगो चावेज़ का स्थान लिया. वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ का 5 मार्च 2013 को निधन हो गया था. ह्यूगो चावेज़ समाजवादी पार्टी के नेता थे.
जोसेफ डनफोर्ड- जोसेफ डनफोर्ड ने अफगानिस्तान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के कमांडर का पद 10 फरवरी 2013 को ग्रहण किया. जोसेफ डनफोर्ड ने जॉन एलेन का स्थान लिया. जोसेफ डनफोर्ड इस पद को ग्रहण करने से पूर्व अमेरिकी मरीन कोर के सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्त थे.
सैली जेवेल- अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली जेवेल को देश का गृहमंत्री 6 फरवरी 2013 को मनोनीत किया. सैली जेवेल द्वारा केन सालाजर का स्थान लिया जाना है. सैली जेवेल राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल मे उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली पहली महिला हैं.

ध्रुव एम साहनी- त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी ध्रुव एम साहनी को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने रॉयल विक्टोरियन ऑर्डर का मानद लेफ्टिनेंट नियुक्त किया. रॉयल विक्टोरियन ऑर्डर उन लोगों को दिया जाता है, जो व्यक्तिगत तौर पर राजशाही की सेवा करते हैं.

वई वई- चीन के राजनयिक वई वई को भारत में चीन का राजदूत 16 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया. चीन के राष्ट्रपति हु जिन्ताओ ने राजनयिक वेई वेई की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की. राजनयिक वेई वेई द्वारा भारत में चीन के राजदूत के रूप में राजनयिक झांग यान का स्थान लिया जाना है. इस नियुक्ति से पूर्व राजनयिक वेई वेई सिंगापुर में चीन के राजदूत नियुक्त थे.

हलीमा याकूब- भारतीय मूल की हलीमा याकूब को सिंगापुर संसद का अध्यक्ष 14 जनवरी 2013 को निर्वाचित किया गया. वह सिंगापुर संसद की पहली महिला अध्यक्ष और 9वीं अध्यक्ष हैं. हलीमा याकूब ने माइकल पाल्मर का स्थान लिया, जिन्हें विवाहेत्तर संबंधों के कारण 12 दिसंबर 2012 को पद से इस्तीफा दिया था.

चक हेगेल- अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगेल को देश का रक्षा मंत्री और आतंकवाद रोधी मामलों के अपने सलाहकार जॉन ब्रेनन को खुफिया एजेंसी सीआईए का प्रमुख 7 जनवरी 2013 को नियुक्त किया.

राष्ट्रीय

राजन भारती मित्तल- भारती एंटरप्राइसेस के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक राजन भारती मित्तल को इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कामर्स (आईसीसी) इंडिया का अध्यक्ष मार्च 2013 के अंतिम सप्ताह में नियुक्त किया गया. उनका चयन आईसीसी इंडिया की 82वीं वार्षिक आम बैठक में किया गया. आईसीसी इंडिया पेरिस स्थित इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कामर्स (आईसीसी) की संबद्ध भारतीय इकाई है. राजन भारती मित्तल से पहले हर्षपति सिंघानिया इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कामर्स इंडिया के अध्यक्ष थे.

अजित पवार- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष 26 मार्च 2013 को निर्वाचित किया गया. यह चुनाव मुंबई स्थित पुणे में हुई आम वार्षिक सभा में किया गया.

बाबासाहेब नीलकंठ कल्याणी- भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष बाबासाहेब नीलकंठ कल्याणी का इंडिया-जापान बिजनेस लीडर्स फोरम (आईजेबीएलएफ) के अध्यक्ष के रूप में चयन किया. इस फोरम में बाबा कल्याणी सहित 15 और उद्योगपति शामिल हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती इंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल, गोदरेज समूह के आदि गोदरेज व एचडीएफसी के दीपक पारेख भी इस फोरम के सदस्य हैं.

बी अशोक रेड्डी- इंफोटेक एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष (मानव संसाधन और कॉरपोरेट) बी अशोक रेड्डी को वर्ष 2013-14 हेतु भारतीय उद्योग परिसंघ (आंध्र प्रदेश) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसके साथ ही श्रीनिवास हैचरीज समूह के प्रबंध निदेशक सी सुरेश रायुडू को भारतीय उद्योग परिसंघ (आंध्र प्रदेश) का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. दोनों का निर्वाचन 16 मार्च 2013 को हैदराबाद में किया गया.
त्रिपुरा, बिहार, ओडीशा, नगालैंड और केरल के राज्यपालों की नियुक्ति- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने त्रिपुरा, बिहार, ओडीशा, नगालैंड और केरल के राज्यपालों की नियुक्ति 9 मार्च 2013 को की. राज्यपालों की नियुक्तियां निम्नलिखित हैं: एससी जमीर को ओडीशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया. एससी जमीर ने एमसी भंडारे का स्थान लिया. डॉक्टर डीवाई पाटील को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया. इससे पहले वह त्रिपुरा के राज्यपाल थे. डीवाई पाटील द्वारा देवानंद कुंवर का स्थान लिया जाना है.निखिल कुमार को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. इससे पहले वह नगालैंड के राज्यपाल थे. डॉक्टर अश्विनी कुमार को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया. देवानंद कुंवर को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया. देवानंद कुंवर द्वारा डॉक्टर डीवाई पाटील का स्थान लिया जाना है.
एमआरपी राव- एमआरपी राव ने राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी)के मुख्य सतर्कता अधिकारी का पद 5 मार्च 2013 को ग्रहण किया.
वीके गुप्ता- वीके गुप्ता ने केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक का पद 1 मार्च 2013 को ग्रहण किया. इस नियुक्ति से पूर्व वीके गुप्ता केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में ही विशेष महानिदेशक के पद पर नियुक्त थे.
अनुराग जी थपलि‍याल- वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल ने भारतीय तटरक्षक बल के महानि‍देशक का पद 28 फरवरी 2013 को ग्रहण किया. वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल ने वाइस एडमि‍रल एमपी मुरलीधरन का स्थान लिया.
टीएस विजयन- टीएस विजयन को बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) का अध्यक्ष 21 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. टीएस विजयन ने जे हरिनारायण का स्थान लिया. जे हरिनारायण 20 फरवरी 2013 को इस पद से सेवानिवृत्त हुए.
डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी- हिन्दी के आलोचक व कवि डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य अकादमी का अध्यक्ष 18 फरवरी 2013 को निर्वाचित किया गया. वह साहित्य अकादमी के अध्यक्ष बनने वाले हिन्दी के पहले साहित्यकार हैं. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी के 12वें अध्यक्ष हैं. इनका कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने सुनील गंगोपाध्याय का स्थान लिया.
अशोक कुमार मुखर्जी- अशोक कुमार मुखर्जी को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि 13 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. अशोक कुमार मुखर्जी ने हरदीप सिंह पुरी का स्थान लिया. हरदीप सिंह पुरी दो वर्ष के कार्यकाल के बाद फरवरी 2013 में इस पद से सेवानिवृत हुए. इस नियुक्ति से पूर्व अशोक कुमार मुखर्जी विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर रहे. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस पद हेतु अशोक कुमार मुखर्जी का चयन किया.
वाई भास्कर राव- कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वाई भास्कर राव ने कर्नाटक के लोकायुक्त के पद की शपथ 14 फरवरी 2013 को ली. कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने बंगलौर स्थित राजभवन में आयोजित आधिकारिक समारोह में वाई भास्कर राव को पद की शपथ दिलाई. वाई भास्कर राव ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) शिवराज वी पाटिल का स्थान लिया. शिवराज वी पाटिल ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के आरोपों के बाद सितंबर 2011 में लोकायुक्त के पद से इस्तीफा दिया था. तब से लोकायुक्त का पद रिक्त था.
अमर प्रताप सिंह- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व नि‍देशक अमर प्रताप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ 13 फरवरी 2013 को ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी अग्रवाल ने अमर प्रताप सिंह को शपथ दिलाई.
मोहन परासरन- मोहन परासरन को भारत का सॉलिसिटर जनरल 13 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. मोहन परासरन ने रोहिंटन एफ नरीमन का स्थान लिया. रोहिंटन एफ नरीमन ने 4 फरवरी 2013 को इस पद से इस्तीफा दिया था. मोहन पराशरन का कार्यकाल फरवरी 2016 तक निर्धारित है. केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मोहन पराशरन के नाम को मंजूरी दी.
सुबोध कुमार अग्रवाल- सुबोध कुमार अग्रवाल ने भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के अध्यक्ष का पद 12 फरवरी 2013 को ग्रहण किया. पूर्व में सुबोध कुमार अग्रवाल ने वर्ष 2007 से दो समयावधि हेतु केन्द्रीय परिषद के सदस्य के रूप में संस्थान के लिए काम किया. उन्हें निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक और इंश्योरेंश संस्थाओं के आंतरिक और वैधानिक ऑडिट करने की विशेषज्ञता प्राप्त है. केन्द्रीय परिषद में रहते हुए उन्होंने कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया.
कल्याण कुमार चक्रवर्ती- भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल्याण कुमार चक्रवर्ती को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष 12 फरवरी 2013 को नियुक्त किया. कल्याण कुमार चक्रवर्ती का कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 तक निर्धारित है.
पीआर वासुदेव राव- पीआर वासुदेव राव को कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) का निदेशक 31 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया. पीआर वासुदेव राव ने एससी चेताल का स्थान लिया.
उद्धव ठाकरे- शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिवसेना का अध्यक्ष 23 जनवरी 2013 को निर्वाचित किया गया.
राजनाथ सिंह- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 जनवरी 2013 को निर्वाचित किया गया. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी ने अध्यक्ष पद के लिए राजनाथ सिंह के नाम की पेशकश करते हुए प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया. राजनाथ सिंह ने नितिन गडकरी का स्थान लिया, जो दिसंबर 2009 से जनवरी 2013 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.
सायना नेहवाल, एमसी मैरी कोम- भारत के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय यूथ आइकॉन के रूप में लंदन ओलंपिक 2012 में बैडमिंटन का कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल और मुक्केबाजी का कांस्य जीतने वाली एमसी मैरी कोम का 22 जनवरी 2013 को चयन किया.
अनंत सुब्रम्ण्यन- वर्ष 2013 के लिए अनंत सुब्रम्ण्यन को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) का अध्यक्ष तथा हरीश के वेद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. अनंत सुब्रम्ण्यन की अध्यक्ष और हरीश के वेद की उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति 19 जनवरी 2013 से प्रभावी हो गई.
केसी कौशिक- केसी कौशिक को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया. केसी कौशिक ने डॉ अशोक निगम का स्थान लिया. यह पद अशोक निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से रिक्त था.

राजीव टकरू - वर्ष 1979 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी राजीव टकरू को वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा सचिव नियुक्त किया गया. राजीव टकरू द्वारा डीके मित्तल का स्थान लिया जाना है. डीके मित्तल 31 जनवरी 2013 को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं. राजीव टकरू इस नियुक्ति से पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सेवा सलाहकार के पद पर रहे. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की. वित्तीय सेवा विभाग बैंक, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थानों से जुड़े मसलों की निगरानी करता है.

बृज बिहारी लाल बुटेल- पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) के विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष 9 जनवरी 2013 को चयनित किया गया. पांच बार विधायक रहे बृज बिहारी लाल बुटेल कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले तीसरे विधानसभा अध्यक्ष हैं. बृज बिहारी लाल बुटेल से पहले कांगड़ा जिले के कुलतार चंद राणा और चौधरी सरवण कुमार भी अध्यक्ष रहे.

उर्जित पटेल - केंद्र सरकार द्वारा अर्थशास्त्री उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में उप गवर्नर नियुक्त करने का निर्णय 2 जनवरी 2013 को लिया गया. उर्जित पटेल ने पूर्व उप गवर्नर सुबीर गोकर्ण का स्थान लिया. सुबीर गोकर्ण मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी थे, और सेवा निवृत्त हो गए. सुबीर गोकर्ण का तीन वर्ष का कार्यकाल नवंबर 2012 में पूरा हो गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2012 तक बढा दिया था.

रवि बुरली- एयर मार्शल रवि बुरली ने वायुसेना अकादमी (हैदराबाद) के प्रमुख का पदभार 1 जनवरी 2013 को ग्रहण किया. इससे पहले रवि बुरली पूर्वी वायुसेना कमान में एयर स्टाफ अधिकारी के पद पर 1 मई 2012 से 31 दिसंबर 2012 तक नियुक्त रहे.